Posts

Showing posts from March, 2022

सालासर बालाजी धाम में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक वार्षिक लक्खी मेला भरेगा

Image
चूरू जिले के ख्यातिनाम सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक वार्षिक लक्खी मेला भरेगा। इस बार भी ढोल, डीजे नगाड़ों तथा श्रद्धालुओं के पेट के बल दण्डवत करते आने पर प्रतिबंध रहेगा।  जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मेले की व्यवस्थाओं के सम्बंध में 30 मार्च को सालासर हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने मेला ग्राउंड के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं इस प्रकार से हों कि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो तथा वह एक बेहतर अनुभव लेकर यहां से जाएं। बैठक के दौरान मेले की पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सफाई, पार्किंग, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, एंबुलेंस एवं दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा को दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के...

सीआरपीएफ कोबरा कमांडो राजेश जोगी जाटू ने एक और प्रेरक सेवा कार्य किया

Image
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के निवासी दिल्ली पुलिस में सेवारत देव बसंत व सीआरपीएफ कोबरा कमांडो राजेश जोगी जाटू ने एक और प्रेरक सेवा कार्य किया है। इन दोनों साथियों ने दड़ियाना जोहड़े में गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की स्थाई व्यवस्था की है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरवास के निकट अमर बास के उक्त जोहड़े में पक्षियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी। इसकी जानकारी मिलने पर 27 मार्च को देव बसंत, उनकी पत्नी श्रीमती केतु तथा राजेश जाटू पहुंचे। पहले उनका विचार वहां पर परिंडे लगवाने का था मगर श्रीमती केतु की यह भावना रही कि परिंडों के बजाए ऐसी व्यवस्था कर दी जाए ताकि पक्षी लगातार पानी पीते रहे। उनकी भावना को देखते हुए देव बसंत ने तत्काल वहां पर स्थाई व्यवस्था करवाने का निर्णय कर लिया। दोनों ने अपनी गाड़ी में ही ईंट सीमेंट आदि मंगवाई। जोहड़े के उचित स्थान पर करीब 200 लीटर की क्षमता वाली तस्तरीनुमा जल व्यवस्था का निर्माण करवा दिया, जो ईंटों व सीमेंट से बनाई है। दिल्ली पुलिस में सेवारत देव बसंत तथा सीआरपीएफ के राजेश जोगी जाटू ने 3 दिन तक दिन रात ...

डॉक्टर अर्चना का सवाल यह है कि दोषी कौन

Image
वर्तमान समय में सरकारी चिकित्सा सेवा व्यवस्था पर उंगली उठाने वालों की कमी नहीं है। कोई आपत्ति नहीं, जहां अव्यवस्था हो वहां आवाज उठानी भी चाहिए, पर साथ ही परिस्थितियों तथा संवेदनाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए। आज प्रमुख समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में है, अच्छी जगहों के प्रशिक्षित चिकित्सक वहां रहना नहीं चाहते, इसके भी अनेकों कारण हैं, मगर गौर करे कौन...? डॉ. अर्चना शर्मा स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ थी, जिन्होंने 29 मार्च को सार्वजनिक रूप से पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या कर ली एवं सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ गई हैं।  वह किसी महिला की नार्मल डिलिवरी का केस देख रहीं थी। डिलिवरी के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने के वजह से प्रसूता को बचाया नहीं जा सका। प्रसूता एवं बच्चों का मामला अत्यधिक संवेदनशील होता है व सम्बंधित मामला भी निश्चित रूप से संवेदनशील था। मामले की पुलिस शिकायत की गई, जो स्वाभाविक है तथा एक प्रक्रिया भी, लेकिन पुलिस ने बिना हालातों को समझे हत्या का मामला दर्ज ही नहीं किया, बल्कि चिकित्सक व उनके पति को प्रताडित करना शुरू कर दिया। यद...

करणी सेना ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

Image
चूरू! श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना चूरू ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर चूरू को दिव्यांग कुलदीप सिंह की हत्या के आरोपियों को व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं आर्थिक सहायता देने बाबत और चूरु जिले के बीदासर तहसील के सोनियासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षक के द्वारा 8 साल के मासूम मासूम बच्ची पर निर्दयता से पिटाई करने के मामले में सांडवा थाना एफ आई आर दर्ज करवा दी  और मैं महोदय से निवेदन करता हूं कि शिक्षक पर उचित से उचित कार्रवाई की जाए और और शिक्षक को एपीओ भी किया जाए इस मौके पर करनी सेना टीम के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए  जिसमें से जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ढाढर जिला संरक्षक आलोक सिंह संघठन मंत्री विक्रम सिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह राजवीर सिंह चारण प्रदीप सिंह दादू गिरधारी लाल धनुका एडवोकेट आदित्य सिंह बृजमोहन सिंह कमल सिंह दीपेंद्र सिंह मनीष राठौड़ योगेंद्र राठौड़ सुमित राठौड़ राजवीर सिंह खंडवा भवानी सिंह शेखावत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक शहीद के लिए इस प्रकार की कार्यवाही...

Image
बहुत ही शर्मनाक और घोर निंदनीय कार्यवाही राजगढ़ सादुलपुर के प्रशासन ने की है। यह नोटिस देकर शहीद का एक प्रकार से अपमान किया है और राजनीति या पूर्वाग्रह से ग्रस्त संकीर्ण मानसिकता का परिचय भी दिया लगता है।  राजगढ़ सादुलपुर शहर और तहसील व में जगह जगह पर अनगिनत अतिक्रमण हैं। लोगों ने इस प्रकार सरकारी तथा गोचर, चारागाह, कुंड, जोहड़ पायतन की जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं। वहां प्रशासन वहां हाथ बांधे नजर आते हैं आता है और एक शहीद के लिए इस प्रकार की कार्यवाही...  जनता को जागरूक होकर आवाज उठानी चाहिए और ऐसे ही कदम उठाने चाहिए कि सरकार की भी आंखें, कान कान खुल जाए... ये नोटिस राजगढ़ प्रशासन द्वारा 9 दिन पूर्व शहीद हुए चांदकोठी के तेजपाल सिंह के परिजनों को दिया गया है  पूरी राजगढ़ तहसील में जाने कहाँ कहाँ किन किन सत्ता के आशीर्वाद प्राप्त भूमाफियायों ने अतिक्रमण कर रखा है वो ना ही हमारे उपखण्ड अधिकारी महोदय को दिखे ओर ना ही तहसीलदार महोदय को  लेकिन एक शहीद का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने शोक के दिन भी पूरे नही किये अंत्येष्टि के 7 दिन बाद ही प्रशासन ने उनके घर य...

डॉ. अर्चना शर्मा का आत्महत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण

Image
वर्तमान समय में सरकारी चिकित्सा सेवा व्यवस्था पर उंगली उठाने वालों की कमी नहीं है। कोई आपत्ति नहीं, जहां अव्यवस्था हो वहां आवाज उठानी भी चाहिए, पर साथ ही परिस्थितियों तथा संवेदनाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए। आज प्रमुख समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में है, अच्छी जगहों के प्रशिक्षित चिकित्सक वहां रहना नहीं चाहते, इसके भी अनेकों कारण हैं, मगर गौर करे कौन...? डॉ. अर्चना शर्मा स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ थी, जिन्होंने 29 मार्च को सार्वजनिक रूप से पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या कर ली एवं सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ गई हैं।   वह किसी महिला की नार्मल डिलिवरी का केस देख रहीं थी। डिलिवरी के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने के वजह से प्रसूता को बचाया नहीं जा सका। प्रसूता एवं बच्चों का मामला अत्यधिक संवेदनशील होता है व सम्बंधित मामला भी निश्चित रूप से संवेदनशील था। मामले की पुलिस शिकायत की गई, जो स्वाभाविक है तथा एक प्रक्रिया भी, लेकिन पुलिस ने बिना हालातों को समझे हत्या का मामला दर्ज ही नहीं किया, बल्कि चिकित्सक व उनके पति को प्रताडित करना शुरू कर दिया।  यद्यपि पुलिस इ...

मुख्य बाजार में बहुद्देशीय दुकान "मानमल रामावतार" का नव मुहूर्त

Image
राजगढ़ सादुलपुर के मुख्य बाजार में बहुद्देशीय दुकान "मानमल रामावतार" का नव मुहूर्त 30 मार्च को संपन्न हुआ। उक्त फर्म/दुकान वैसे तो प्रतिष्ठान है, मगर वक्त की आवश्यकता के हिसाब से इसे पुन:निर्मित करवा कर नया रूप दिया गया है। अब इस दुकान पर को प्रोविजन स्टोर का रूप दे दिया गया है। इस इस बारे में श्री रामावतार सरावगी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर हर प्रकार की खाद्य सामग्री, पंसारट संबंधित आइटम तथा हमारे खुद के द्वारा पिसवा कर तैयार करवाए गए मसाले आदि उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है ताकि ग्राहकों को अच्छे स्तर की विश्वसनीय सामग्री मिल सके। अपनी दुकान के नव मुहूर्त पर श्री रामावतार सरावगी द्वारा दवा सहायता के लिए 1100-00 रुपए की राशि प्रदान की गई है। इस राशि का उपयोग आवश्यकता के अनुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए किया जा सकेगा। इस पुनीत कार्य के लिए सरावगी का दिल से आभार, धन्यवाद एवं नव प्रतिष्ठान के लिए मंगल कामनाएं...

साहित्यकार का किया सम्मान

Image
राजगढ़ चूरू । साहित्य समिति राजगढ़ द्वारा बीकानेर के हिन्दी व राजस्थानी के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार सुनील गजानी का सम्मान किया गया। वे बीकानेर से हिसार जाते हुए साहित्य समिति के सदस्यों से मिलने हेतु कुछ देर राजगढ़ रुके थे। समिति के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार घोटड़, मंत्री अनिल शास्त्री, कोषाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण शांडिल्य, रणजीत सिंह भाटी, अशोक कुमार आदि ने दुपट्टा ओढ़ाकर व साहित्य भेंटकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर गजानी ने साहित्य लेखन पर चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों के प्रति आभार जताया। फोटो-06 बीकानेर के हिन्दी व राजस्थानी के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार सुनील गजानी को दुपट्टा औढाकर सम्मान करते साहित्य समिति के पदाधिकारीगण

कांग्रेस के सदस्यता अभियान को रफ्तार देने के लिए डिजिटल मेंबर्स बनानें पर जोर

Image
सादुलपुर, राजगढ़! राजस्थान कांग्रेस पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान को रफ्तार दी जा रही है, तथा इस दौरान डिजिटल सदस्यता अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में पहुँचकर कार्यकर्ताओं में पदाधिकारियों से संवाद करते हुए अभियान को सफल बनाने पर जोर दे रहे हैं।  इसी कड़ी में सादुलपुर विधायक निवास स्थान पर डिजिटल कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनाने के लिए प्रभारी मिट्टी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगर राम गेदर, राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया की मौजूदगी में सक्रिय कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसमें 31 मार्च तक सदस्यता अभियान को पूर्ण करने का विश्वास दिलाया। वहीं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगर राम गेदर ने डिजिटल अभियान को किस तरह से रफ्तार दी जा सके इसे लेकर भी कई जानकारियां साझा की। विधायक कृष्णा पूनिया नें कहा कि पार्टी की ओर से प्रदेश भर में ज्यादा से ज्यादा खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोडऩे के मकसद से गाँव-गाँ...

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में किया सामान वितरण

Image
सादुलपुर, राजगढ़ । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा चूरू के सौजन्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजगढ़ में छात्राओं को दैनिक उपयोग व अन्य आवश्यक वस्तुओं के किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा चूरू के सहायक परियोजना समन्वयक राकेश भांभू नें कहा कि आवासीय विद्यालय में रेडक्रॉस की ओर से दी गई यह सामग्री बालिकाओं के लिए उपयोगी साबित होगी। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ व मो.आरिफ खान नें भी रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की सराहना की। संस्था प्रधान सुनील नें आभार जताया। फोटो-09 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजगढ़ में छात्राओं को दैनिक उपयोग व अन्य आवश्यक वस्तुओं के किट का वितरण करते इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा चूरू के कार्यकर्तागण

बाहरी राज्यों से राजस्थान में विवाहिताओं को आरक्षण का लाभ देने की माँग को लेकर पदयात्रा रवाना

Image
बाहरी राज्यों से राजस्थान में विवाहिताओं को आरक्षण का लाभ देने की माँग को लेकर पदयात्रा रवाना सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजस्थान राज्य से बाहर की विवाहित महिलाओं के आरक्षण हेतु पदयात्रा सादुलपुर से जयपुर के लिए सोनिया नरसी मिठडी के प्रतिनिधित्व में रवाना हुई। वहीं पदयात्रा शुरू करने पर जितेंद्र पुनियां पर्यावरण मंत्री सादुलपुर नें मिनी सचिवालय राजगढ़ के सामने सोनिया का भव्य स्वागत कर रवाना किया। सोनिया नरसी मिठड़ी नें बताया कि अन्य राज्यों जैसे उड़ीसा, असम, यूपी, बिहार, गुजरात और हरियाणा से एससी-एसटी एवं ओबीसी से जो लडकियां शादी कर के राजस्थान आती हैं, जिनको राजस्थान में आरक्षण नहीं दिये जाने के कारण नौकरी और चुनावी सीटों पर सामान्य सीटों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे सामान्य वर्ग भी ठगा महसूस करता है।  इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रत्येक महिला को उनकी कैटेगरी में शामिल किया जाए और उनका अधिकार दिया जाए अन्यथा ये आंदोलन जारी रहेगा। तथा हम सादुलपुर से जयपुर तक पैदल मार्च कर सरकार की नींद उड़ाएंगे और राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन देकर हम...

राजपूत सभा भवन निर्माण समिति द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह

Image
राजगढ़ सादुलपुर में राजपूत सभा भवन निर्माण समिति द्वारा 27 मार्च को होली स्नेह मिलन समारोह रखा गया। रबी की फसल की कटाई के बावजूद कार्यक्रम में समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। राजपूत महासभा संस्थान के अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुए समारोह में पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, अमरपुरा धाम के महंत सुरेंद्र सिंह सहित समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। महाराणा प्रताप डफ मंडली के द्वारा भी कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर समाज के सेवाभावी जनों ने भवन निर्माण के लिए दिल खोल कर लाखों रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की। मंच का संचालन अनुपाल सिंह भाटी ने किया। विक्रम सिंह ने कार्यकारिणी की जानकारी देते हुए की आभार व्यक्त किया।

नेकीराम धूपिया (झुंझुनूं) की पुत्री नेहा धूपिया को ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पीएचडी

Image
बीएसएनएल में महाप्रबंधक रहे व सभी के जाने पहचाने नेकीराम धूपिया (झुंझुनूं) की पुत्री नेहा धूपिया को ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पीएचडी की उपाधि मिलने पर हार्दिक बधाईयां और भविष्य के लिए शुभकामनाएं... क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली नेहा शेखावटी क्षेत्र की पहली प्रतिभा हैं। शिक्षाविद छगनलाल धूपिया की सुपौत्री नेहा ने सितंबर 2016 से क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में अपना शोध कार्य शुरू किया था। इससे पहले इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस में भी एम.टेक. करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था।  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर में डेढ़ साल तक प्रोजेक्ट असिस्टेंट का कार्य कर चुकी नेहा के कई शोध पत्र भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं।

धर्म संस्कृति की विरासत को सुरक्षित रखने के लिए एकजुट

Image
राजगढ़ सादुलपुर की जसकरण सुराणा हवेली में 27 मार्च को आचार्य श्री महाश्रमण की वरिष्ठ शिष्या शासनश्री साध्वी सरोज कुमारी आदि का पदार्पण हुआ। बीदासर से भिवानी (हरियाणा) के लिए पद विहार करते हुए साध्वी वृन्द के यहां पहुंचने पर तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं ने उनकी अगवानी व स्वागत किया।  इस अवसर पर साध्वी श्री ने महिलाओं को उदबोधन देते हुए कहा कि कि धर्म संस्कृति की विरासत को सुरक्षित रखने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। महिलाएं ही इस क्षेत्र में तथा संस्कार निर्माण में सबसे महती भूमिका अदा कर सकती है।  साध्वीश्री के साथ सहयोगी साध्वी प्रभावनाश्री, साध्वी सोमप्रभा, तथा साध्वी चिराग प्रभा भी हैं। महिला मंडल ने साध्वी युवा साध्वी चिरागप्रभा का अभिनंदन किया जो राजगढ़ कस्बे के सेठिया परिवार की संसार पक्षीय नातिन है। अब वैराग्य व्रत लेकर साध्वी बन गई है।  इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष सरोज जैन, उपाध्यक्ष सुमन मुसरफ, मंत्री सुमन जैन, उप मंत्री मधु बैद, कोषाध्यक्ष संजू देवी सुराणा सहित हनुमान सुराणा, श्रुति जैन, श्याम जैन, पीयूष सुराणा, विमल मूसरफ ...

28 मार्च, सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

Image
राजगढ़ सादुलपुर की सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता नीलम पूनियां के पुत्र सौरव पूनियां की आठवीं पुण्यतिथि पर 28 मार्च, सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। उक्त रक्तदान शिविर सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में लगेगा।  उल्लेखनीय है कि सौरव पूनियां का 16 वर्ष की अल्पायु में आठ साल पूर्व एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उसी की याद में एक सेवा लक्ष्य को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।

कार व ट्रक में अचानक

राजगढ़ सादुलपुर से पिलानी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित गांव नीमा व चांद गोठी के बीच 26 मार्च को सुबह एक कार व ट्रक में अचानक आग लग गई। गनीमत की बात यह रही कि कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। वाहनों में आग लगने की सूचना मिलने पर हमीरवास थानाधिकारी विकास जांगिड़ पुलिस दल के साथ पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी, फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया। आग लगते ही कार व ट्रक में सवार लोग उतर कर जा चुके थे।  आग लगने के कारणों का भी खुलासा नही हो पाया। हरियाणा नंबर की कार के पीछे ट्रक पिलानी से सादुलपुर आ रहा था। तभी अचानक दोनों वाहनों में आग लग गई व आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। सड़क के बीचोबीच लगी तेज आग के कारण रास्ता जाम हो गया। राजगढ़ से फायरब्रिगेड व जेसीबी के पहुंचने के बाद करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका, लेकित तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार में सवार लोग व ट्रक चालक मौके से जा चुके थे। कार और ट्रक चालक का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

गुलाब चंद कटारिया जिन्होंने सत्य कहने का साहस किया,

Image
धन्यवाद राजस्थान के भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री तथा अन्य विभागों के मंत्री रह चुके गुलाब चंद जी कटारिया का... जिन्होंने सत्य कहने का साहस किया, गरीब तबके और मेहनत कश विद्यार्थियों की परिस्थितियों को सामने लाने के लिए सदन में वह  सब कुछ कहा जिसे हर जनप्रतिनिधि कह नहीं सकता अथवा कहते हुए हैं हिचकता  है। कटारिया जी ने जो कुछ कहा है सत्य है, कटू सच है और व्यवस्था की बदहाली की हकीकत है। उन्होंने ऐसे बिंदु रखे हैं जिस पर विधायिका को गंभीरता से कदम उठाकर ऐसा कुछ करना चाहिए ताकि प्रतिभाओं का गला ना घुट सके, गरीब तबके के विद्यार्थियों को न्याय मिल सके, मौका मिल सके... (पत्रिका टीवी से साभार...)

राजकुमार बिजारणिया के साथ दोपहर को मारपीट

Image
राजगढ़ सादुलपुर के लोको हनुमान मंदिर के निकट सुभाष नगर में रहने वाले राजकुमार बिजारणिया के साथ 26 मार्च की दोपहर को मारपीट के साथ हमला हुआ है। अचानक हुए इस हमले में बिजारणिया के सिर में चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पार्षद श्रीमती रोशनी देवी के पति राजकुमार बिजारणिया मोहल्ले में सफाई करवा रहे थे। बताया गया है कि मोहल्ले में कोई शादी है तथा उसकी व्यवस्था के लिए उन्होंने जेसीबी मंगवा कर सफाई का कार्य करवाना चाहा। उसी दौरान कुछ लोगों ने एतराज जताया तथा कहासुनी करते हुए राजकुमार पर लाठी से हमला कर दिया। लाठी की चोट से राजकुमार का सर फट गया और सिर में कई टांग के लगे हैं। अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है तथा हमलावर कौन हैं तथा मुकदमा हुआ है या नहीं...? यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

निकटवर्ती सूरतपुरा जंक्शन पर 25 मार्च को रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.के. शर्मा निरीक्षण दौरे के अंतर्गत पहुंचे

Image
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती सूरतपुरा जंक्शन पर 25 मार्च को रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.के. शर्मा निरीक्षण दौरे के अंतर्गत पहुंचे। उनके साथ बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी भी थे। सीआरएस ने हिसार से सुरतपुरा तक की रेलवे लाईन के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सादुलपुर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सूरतपुरा जंक्शन पर सीआरएस चंद मिनटों के लिए प्लेटफॉर्म पर आए, लेकिन किसी से कोई बात नहीं की। इससे पहले हिसार हाईवे पर रेलवे लाइन पर बने पुल के पास निरीक्षण ट्रेन रुकवा कर गहन निरीक्षण किया, उसके बाद सुरतपुरा पहुंचे। इस अवसर पर बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सीआरएस ने अभी निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने का कोई संभावना नहीं है और ना ही अभी तक कोई समय सीमा तय है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का की लंबी प्रक्रिया होती है और उस प्रक्रिया के अंतर्गत अभी तक काफी कार्य बाकी है। अभी तक बीकानेर मंडल के कई रूट का विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है। वह कार्य होने के बाद ही विद्युतीकृ...

शीतला अष्टमी पर्व

Image
राजगढ़ सादुलपुर में शीतला अष्टमी पर्व 25 मार्च को पारंपरिक तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं ने राबड़ी, बाजरे की रोटी, गुड़ के हलवे और चावल आदि का भोग लगाकर शीतला माता की पूजा अर्चना की तथा शांति व स्वास्थ्य लाभ की कामना की। राजगढ़ के शीतला बाजार में स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले प्राचीन शीतला मंदिर में 24 मार्च की आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। पूजन अर्चना करने वालों की भीड़ 9 घंटे तक जारी रही व भक्तों का तांता अनवरत लगा रहा तथा सुबह 9-00 बजे भीड़ कम हुई। शीतला मार्केट कमेटी तथा शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति के साथ साथ पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रही। हालांकि लोग स्व: अनुशासन में रहें तथा मंदिर के आगे बैरिकेट्स आदि लगाकर भीड़ को हमेशा की तरह नियंत्रित रखा गया और कार्यकर्ता भी जुटे रहे। इससे पूर्व 24 मार्च की रात्रि को आराधना जागरण हुआ, जो सुबह 4-00 बजे तक चला। गायक लीलाधर, बाबू हबीब, सुशील बाल्मीकि तथा उपेंद्र पांडिया आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी। शीतलाष्टमी समारोह में वैसे तो सभी कार्यकर्त...

जिस आजादी में आज हम भारत वासी खुलकर सांस ले रहे है, उस आजादी की कीमत न जाने कितने महान क्रांतिकारियो ने अपने जीवन का बलिदान देकर चुकाई है। ऐसे ही महान क्रांतिकारियो में

Image
जिस आजादी में आज हम भारत वासी खुलकर सांस ले रहे है, उस आजादी की कीमत न जाने कितने महान क्रांतिकारियो ने अपने जीवन का बलिदान देकर चुकाई है। ऐसे ही महान क्रांतिकारियो में शहीदे ए आजम भगत सिह और उनके साथी शिवहरि राजगुरु व सुखदेव थापर का नाम सदैव स्मरणीय है। दरअसल अंग्रेजो के बढ़ते हुए अत्याचार के विरोध मे भगतसिह ने बिट्रिश अधिकारी जाँन सांर्डस की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद "पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूट बिल" के विरोध में भगत सिह ने सेन्ट्रल असेम्बली में बम फेका था। उनका इरादा अंग्रेजों तक अपनी आवाज पहुचाना था, किसी की हत्या करना नहीं था। इस घटना के बाद उन्हे और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। देश की आजादी के लिए ये महान क्रांतिकारी इन्कलाब जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए हंसते गाते फाँसी पर झूल गये। आजादी के क्रांतिकारियो का जीवन प्ररेणादायक है। आज के दिन हम महान क्रांतिकारियो के व्यक्तित्व को जीवन में अपनाकर भारत माता के वीर सपूतों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करे और महान क्रांतिकारियो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे...

बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया

Image
राजगढ़ सादुलपुर निवासी अकरम को चूरू के पोक्सो कोर्ट ने दोषी माना है। कोर्ट ने 24 मार्च को सुनाए गए फैसले में आरोपी को आजीवन कारावास तथा 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी ने 10-11वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ निवासी अकरम 3 फरवरी 2020 की शाम के बाद एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर सुनसान खण्डहर मकान में ले गया था। उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद सिर पर पत्थर की चोट मारकर हत्या करने का प्रयास किया। सिर पर पत्थर की चोट लगने से बालिका बेहोश हो गई थी और आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गया था।  इस घटना का मुकदमा राजगढ़ थाने में दर्ज हुआ था और तात्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने तत्पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले के अनुसंधान के बाद न्यायालय में चालान कर दिया। चूंकि मामला नाबालिक के साथ दुष्कर्म का रहा इसलिए यह मामला पोक्सो न्यायालय में भेजा गया।  मामले में के चालान के बाद कोरोना संक्रमण फैल गया था इस कारण मामला लंबित रहा और अब मामले क...

शहीद दिवस पर अमर शहीदों को याद करते हुए ब्लॉक के शहरी परिक्षेत्र के स्कूलों का सामूहिक वार्षिकोत्सव

Image
राजगढ़ सादुलपुर में 23 मार्च को शहीद दिवस पर अमर शहीदों को याद करते हुए ब्लॉक के शहरी परिक्षेत्र के स्कूलों का सामूहिक वार्षिकोत्सव मनाया गया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में शाला विकास, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों व उदीयमान प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में नोडल विद्यालय सहित शहरी क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालयों के इस सामुहिक समारोह में विशिष्ट अतिथि गण चेयरमैन रजिया गहलोत, वाइस चेयरमैन श्रीमती ललिता पूनियां,  बाढ़ पूनियां के अध्यक्ष भल्ले राम पूनियां, नगर पालिका शिक्षा सलाहकार रमेशचंद्र पूनियां, थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह सूरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पूनियां आदि थे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नोडल प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनियां तथा अन्य प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि विधायक पूनियां ने मां सरस्वती तथा अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह, राजगुरु की प्र...