सालासर बालाजी धाम में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक वार्षिक लक्खी मेला भरेगा

चूरू जिले के ख्यातिनाम सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक वार्षिक लक्खी मेला भरेगा। इस बार भी ढोल, डीजे नगाड़ों तथा श्रद्धालुओं के पेट के बल दण्डवत करते आने पर प्रतिबंध रहेगा। 
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मेले की व्यवस्थाओं के सम्बंध में 30 मार्च को सालासर हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने मेला ग्राउंड के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं इस प्रकार से हों कि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो तथा वह एक बेहतर अनुभव लेकर यहां से जाएं। बैठक के दौरान मेले की पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सफाई, पार्किंग, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, एंबुलेंस एवं दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा को दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह सालासर प्रवेश करने वाली मुख्य सड़कों को मोटरेबल रखें। उन्होंने समुचित संख्या में रोडवेज बसें चलाने तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। 
पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी ने जलदाय विभाग की पुरानी टंकी के स्थान पर नई पेयजल टंकी स्वीकृत कर बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर. नायक को इसका प्रस्ताव बनवा कर भिजवाने के निर्देश दिए। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी ने मेले के दौरान समिति द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत करवाया और आश्वस्त किया कि समिति प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से मेले की व्यवस्थाएं बेहतर रहेंगी। 
बैठक में एडीएम डॉ. नरेंद्र चौधरी, एएसपी जेपी बोहरा, एसडीएम मूलचंद लूणिया, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप, थानाधिकारी संदीप कुमार के अलावा धर्मवीर पुजारी, रवि शंकर पुजारी, मांगीलाल पुजारी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन