राजकुमार बिजारणिया के साथ दोपहर को मारपीट
राजगढ़ सादुलपुर के लोको हनुमान मंदिर के निकट सुभाष नगर में रहने वाले राजकुमार बिजारणिया के साथ 26 मार्च की दोपहर को मारपीट के साथ हमला हुआ है। अचानक हुए इस हमले में बिजारणिया के सिर में चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पार्षद श्रीमती रोशनी देवी के पति राजकुमार बिजारणिया मोहल्ले में सफाई करवा रहे थे। बताया गया है कि मोहल्ले में कोई शादी है तथा उसकी व्यवस्था के लिए उन्होंने जेसीबी मंगवा कर सफाई का कार्य करवाना चाहा। उसी दौरान कुछ लोगों ने एतराज जताया तथा कहासुनी करते हुए राजकुमार पर लाठी से हमला कर दिया। लाठी की चोट से राजकुमार का सर फट गया और सिर में कई टांग के लगे हैं।
अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है तथा हमलावर कौन हैं तथा मुकदमा हुआ है या नहीं...? यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
Comments
Post a Comment