निकटवर्ती सूरतपुरा जंक्शन पर 25 मार्च को रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.के. शर्मा निरीक्षण दौरे के अंतर्गत पहुंचे
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती सूरतपुरा जंक्शन पर 25 मार्च को रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.के. शर्मा निरीक्षण दौरे के अंतर्गत पहुंचे। उनके साथ बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी भी थे।
सीआरएस ने हिसार से सुरतपुरा तक की रेलवे लाईन के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सादुलपुर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सूरतपुरा जंक्शन पर सीआरएस चंद मिनटों के लिए प्लेटफॉर्म पर आए, लेकिन किसी से कोई बात नहीं की। इससे पहले हिसार हाईवे पर रेलवे लाइन पर बने पुल के पास निरीक्षण ट्रेन रुकवा कर गहन निरीक्षण किया, उसके बाद सुरतपुरा पहुंचे।
इस अवसर पर बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सीआरएस ने अभी निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने का कोई संभावना नहीं है और ना ही अभी तक कोई समय सीमा तय है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का की लंबी प्रक्रिया होती है और उस प्रक्रिया के अंतर्गत अभी तक काफी कार्य बाकी है। अभी तक बीकानेर मंडल के कई रूट का विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है। वह कार्य होने के बाद ही विद्युतीकृत गाड़ियां चल सकेगी। इसमें कम से कम एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है।
बीकानेर मंडल डीआरयूसीसी के सदस्य रहे श्याम जैन ने सादुलपुर के जंक्शन पर बनने वाले प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 तथा कोच डिस्प्ले बोर्ड के बारे में ध्यान आकर्षित करवाया। इस पर डीआरएम ने कहा कि प्लेटफॉर्म कार्य चल रहा है व सिग्नल, रनिंग यार्ड आदि का वर्क प्लान स्वीकृत हो चुका है। वह कार्य है होने के बाद ही सम्भवत: जून के बाद उक्त प्लेटफॉर्म शुरू हो सकेंगे। कोच डिस्प्ले के बारे में कहा कि कई महत्वपूर्ण जंक्शन भी डिस्प्ले नहीं लगे हैं, यह काम भी जून तक हो जाएगा।
डीआरएम ने कहा कि रेलवे की कार्य व्यवस्था अलग तरीके के होती है जिसके बारे में आम जनता को ज्ञान नहीं होता। रेल प्रशासन किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देता है और सुरक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करता। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल में बंद की गई बीकानेर मंडल की गाड़ियों में से अभी तक 9 ट्रेन्स पुनः संचालित होनी बाकी है। इसके अलावा अभी यात्री भार काफी कम है, रेल प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए आगे कार्य करता है।
इस अवसर पर सीनियर डीईएनसी एम.एम. उपाध्याय, हिसार आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एम.के. शर्मा, निरीक्षक बीरबल कुमार के अलावा सादुलपुर के सीएमआई सुनील कुमार, सुरतपुरा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र मीणा स्टेशन मास्टर अनिल कुमार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment