शहीद दिवस पर अमर शहीदों को याद करते हुए ब्लॉक के शहरी परिक्षेत्र के स्कूलों का सामूहिक वार्षिकोत्सव

राजगढ़ सादुलपुर में 23 मार्च को शहीद दिवस पर अमर शहीदों को याद करते हुए ब्लॉक के शहरी परिक्षेत्र के स्कूलों का सामूहिक वार्षिकोत्सव मनाया गया।
क्षेत्रीय विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में शाला विकास, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों व उदीयमान प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में नोडल विद्यालय सहित शहरी क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालयों के इस सामुहिक समारोह में विशिष्ट अतिथि गण चेयरमैन रजिया गहलोत, वाइस चेयरमैन श्रीमती ललिता पूनियां,  बाढ़ पूनियां के अध्यक्ष भल्ले राम पूनियां, नगर पालिका शिक्षा सलाहकार रमेशचंद्र पूनियां, थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह सूरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पूनियां आदि थे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नोडल प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनियां तथा अन्य प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
मुख्य अतिथि विधायक पूनियां ने मां सरस्वती तथा अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह, राजगुरु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनियां ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 
इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र छात्राएं अपने अंदर देशभक्ति की भावना जगाए रखें। जाति धर्म पंथ के भेदभाव के बिना शिक्षा प्राप्त कर  सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नैतिक मूल्यों के महत्व को समझते हुए सकारात्मक सोच रखें।
कार्यक्रम में नोडल विद्यालय सहित समस्त विद्यालयों में सत्र पर्यंत शैक्षिक व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहो  का अतिथियो द्वारा सम्मान किया गया। भोजाण स्कूल के प्रधानाचार्य तथा भल्लेराम पूनियां ने नोडल विद्यालय को सहयोग स्वरूप 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। 
विद्यालय की छात्रा जिया पूनियां सहित अन्य छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता आरिफ अली तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वर्षा पूनियां ने  किया।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन