शीतला अष्टमी पर्व

राजगढ़ सादुलपुर में शीतला अष्टमी पर्व 25 मार्च को पारंपरिक तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं ने राबड़ी, बाजरे की रोटी, गुड़ के हलवे और चावल आदि का भोग लगाकर शीतला माता की पूजा अर्चना की तथा शांति व स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

राजगढ़ के शीतला बाजार में स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले प्राचीन शीतला मंदिर में 24 मार्च की आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। पूजन अर्चना करने वालों की भीड़ 9 घंटे तक जारी रही व भक्तों का तांता अनवरत लगा रहा तथा सुबह 9-00 बजे भीड़ कम हुई।
शीतला मार्केट कमेटी तथा शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति के साथ साथ पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रही। हालांकि लोग स्व: अनुशासन में रहें तथा मंदिर के आगे बैरिकेट्स आदि लगाकर भीड़ को हमेशा की तरह नियंत्रित रखा गया और कार्यकर्ता भी जुटे रहे।
इससे पूर्व 24 मार्च की रात्रि को आराधना जागरण हुआ, जो सुबह 4-00 बजे तक चला। गायक लीलाधर, बाबू हबीब, सुशील बाल्मीकि तथा उपेंद्र पांडिया आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
शीतलाष्टमी समारोह में वैसे तो सभी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा फिर भी डीपी वर्मा, नंदकिशोर प्रजापत, नारायण गिरी, खुशाल सिंह, मनोज प्रजापत आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। सादुलपुर के महाराणा प्रताप चौक के निकट के शीतला माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ धोक लगाई। यहां पर श्रद्धालुओं को गर्मागर्म हलुए का प्रसाद वितरित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन