सीआरपीएफ कोबरा कमांडो राजेश जोगी जाटू ने एक और प्रेरक सेवा कार्य किया
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के निवासी दिल्ली पुलिस में सेवारत देव बसंत व सीआरपीएफ कोबरा कमांडो राजेश जोगी जाटू ने एक और प्रेरक सेवा कार्य किया है। इन दोनों साथियों ने दड़ियाना जोहड़े में गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की स्थाई व्यवस्था की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरवास के निकट अमर बास के उक्त जोहड़े में पक्षियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी। इसकी जानकारी मिलने पर 27 मार्च को देव बसंत, उनकी पत्नी श्रीमती केतु तथा राजेश जाटू पहुंचे। पहले उनका विचार वहां पर परिंडे लगवाने का था मगर श्रीमती केतु की यह भावना रही कि परिंडों के बजाए ऐसी व्यवस्था कर दी जाए ताकि पक्षी लगातार पानी पीते रहे।
उनकी भावना को देखते हुए देव बसंत ने तत्काल वहां पर स्थाई व्यवस्था करवाने का निर्णय कर लिया। दोनों ने अपनी गाड़ी में ही ईंट सीमेंट आदि मंगवाई। जोहड़े के उचित स्थान पर करीब 200 लीटर की क्षमता वाली तस्तरीनुमा जल व्यवस्था का निर्माण करवा दिया, जो ईंटों व सीमेंट से बनाई है।
दिल्ली पुलिस में सेवारत देव बसंत तथा सीआरपीएफ के राजेश जोगी जाटू ने 3 दिन तक दिन रात श्रम किया एवं 30 मार्च को इस कार्य को पूरा करने के साथ ही पानी भी डलवा दिया। उनके इस कार्य की ग्रामीण क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हुई है। भविष्य में जल व्यवस्था तथा सार संभाल के लिए ग्रामीण राजपाल जाटू, राजेश सिंघड़, बुद्धिप्रकाश आदि ने जिम्मेवारी ली है।
Comments
Post a Comment