Posts

Showing posts from April, 2022

चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण*

Image
*चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण* चूरू, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ समुचित ढंग से आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय परिवेदना निवारण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।  इस मौके पर विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा राज्य सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जो आमजन के लिए बेहद उपयोगी है। किसी भी संस्थान की लापरवाही या शिथिलता के कारण कोई व्यक्ति इसके समुचित लाभ से वंचित हो, यह ठीक नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि योजना में पंजीबद्ध सभी सरकारी एवं निजी संस्थान पूरी संवेदनशीलता, मानवीयता एवं सजगता के साथ रोगियों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाना  सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम काम में निरंतर बेहतरी लानी होगी, तभी हम योजना का पूरा लाभ आमजन को दे सकेंगे।  इस दौरान निजी अस्पताल संचालकों ने योजना में क्लेम भुगतान विलंब से आने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने ...

गांव हरपालु कुबड़ी के पास स्थित टोकला जोहड़े में 25 अप्रैल की शाम को हुए अग्निकांड

Image
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु कुबड़ी के पास स्थित टोकला जोहड़े में 25 अप्रैल की शाम को हुए अग्निकांड में एक बार फिर स्थानीय और जिला प्रशासन की उदासीनता सामने आया है। शाम के बाद अचानक आग लग गई और तेज हवाओं के कारण आग ने एक बार तो विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने के प्रयासों के साथ साथ इस बारे में स्थानीय उपखंड अधिकारी व अन्य अधिकारियों को फोन किए। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया। जिले के अधिकारियों से यह जवाब  दिया बताते हैं कि मामला राजगढ़ का है इसलिए राजगढ़ के अधिकारियों और वहां की नगर पालिका की दमकल के लिए बात की जाए। उसके बाद ग्रामीण बार-बार फोन करते रहे मगर 2 घंटे बाद तक भी दमकल नहीं पहुंची एवं ना ही कोई अधिकारी मौके पर गया।  गनीमत की बात यह रही कि आग स्वत: ही मंद पड़ गई और ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग को बढ़ने से रोकने का हर संभव प्रयास किया, जो सफल भी रहा। यह जोहड़ा जोगीवाला जोहड़े के पास स्थित है और बस्ती भी  उससे ज्यादा दूर नहीं है। ग्रामीणों की मेहनत व कोशिश से आग काबू में आ गई अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। ...

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

Image
राजगढ़ सादुलपुर में भाजपा की ओर से 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां तथा पूर्व विधायक श्रीमती कमला कस्वां के नेतृत्व में विरोध जुलूस निकाला गया,  इससे पूर्व विशाल जनसभा हुई, जिसको कस्वां  सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी आदि ने संबोधित किया। पूर्व सांसद कस्वा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भयंकर गर्मी के मौसम में जिस प्रकार पानी की किल्लत हो रही है और आमजन में जलाभाव के कारण हाहाकार मचा हुआ है, ऐसी विषम परिस्थिति 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन मे पहली बार देखी जा रही है। बिजली  आपूर्ति का भी कमोबेश ऐसा ही हाल हो रहा है। इसके अलावा कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है तथा पुलिस प्रशासन राजनेताओं के इशारों पर निर्दोष लोगों के साथ अन्याय तथा ज्यादाती कर रहा है।  उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा रहा है एवं सात दिवस का समय दिया गया है।  सात दिनों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार एवं समस्याओं का समाधान नही हुआ तो जन आंदोलन होगा। कस्वा ने  कहा...

चूरू जिला के युवा कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित

Image
खेलो इंडिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों और युवा खिलाड़ियों की बेहतर भागीदारी के लिए चूरू जिला के युवा कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।  नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 21 अप्रेल को आयोजित 15वें सिविल सर्विस डे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिहाग को ट्रॉफी एवं बीस लाख रुपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा सहित विशिष्टजन उपस्थित थे। समारोह के दौरान चूरू जिले की खेल गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। जिला कलक्टर ने इसका श्रेय जिले के खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, पूर्व एवं वर्तमान जिला खेल अधिकारियों तथा डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में खेल सुविधाओं में और विस्तार के साथ यह कोशिश की जाएगी कि जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भविष्य में और अधिक बेहतर हो। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा है कि वे अपनी फिटनेस पर और अधिक ध्यान देते हु...

विश्व विख्यात संत आचार्यश्री महाश्रमण का सादुलपुर की धरा पर मंगल पदार्पण

Image
अहिंसा यात्रा के प्रणेता, विश्व विख्यात संत आचार्यश्री महाश्रमण का 17 अप्रेल को सादुलपुर की धरा पर मंगल पदार्पण हुआ तो मानों पूरा क्षेत्र महाश्रमणमय बन गया। सादुलपुर के सभी जैन अजैन मानवता के मसीहा आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन को उमड़ पड़े। जन जन की ऐसी उपस्थिति मानों सद्भावना का संदेश दे रही थी।  आचार्यश्री प्रातः राजगढ़ के जसकरण सुराणा हवेली से विहार कर महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित सादुलपुर के श्री केसरी चन्द जयसुखलाल सेठिया भवन पहुंचे। आज की पद यात्रा लगभग डेढ़ किलोमीटर की रही किन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति और श्रद्धालुओं में दर्शन की अभिलाषा के कारण डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग दो घंटे का समय लगा। आज भी लोगों ने स्थान स्थान पर स्वागत द्वार बनाकर अपनी श्रद्धा भावनाएं व्यक्त की। सादुलपुर की सीमा पर बैंड बाजे ने धर्म जुलूस तथा महाराणा प्रताप चौक के निकट गैर अखाड़े द्वारा ढफ नगाड़ों की धुन पर मंगल गीत गाकर आचार्य व धवल सेना की अगवानी की गई। आज का प्रवचन सुराणा भवन में हुआ। वहां उपस्थित विशाल जनमेदिनी को आचार्यश्री ने पावन प्रेरणा प्रदान...

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

Image
आज बात करते हैं राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी जो समाज के हर आंदोलन में सबसे आगे रहती हैं - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह ) जीवन परिचय मंजीत कीर्तिराज सिंह का   - Manjeet Kirtiraj Singh का जन्म 19 जुलाई 1980 को मध्यप्रदेश की तहसील अंजड़, बड़वानी जिला में हुआ, ये अंतिम हिंदू राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 24वी पीढ़ी से आती हैं। शादी - मंजीत कीर्तिराज सिंह ( manjeetkirtirajsingh ) की शादी तोमर राजपूत घराने में कीर्तिराज सिंह जी तोमर के साथ हुई, इनके पति कीर्तिराज सिंह अपने नाम होने के कारण अपने नाम के पीछे पति का नाम लगाती हैं, इनके पति कीर्तिराज सिंह जो icic बैंक में मैनेजर हैं, जो इंदौर निवास करते हैं। राजनैतिक में Manjeet Kirtiraj Singh - हर एक वक्ती किसी ना किसी राजनैतिक पार्टी सै जुड़ा होता हैं इसी में मंजीत कीर्तिराज सिंह जो करणी सेना में आने सै पहले अपने राजनैतिक गुरु मंत्री तुलसिराम सिलावट के साथ 2006 सै कांग्रेस में रही। फ़िल्म पदमावत 2018 (पद्मावती ) - 2018 में फ़िल्म पद्मावती जो बॉलीवुड ने भारत के राजपूतों के इतिहास...

महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण मंगल पदार्पण हुआ। सोलह वर्षों बाद तथा आचार्य बनने के पश्चात पहली बार राजगढ़ नगर में

Image
राजगढ़ सादुलपुर में 16 अप्रेल को महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण मंगल पदार्पण हुआ। सोलह वर्षों बाद तथा आचार्य बनने के पश्चात पहली बार राजगढ़ नगर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता महाश्रमण के आगमन से जनमानस भक्ति भावों से विभोर नजर आया। उनके स्वागत में सर्व समाज के लोगों ने अभिवंदना की।  स्थानीय विधायक राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनियां, राजस्थान खेल परिषद के मुख्य अधिकारी द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनियां, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, नगर पालिका चेयरमैन रजिया गहलोत सेवानिवृत्त एएसपी नियाज मोहम्मद, भाजपा नेता वेद प्रकाश पूनियां तथा क्षेत्र के अनेकानेक गणमान्य लोगों ने भी आचार्यश्री का भावभीना अभिनंदन किया। उनके स्वागत अभिनंदन में राजगढ़ की नगर से मां से जसकरण सुराणा हवेली तक 50 से ज्यादा स्वागत द्वार श्रद्धालुओं द्वारा बनाए गए पूरे शहर में जश्न त्यौहार जैसा माहौल नजर आया। चैन रूप संपत राम नाहटा के नोहरे में हुई धर्मसभा को उदबोधन देते हुए आचार्यश्री ने कहा कि राजनीति में भी नैतिक मूल्यों की स्थापना की आवश्यकता है। इसके लिए...

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

Image
राजगढ़ सादुलपुर में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। तारानगर तिराहे पर स्थित अंबेडकर सर्किल पर हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनियां भी शामिल हुई। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत भी थी।  पूनियां ने माल्यार्पण कर केक काटते हुए अंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व थे। हमें भी आपस में समन्वय रखते हुए मिलकर रहना चाहिए। विधायक को बीकानेर में भी एक कार्यक्रम में शामिल होना था, इसलिए वह जयपुर से राजगढ़ पहुंची और संक्षिप्त कार्यक्रम में भागीदारी निभाते हुए बीकानेर के अलावा बीकानेर के लिए रवाना हो गई। इसके बाद अंबेडकर जयंती पर सर्व समाज की ओर से रैली भी निकाली गई।

आचार्य श्री महाश्रमण के पदार्पण की व्यवस्थाओं को लेकर तेरापंथ समाज की संयुक्त बैठक

Image
राजगढ़ सादुलपुर की जसकरण सुराणा हवेली में 16 अप्रेल को आचार्य श्री महाश्रमण के पदार्पण की व्यवस्थाओं को लेकर तेरापंथ समाज की संयुक्त बैठक हुई। कोलकाता से आए हुए वरिष्ठ श्रावक प्रमोद नाहटा तथा रणजीत सुराणा की सयुंक्त अध्यक्षता में उक्त बैठक हुई। बैठक में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल तथा किशोर मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए।  राष्ट्रसंत आचार्य महाश्रमण का 16 अप्रैल को राजगढ़ में आगमन होगा। उससे संबंधित व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को प्रात करीब 9-30 बजे आचार्य महाश्रमण का हिसार रोड से मोहता गर्ल्स स्कूल लुदीबास, मुख्य बाजार, नगरपालिका के आगे से होते हुए पधारेंगे। उस दौरान धर्म जुलूस के साथ उन्हें उनकी अगवानी का कार्यक्रम तय किया गया।  इसके अलावा 14 अप्रैल को हरियाणा सीमा पर स्थित मोतीपुरा गांव में महावीर जयंती कार्यक्रम तथा 15 अप्रैल को तहसील के निकटवर्ती गांव लसेड़ी में प्रवास के दौरान के कार्यक्रम भी तय किए गए। 15 अप्रैल को राजस्थान हरियाणा से राजस्थान में प्रवेश के समय सीमा पर भी आच...

राजस्थान पुलिस के सिपाही नरेश कुमार जाट का शाम को रेलवे स्टेशन पर स्वागत सम्मान

Image
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव लुटाणा पूर्ण के निवासी एवं राजस्थान पुलिस के सिपाही नरेश कुमार जाट का 10 अप्रेल की शाम को रेलवे स्टेशन पर स्वागत सम्मान किया गया। विस्फोटक पदार्थ पकड़वा कर उग्रवादियों की हरकतों का पर्दाफाश करवाने वाले सिपाही नरेश कुमार ट्रेन द्वारा सादुलपुर पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनियां, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। विधायक ने नरेश कुमार का तिलक करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ एवं साफा भेंट किया। विधायक ने कहा कि आज देश और प्रदेश को ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ तथा जागरूक रक्षकों की आवश्यकता है।  इस अवसर पर भाजपा नेता वेद प्रकाश पूनियां, कृष्ण भाकर, खेल।प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप श्योराण, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, कांग्रेस के मुकेश इंदौरा, एडवोकेट चरणसिंह पूनियां आदि ने भी माल्यार्पण कर नरेश कुमार को बधाइयां दी।  उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में रात्रि को ड्यूटी के दौरान नरेश कुमार ने संदेह होने पर एक कार को रुकवाया। क...

रामनवमी पर्व पर भव्य शोभा यात्रा

Image
राजगढ़सादुलपुर में रामनवमी पर्व पर 10 अप्रेल को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा में अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों की भागीदारी रही। रामबास में स्थित श्री राम मंदिर से उक्त शोभायात्रा श्री राम दरबार पूजन के साथ आरंभ हुई। हालांकि शोभा यात्रा निर्धारित समय से करीब 2 घंटे विलंब से आरंभ हो पाई फिर भी श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। थान मठूई धाम के महंत निर्मल नाथ, गोरख टीला ददरेवा के महंत कृष्ण नाथ तथा संतोष नाथ आश्रम के महंत संजय नाथ महाराज ने पूजन आशीर्वाद के साथ शोभा यात्रा शुभारंभ करवाया। यह संत गण शोभायात्रा में भी शामिल रहे। शीतला बाजार में चूरू लोकसभा क्षेत्र के संसद सदस्य राहुल कस्वां ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शोभा यात्रा की अगवानी कर स्वागत किया। बाद में रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय पुराने सांसदनिवास स्थान के आगे भी सांसद राहुल कस्वां ने पुष्प वर्षा कर के राम भक्तों का उत्साह बढ़ाया। सांसद परिवार की तरफ से यहां पर शीतल पेय पदार्थ आदि की व्यवस्था भी की गई। घंट...

रामनवमी के दिन मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट का शुभारंभ

Image
राजगढ़ सादुलपुर के अशोक मार्केट में रामनवमी के दिन 10 अप्रैल को मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ है। सभी के जाने पहचाने सत्यनारायण सैनी (टी स्टॉल वाले) के पुत्रों ने यह रेस्टोरेंट आरंभ किया है। फोरपोल के पीछे आरंभ हुए कुछ इस रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दौरान भोजानेश्वर धाम के महंत नागा बाबा आजाद गिरी महाराज भी उपस्थित थे। बताया गया है कि इस रेस्टोरेंट में अच्छे स्तर के गाय के दूध तथा घी से बने शीतल पेय एवं खाद्य सामग्री, रबड़ी, फालूदा, कुल्फी, आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।

इस बार रामनवमी के अवसर पर 10 मार्च को विशेष कार्यक्रम

Image
राजगढ़ सादुलपुर में इस बार रामनवमी के अवसर पर 10 मार्च को विशेष कार्यक्रम होंगे। मुख्य आयोजन भव्य शोभायात्रा होगी, जो रामबास स्थित राम मंदिर से प्रातः 9-30 बजे शुरू होगी। मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में होने वाले इस धर्म समारोह में यहां के धार्मिक व सामाजिक संगठन तथा राम भक्त श्रद्धालु जन भागीदारी अदा करेंगे। शोभायात्रा में जहां झांकियां आदि शामिल होगी, वहीं संत जनों का सान्निध्य भी शोभा यात्रा में रहेगा। शोभा यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां चल रही है तथा पुलिस प्रशासन भी एहतियात के तौर पर आवश्यक प्रबंध कर रहा है। शोभायात्रा में बैंड बाजे/डीजे आदि के अलावा मोटरसाइकिल पर सवार युवक भी शामिल होंगे। मोटरसाइकिल पर लगाए जाने वाले धर्म ध्वज शीतला बाजार में स्थित गोपाल जोशी की दुकान से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसी प्रकार महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी और विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के लिए विशेष पहचान कोड अथवा ड्रेस कोड दिया जाएगा।

बीएसएफ इंस्पेक्टर ओंकार मलजी बलौदा का बीती रात देहावसान

Image
राजगढ़ सादुलपुर में रहने वाले गांव ढंढाल शेरा के निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ इंस्पेक्टर ओंकार मलजी बलौदा का बीती रात देहावसान हो गया है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव ढंढाल शेरा में 7 अप्रैल, गुरुवार की दोपहर 3-00 बजे किया जाएगा। विनोद, सुरेन्द्र एवं प्रेम बलौदा के पिता तथा भारतीय सेना में सेवारत मेरठ में नियुक्त राजेश बलौदा के दादाजी ओंकारमल जी के निधन पर हार्दिक शोक संवेदना के साथ श्रद्धा को नमन... प्रभु स्वर्गवासी आत्मा को परम शांति तथा इस दु:खद समय में परिजनों को साहस, धैर्य एवं अध्यात्मिक संबल प्रदान करें। श्री हरि शरणम  ॐ शांति, ॐ शांति,, ॐ शांति,,,

25वीं सीनियर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीत

Image
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव कामाण निवासी खेल प्रतिभा अमित ने 25वीं सीनियर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीतकर उपलब्धि हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार कालीकट (केरल) में 2 से 6 अप्रेल तक हुई प्रतिस्पर्धा में अमित ने पहली बार किसी सीनियर एथेलेटिक्स में मेडल जीता है, जिसने 52.95 मीटर डिस्कस थ्रो कर कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा तहसील के ही गांव कांधराण निवासी प्रवीण ने चौथा स्थान तथा बेवड गांव निवासी अमित ने पोल वाल्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है।