बीएसएफ इंस्पेक्टर ओंकार मलजी बलौदा का बीती रात देहावसान
राजगढ़ सादुलपुर में रहने वाले गांव ढंढाल शेरा के निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ इंस्पेक्टर ओंकार मलजी बलौदा का बीती रात देहावसान हो गया है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव ढंढाल शेरा में 7 अप्रैल, गुरुवार की दोपहर 3-00 बजे किया जाएगा।
विनोद, सुरेन्द्र एवं प्रेम बलौदा के पिता तथा भारतीय सेना में सेवारत मेरठ में नियुक्त राजेश बलौदा के दादाजी ओंकारमल जी के निधन पर हार्दिक शोक संवेदना के साथ श्रद्धा को नमन...
प्रभु स्वर्गवासी आत्मा को परम शांति तथा इस दु:खद समय में परिजनों को साहस, धैर्य एवं अध्यात्मिक संबल प्रदान करें। श्री हरि शरणम
ॐ शांति, ॐ शांति,, ॐ शांति,,,
Comments
Post a Comment