चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण*

*चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण*
चूरू, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ समुचित ढंग से आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय परिवेदना निवारण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। 
इस मौके पर विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा राज्य सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जो आमजन के लिए बेहद उपयोगी है। किसी भी संस्थान की लापरवाही या शिथिलता के कारण कोई व्यक्ति इसके समुचित लाभ से वंचित हो, यह ठीक नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि योजना में पंजीबद्ध सभी सरकारी एवं निजी संस्थान पूरी संवेदनशीलता, मानवीयता एवं सजगता के साथ रोगियों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाना  सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम काम में निरंतर बेहतरी लानी होगी, तभी हम योजना का पूरा लाभ आमजन को दे सकेंगे। 
इस दौरान निजी अस्पताल संचालकों ने योजना में क्लेम भुगतान विलंब से आने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकरण राज्य स्तर पर भेजा जाकर कोशिश की जाएगी कि समयबद्ध ढंग से भुगतान हो। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा सहित अधिकारी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 
--

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन