चूरू जिला के युवा कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित
खेलो इंडिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों और युवा खिलाड़ियों की बेहतर भागीदारी के लिए चूरू जिला के युवा कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 21 अप्रेल को आयोजित 15वें सिविल सर्विस डे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिहाग को ट्रॉफी एवं बीस लाख रुपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा सहित विशिष्टजन उपस्थित थे। समारोह के दौरान चूरू जिले की खेल गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
जिला कलक्टर ने इसका श्रेय जिले के खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, पूर्व एवं वर्तमान जिला खेल अधिकारियों तथा डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में खेल सुविधाओं में और विस्तार के साथ यह कोशिश की जाएगी कि जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भविष्य में और अधिक बेहतर हो। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा है कि वे अपनी फिटनेस पर और अधिक ध्यान देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा जिले व देश का नाम रोशन करें।
Comments
Post a Comment