आचार्य श्री महाश्रमण के पदार्पण की व्यवस्थाओं को लेकर तेरापंथ समाज की संयुक्त बैठक
राजगढ़ सादुलपुर की जसकरण सुराणा हवेली में 16 अप्रेल को आचार्य श्री महाश्रमण के पदार्पण की व्यवस्थाओं को लेकर तेरापंथ समाज की संयुक्त बैठक हुई। कोलकाता से आए हुए वरिष्ठ श्रावक प्रमोद नाहटा तथा रणजीत सुराणा की सयुंक्त अध्यक्षता में उक्त बैठक हुई। बैठक में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल तथा किशोर मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए।
राष्ट्रसंत आचार्य महाश्रमण का 16 अप्रैल को राजगढ़ में आगमन होगा। उससे संबंधित व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को प्रात करीब 9-30 बजे आचार्य महाश्रमण का हिसार रोड से मोहता गर्ल्स स्कूल लुदीबास, मुख्य बाजार, नगरपालिका के आगे से होते हुए पधारेंगे। उस दौरान धर्म जुलूस के साथ उन्हें उनकी अगवानी का कार्यक्रम तय किया गया।
इसके अलावा 14 अप्रैल को हरियाणा सीमा पर स्थित मोतीपुरा गांव में महावीर जयंती कार्यक्रम तथा 15 अप्रैल को तहसील के निकटवर्ती गांव लसेड़ी में प्रवास के दौरान के कार्यक्रम भी तय किए गए। 15 अप्रैल को राजस्थान हरियाणा से राजस्थान में प्रवेश के समय सीमा पर भी आचार्य महाश्रमण तथा धवल सेना की अगवानी की जाएगी।
आचार्य श्री महाश्रमण का एक दिवसीय प्रवास जसकरण सुराणा हवेली में रहेगा, जबकि सार्वजनिक प्रवचन बीड़ी हॉस्पिटल के पीछे स्थित चैनरूप संपत राम नाहटा नोहरे में होगा। उल्लेखनीय है कि आचार्य महाश्रमण का 16 अप्रैल को राजगढ़ तथा 17 अप्रैल को महाराणा प्रताप चौक के निकट स्थित सेठिया भवन में एक एक दिवसीय प्रवास होगा।
Comments
Post a Comment