राजगढ़ सादुलपुर के अशोक मार्केट में रामनवमी के दिन 10 अप्रैल को मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ है।
सभी के जाने पहचाने सत्यनारायण सैनी (टी स्टॉल वाले) के पुत्रों ने यह रेस्टोरेंट आरंभ किया है।
फोरपोल के पीछे आरंभ हुए कुछ इस रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दौरान भोजानेश्वर धाम के महंत नागा बाबा आजाद गिरी महाराज भी उपस्थित थे। बताया गया है कि इस रेस्टोरेंट में अच्छे स्तर के गाय के दूध तथा घी से बने शीतल पेय एवं खाद्य सामग्री, रबड़ी, फालूदा, कुल्फी, आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।
Comments
Post a Comment