इस बार रामनवमी के अवसर पर 10 मार्च को विशेष कार्यक्रम
राजगढ़ सादुलपुर में इस बार रामनवमी के अवसर पर 10 मार्च को विशेष कार्यक्रम होंगे। मुख्य आयोजन भव्य शोभायात्रा होगी, जो रामबास स्थित राम मंदिर से प्रातः 9-30 बजे शुरू होगी।
मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में होने वाले इस धर्म समारोह में यहां के धार्मिक व सामाजिक संगठन तथा राम भक्त श्रद्धालु जन भागीदारी अदा करेंगे। शोभायात्रा में जहां झांकियां आदि शामिल होगी, वहीं संत जनों का सान्निध्य भी शोभा यात्रा में रहेगा।
शोभा यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां चल रही है तथा पुलिस प्रशासन भी एहतियात के तौर पर आवश्यक प्रबंध कर रहा है। शोभायात्रा में बैंड बाजे/डीजे आदि के अलावा मोटरसाइकिल पर सवार युवक भी शामिल होंगे। मोटरसाइकिल पर लगाए जाने वाले धर्म ध्वज शीतला बाजार में स्थित गोपाल जोशी की दुकान से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसी प्रकार महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी और विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के लिए विशेष पहचान कोड अथवा ड्रेस कोड दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment