राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज बात करते हैं राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी जो समाज के हर आंदोलन में सबसे आगे रहती हैं - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

जीवन परिचय मंजीत कीर्तिराज सिंह का  - Manjeet Kirtiraj Singh का जन्म 19 जुलाई 1980 को मध्यप्रदेश की तहसील अंजड़, बड़वानी जिला में हुआ, ये अंतिम हिंदू राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 24वी पीढ़ी से आती हैं।

शादी - मंजीत कीर्तिराज सिंह ( manjeetkirtirajsingh ) की शादी तोमर राजपूत घराने में कीर्तिराज सिंह जी तोमर के साथ हुई, इनके पति कीर्तिराज सिंह अपने नाम होने के कारण अपने नाम के पीछे पति का नाम लगाती हैं, इनके पति कीर्तिराज सिंह जो icic बैंक में मैनेजर हैं, जो इंदौर निवास करते हैं।

राजनैतिक में Manjeet Kirtiraj Singh - हर एक वक्ती किसी ना किसी राजनैतिक पार्टी सै जुड़ा होता हैं इसी में मंजीत कीर्तिराज सिंह जो करणी सेना में आने सै पहले अपने राजनैतिक गुरु मंत्री तुलसिराम सिलावट के साथ 2006 सै कांग्रेस में रही।

फ़िल्म पदमावत 2018 (पद्मावती ) - 2018 में फ़िल्म पद्मावती जो बॉलीवुड ने भारत के राजपूतों के इतिहास से छेड़छाड़ कर बनाई जिसका विरोध शुरू से ही देखने को मिला फ़िल्म निर्माता भंसाली को राजस्थान के जयपुर में टिंकू सिंह शेखावत उनके साथी गण ( करणी सेना ) द्वारा थपड़, मारपीट की गई,
पर उसके बावजूद फ़िल्म बनने की प्रकिर्या जारी रही, जिसके उपरांत श्री राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा पुरे भारत में विरोध शुरू हो गया, जिसके चलते करणी सेनिको द्वारा भारी विरोध शुरू हो गया, जिसमे पुरुषो के साथ राजपूत समाज की महिलाए क्षत्राणीया भी शामिल हो गई, जिसके चलते मध्यप्रदेश में करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष मंजीत कीर्तिराज सिंह (Manjeet Kirtiraj Singh ) ने भी मोर्चा संभाला, अपनी टीम महिला साथियो के साथ सड़को पर उत्तर गए, जिसके चलते मंजीत कीर्तिराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में फ़िल्म पद्मावत को नहीं लगने दिया, इसी दौरान फ़िल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, अभिनेता रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के पुतले मध्यप्रदेश के हर जिलों में जलाये गए, Manjeet Kirtiraj singh के नेतृत्व में राजपूत समाज द्वारा करीबन 2000 महिलाओ ने राजस्थान के चितोड़ के किले पर गई थी जहा पर पुरे भारत वर्ष में पदमावत फ़िल्म कही भी न चलने देने के लिए 8 किमी. की पैदल आक्रोश रैली निकली गई !
जिसका एक ही मकसद था फ़िल्म को बढ़ करो पुरे भारत में, जिसके चलते मध्यप्रदेश में फ़िल्म बन करदी और फ़िल्म में बदलाव किये गए।






आंनदपाल आंदोलन - राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के मोस्टवांटेड गैंगस्टर आंनदपाल सिंह डीडवाना को 24 जुलाई 2017 को राजनैतिक हिसारो पर मार दिया गया और उनके घर रिश्तेदारों को प्रशासन ने नजर बढ़ कर दिया थाऔर उनपे जोर जुल्म शुरू करदिये तब मध्यप्रदेश में मंजीत कीर्तिराज सिंह व करणी सेनिको के साथ सड़के झाम की गई स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सोपे गए सरकार पर दवाब बनाया गया।





आर्थिक आधार पर आरक्षण की माँग - भारत देश की सबसे बड़ी समस्या ये कहे देश के युवाओं के भविष्य को खत्म करना आरक्षण के जरिये, जिसके उपरांत श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व से भारत के हर राज्य में विशाल जनसभा और रैलियों निकाली गई और निकली जा रही हैं,
जिसमे महिलाओ का विशेष सहयोग होता हैं राजपूत समाज की महिलाओ को प्रेरित कर उनको शामिल करने में मंजीत कीर्तिराज सिंह का विशेष सहयोग रहता हैं, मध्यप्रदेश में करणी सेना के द्वारा अन्याय के खिलाफ महिलो को खड़ा करने में इनका सहयोग साथ रहा हैं, रैली में Manjeet Kirtiraj Singh आरक्षण आर्थिक आधार पर होने वाली महसभा व रैलियों के लिए क्षत्राणियों (राजपूत समाज की महिलाओ ) को गावों, शहरों में जाकर आमंत्रित प्रेरित करना, जिसमें मंजीत कीर्तिराज सिंह का विशेष योगदान रहता,
मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी रैलियों, महासभा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा अपनी मागो को लेकर होती रहती जिसमे महिलाओ को नेतृत्व Manjeet KirtiRaj Singh किया जाता हैं।



जम्मू & कश्मीर तक तिरंगा यात्रा में Manjeet Kirtiraj Singh - फारुख अब्दुला ने दिसम्बर 2017 में भाषण खुली चेतवानी दी थी "कोई भी हिंदू जम्मू & कश्मीर के 15 अगस्त को लाल चौक पर तिरंगा फेरा के दिखा दे" तब श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूखदेव सिंह गोगामेड़ी जी ने फारुख अब्दुला की चेतावनी कबुली और जयपुर राजस्थान से निकल पड़े, 
 इस बिच करणी सेना मध्यप्रदेश अध्यक्ष मंजीत कीर्तिराज सिंह महिला इकाई का प्रतिनिधित्व करते हुए, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व करणी सेनिको के साथ निकल पड़े और 15 अगस्त को करणी सेनिको के साथ जम्मू & कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया और Manjeet Kirtiraj Singh इंदौर पहुंचने पर मध्यप्रदेश करणी सेनिको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।











कोरोना काल में जनसेवा मंजीत कीर्तिराज सिंह  द्वारा - ज़ब पूरी दुनिया कोरोना से झूझ रही थी और अपने घरों में बढ़ थी, तब मंजीत कीर्तिराज सिंह ( Manjeet kirtiraj singh ) ने कमान संभाली कहते हैं, की इंसान ज़ब इंसानों को समझने लग जाता हैं, तो इस धरती पे ऐसा कोई पाप नहीं होगा, जिससे उसका मजा मिलेगा एक बार ऐसा ही देखने को मिला करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष मंजीत कीर्तिराज सिंह ( manjeet kirtiraj singh ) ने मध्यप्रदेश की एक राजपूत बेटी बन गई गरीबों की दानवीर करोना महामारी में से देश जिस हालत से गुजर रहा था उसमे सब अपने अपने तरिके से गरीबो की मदद कर रहें थे,  उसी में मनीत स्वंम अपनी गाड़ी में भोजन के पैकट लेकर निकलती और जो भी भूखा दिखाई देता उनको भोजन, सहयोग कराती manjeet kirtiraj singh को कोरोना काल में सबसे ज्यादा इंदौर की सड़को पर लोगो की मदद करते हुए देखा गया ।

Comments

Popular posts from this blog

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन