25वीं सीनियर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीत
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव कामाण निवासी खेल प्रतिभा अमित ने 25वीं सीनियर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीतकर उपलब्धि हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार कालीकट (केरल) में 2 से 6 अप्रेल तक हुई प्रतिस्पर्धा में अमित ने पहली बार किसी सीनियर एथेलेटिक्स में मेडल जीता है, जिसने 52.95 मीटर डिस्कस थ्रो कर कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा तहसील के ही गांव कांधराण निवासी प्रवीण ने चौथा स्थान तथा बेवड गांव निवासी अमित ने पोल वाल्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
Comments
Post a Comment