Posts

Showing posts from February, 2020

ब्रह्माकुमारी आश्रम में महाशिवरात्रि के अवसर ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर के ब्रह्माकुमारी आश्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 फरवरी की रात्रि को भजन-संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डॉ. रामकुमार घोटड आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद हुए कार्यक्रम में स्थानीय भजन गायक रामावतार जांगिड़, उपेन्द्र पांडिया, मधुसुदन शर्मा, ललित भाई, जोहरीमल, प्रमोदरानी बैरासरिया आदि ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर होली गीतों का भी कार्यक्रम हुआ। ब्रह्माकुमारी शोभा बहिन ने पर्व की महत्ता एवं भगवान शिव की महिमा पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रमुख जन उपस्थित थे।

करणी सेना के स्थापना दिवस के लिए डोर 2 डोर जिलाध्यक्ष संदीप सिंह जी.....

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर 22 फरवरी को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह चैनपुरा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा सम्पर्क कर 3 मार्च को जयपुर में होने वाले करणी सेना के स्थापना दिवस की जानकारी दी। इस दौरान संदीप सिंह ने संगठन को मजबूत करने एवं अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान किया। कार्यक्रमों में करणी सेना के पदाधिकारियों सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। संपर्क अभियान अन्तर्गत गांवों में जनसंपर्क किया गया तथा स्थापना दिवस पर जयपुर पहुंचने के लिए न्यौता दिया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप ने तहसील उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्रसिंह राठौड़ तथा तहसील सचिव पद पर रविन्द्र सिंह राठौड़, तहसील ग्रामीण सचिव पद पर मनोज राठौड़ एवं संदीप राठौड़ को जिम्मेदारी सौंपी।

ग्रामीणों ने रेल प्रशासन द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने के संबंध में ज्ञापन....

Image
राजगढ़, सादुलपुर तहसील के गांव गुगलवा, बास किरतान तथा बास भरिण्ड के ग्रामीणों ने रेल प्रशासन द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने के संबंध में 19 फरवरी को पर ज्ञापन दिया गया है। मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन चूरू जाकर जिला कलेक्टर को सौंपा गया है। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने रेल संघर्ष समिति के तत्वाधान में उक्त ज्ञापन दिया है, जो रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पूर्व सरपंच वीर सिंह, एडवोकेट मुकेश रामपुरा, कल्याण सिंह तथा विद्यानंद मलिक के नेतृत्व में दिया गया। दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि गुगलवा, किरतान, से बेवड़, भैंसली, नवा पिलानी को जाने वाले मार्ग तथा खेतों के कटानी रास्ते को भी रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। रेवाड़ी सादुलपुर रेलखंड पर स्थित उक्त स्थान पर रेलवे अंडर ब्रिज भी बनवाए जाने की कार्यवाही चल रही है। रेलवे अंडर ब्रिज अभी तक नहीं बना है, उससे पहले ही रास्ते को बंद कर दिया गया। इस रास्ते को बंद किए जाने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों व मजदूर वर्ग को हो रही है। ज्ञापन में लिखा गया है कि इस बारे में पिछले कई माह से रेल प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन, जिला ...

3 मार्च करणी सेना के स्थापना दिवस को लेकर चुरु में युवाओं में जबरदस्त उत्साह.....

Image
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का जयपुर में 3 मार्च को होने वाले स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव चैनपुरा बड़ा के संदीप सिंह ने 19 फरवरी को समाज के लोगों से संपर्क किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप सिंह चैनपुरा ने सरदारशहर, तोगावास तथा कोटवाद ताल में समाज के लोगों से मिलकर व्यक्तिगत मुलाकात की। उन्होंने करणी सैनिकों से 3 मार्च को जयपुर में होने वाले समारोह में पहुंचने के लिए आह्वान करने के साथ-साथ निमंत्रण भी दिया  । 

9 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी अकरम के खिलाफ 17 फरवरी को न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया.....

Image
राजगढ़ सादुलपुर कस्बे में 3 फरवरी की रात को 9 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी अकरम के खिलाफ 17 फरवरी को न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक ने जिला मुख्यालय चूरू में स्थित पॉस्को न्यायालय में चालान पेश किया है। आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के साथ साथ आईपीसी की धारा 364, 376, 307 आदि के अलावा एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत चालान पेश किया गया है। चालान पेश किए जाने के साथ ही न्यायालय से यह अनुरोध भी किया गया है कि इस केस की गंभीरता को देखते हुए इसकी नियमित सुनवाई की जाए। यह मामला ऑफिसर केस स्कीम में भी शामिल होने की पूरी संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार दरिंदगी की शिकार बालिका के न्यायालय में 164 के अंतर्गत बयान हो चुके हैं। इस मामले में सिर्फ एक ही आरोपी है। इसके अलावा इमरान और शहबाज नामक दो युवकों के खिलाफ भी पुलिस ने जांच की, मगर वह इस मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं। इमरान और शहबाज आरोपी अकरम के साथ थे व मोटरसाइकिल पर साथ साथ थे। यह लोग हिसार रोड पर स्थित होटल में भी गए और वहां से वापस आए। बाद में अकरम अकेले ही ने ...

सड़क हादसा....

Image
राजगढ़ सादुलपुर में 17 फरवरी की दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे के बीच एक सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा पिलानी रोड पर राजकीय रेफरल अस्पताल के नजदीक हुआ है। दुर्घटना में दो महिलाएं व दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक स्कॉर्पियो गाड़ी में चालक के अलावा एक महिला भी बैठी थी। अस्पताल के निकट ब्रेकर के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसने एक बाइक सवार के टक्कर मार दी और बाइक चालक व साथ मे सवार महिला काफी दूरी पर जाकर गिर पड़े। इसके बाद अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकरा कर पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी के जा भिड़ी और वह गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी गाड़ी विद्याधर मेघवंशी की बताई जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक व साथ बैठी महिला तथा स्कॉर्पियो में सवार महिला और पुरुष यानि चारों जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर कर दिया गया है। चारों जने गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं व एक महिला की स्थिति नाजुक बताई गई है। अभी इतनी जानकारी मिल पाई है। (यह जानकारी तथा फोटोज तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए रिद्धि सिद्धि वाटर सप्लाई के गणेश तथा युवा कार्यकर्ता...

एक ही परिवार की तीन बेटियों का एक साथ राजकीय सेवा में चयन हुआ.....

Image
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के निकटवर्ती गांव लाखलाण बड़ी के एक ही परिवार की तीन बेटियों का एक साथ राजकीय सेवा में एलडीसी के पद पर चयन हुआ है। ग्रामवासी इन्द्रसिंह श्योराण की बेटियों पंकज, प्रियंका तथा प्रीति का एक साथ राजकीय सेवा (एलडीसी पद) में चयन हुआ है। यह जानकारी मिलने पर ग्रामवासियों में प्रसन्नता की लहर है। इस अवसर पर एडवोकेट सुनील जांगिड़, अध्यापक भगवानाराम दायमा, व्याख्याता नरेश आदि ग्रामीणों ने बेटियों का अभिनंदन किया तथा मिठाई कर खुशी का इजहार किया।

आस्था के केंद्र संत संतोषनाथ आश्रम में धर्म समारोह आरंभ होगा....

Image
राजगढ़ सादुलपुर से पिलानी मार्ग पर स्थित जन आस्था के केंद्र संत संतोषनाथ आश्रम में 17 फरवरी से धर्म समारोह आरंभ होगा, जो 25 फरवरी तक चलेगा।  आश्रम के महंत श्री संजय नाथ के अनुसार आश्रम संस्थापक महंत बाबा संतोष नाथजी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर यह धर्म समारोह होंगे। जिसमें मुख्य आकर्षण नव दिवसीय रामकथा समारोह तथा 24 एवं 25 फरवरी का विशाल संत समागम और भंडारा होगा ....             इस अवसर पर 24 फरवरी की रात्रि को अध्यात्म धर्म जागरण भी होगा।

गौशाला में आग ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर से तारानगर जाने वाले सड़क मार्ग पर ददरेवा गांव से आगे स्थित सेउवा गांव की गौशाला में 15 फरवरी की दोपहर को अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपयों का चारा जलकर स्वाहा हो गया। ऊपर वाले की कृपा रही कि तेज अग्निकांड के बावजूद गोवंश को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली के शार्ट सर्किट के कारण यह अग्नि कांड हुआ। अग्निकांड का पता लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गौशाला पहुंच गए, जिन्होंने आग को बुझाने की कोशिश के साथ-साथ काफी चारे को जलने से बचा भी लिया, मगर अधिकांश चारा जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ तथा तारानगर से दमकल गाड़ियां पहुंच गई, जिन्होंने आग पर काबू पाया। राजगढ़ के तहसीलदार ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

युवा पार्षद राहूल पारीक ने राजस्थान सरकार से एक महत्वपूर्ण मांग की.....

Image
राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका के युवा पार्षद राहूल पारीक ने राजस्थान सरकार से एक महत्वपूर्ण मांग की है और इस संबंध में 15 फरवरी को उन्होंने राजस्थान सरकार को पत्र भी प्रेषित किया है। पारीक द्वारा मुख्यमंत्री, स्वायत शासन मंत्री एवं मुख्य सचिव को दिए गए पत्र में लिखा गया है कि नगर पालिका क्षेत्र में भी पार्षद विकास निधि का गठन करते हुए इसके लिए पार्षदों को विशेष बजट आवंटित किया जाए। पत्र के अनुसार इस प्रकार का बजट पार्षदों को भी दिया जाना आवश्यक है, ताकि वह अपने वार्ड में आवश्यक विकास कार्य करवा सकें। वास्तव में पार्षद राहूल पारीक की यह मांग महत्वपूर्ण है। इससे संबंधित पार्षद के वार्डवासियों को भी राहत मिल सकेगी। अमूमन यह देखा जाता है कि नगर पालिका क्षेत्र में चेयरमैन, सभापति आदि पक्षपात और मनमानी करते हैं। जो पार्षद प्रतिपक्ष के होते हैं अथवा जिन पार्षदों से उनका लाइजन नहीं होता, उनके वार्ड में काम करवाए ही नहीं जाते, ऐसा कटु अनुभव जनता को होता रहता है। इस स्थिति में यदि सांसद और विधायक की भांति पार्षदों के लिए भी विकास कोटा तय कर निश्चित बजट आवंटन करने का निर्णय सरकार करती है तो ऐ...

चूरु जिले को नए एडीएम....

Image
चूरु जिले को नए एडीएम मिल गए हैं, अब बलदेव प्रसाद शर्मा चूरू के नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे। राजस्थान सरकार ने 15 फरवरी को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। (त्वरित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर में सेवारत पीयूष भूषण शर्मा का आभार...)

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए....

Image
राजगढ़ सादुलपुर में 14 फरवरी को नगरपालिका के समक्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। हालांकि चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी तो मौजूद नहीं थे, मगर पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर मरोदिया तथा पार्षद हैदर अली और पार्षद राहुल पारीक सहित कुछ अन्य लोग और सभी सफाई कर्मचारी इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे। पूर्व चेयरमैन, पार्षदों आदि सहित सफाई कर्मियों ने पुलवामा हमले में राष्ट्र रक्षा के लिए शहीद हुए भारत माता के बलिदानी वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति मौन प्रार्थना भी की।

संतोषनाथ आश्रम को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे आश्रम को सरकारी संपत्ति घोषित किया....

Image
राजगढ़ सादुलपुर के पिलानी रोड पर स्थित संत संतोषनाथ आश्रम में 17 फरवरी से धर्म समारोह तथा ब्रह्मलीन संत संतोष नाथ महाराज की पुण्यतिथि पर विशेष धर्मायोजन होने जा रहे हैं। इसके लिए चल रही तैयारियों के दौरान 14 फरवरी को सुबह अचानक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्रम में पहुंचकर पूरे आश्रम को सरकारी संपत्ति घोषित कर दी। इसके साथ ही वहां पर इस आशय के बोर्ड भी तत्काल लगा दिए गए. ... .. एक धर्म समारोह और जन आस्था के केंद्र पर की गई इस प्रकार की कार्यवाही कोई राजनीतिक कारण अथवा अन्य किसी आग्रह/पूर्वाग्रह के कारण तो नहीं की गई है ? प्रतीत तो ऐसा ही होता है कि यह कार्यवाही किसी दबाव या आग्रह - पूर्वाग्रह की वजह से की गई है। अन्यथा आज तक ऐसे कार्यवाही संभवतया राजगढ़ तहसील में नहीं हुई है... .. स्थानीय जिला प्रशासन का कहना है कि जिस स्थान पर पंचमुखी बालाजी मंदिर तथा संत संतोष नाथजी की समाधि व अन्य धार्मिक आस्था के केंद्र बने हुए हैं। वह संपत्ति सरकारी है, जोहड़ पायतन की है। अब यह समझ नहीं आता कि क्या राजगढ़ तहसील में अथवा चुरू जिले में मात्र यही एक आश्रम जोहड़ पायतन अथवा सरकारी भूमि पर बना ह...

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की स्मृति में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर....

Image
राजगढ़ सादुलपुर में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की स्मृति में 14 फरवरी को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रोहिल्ला नर्सिंग होम में विभिन्न संगठनों के सहयोग से संपन्न हुए उक्त रक्तदान शिविर में 151 जनों ने 151 यूनिट रक्तदान किया.. .. .. सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामकुमार घोटड एवं रोहिल्ला नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. हरिराम रोहिल्ला आदि ने सादे कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया, इसके पश्चात लोगों ने रक्तदान किया....  . इस रक्तदान शिविर में उल्लेखनीय बात यह रही कि हमीरबास के दंपति श्रीमती कविता - विनोद कुमार ने तथा कालूडी गांव के तीन भाइयों रघुवीर सिंह ( बीएसएनएल जेटीओ) राजेश कुमार (रेलवे नर्सिंग कार्मिक) तथा नाइस ने एक साथ रक्तदान किया। डॉ. रोहिल्ला ने बताया कि उनके पास 151 ब्लड बैग ही उपलब्ध थे, इस कारण रक्तदान के इच्छुक बाकि लोगों से रक्त नहीं लिया जा सका।

आखिर एक साल बाद ताजा हुई पुलवामा हमले की यादे....

Image
देश को जिन्होंने हमें सौंपकर, बदले में सिर्फ शहादत पाई । उनके बलिदान को याद कर, हर देशभक्त की आंखें भर आईं ।। - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - ऐ मेरे भारत वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं राष्ट्र के लिए, उनकी याद रखो कुर्बानी। 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 पुलवामा में शहीद हुए वीर शहीदों को कोटिशः नमन। जय हिंद, जय माँ भारती, जय जवान... 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 🇳🇪 करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की..  .. 

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार....

Image
L_R_D मामले में पुलिस ने किया किया राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष   राज शेखावत जी को किया  गिरफ्तार   ..... L.R.D मामले में स्वर्ण_समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ स्वर्ण समाज की बहन बेटियां के साथ आज धरने  पर बैठे थे करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत जी,.....  इसके चलते श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी गुजरात सरकार को खुली चुनौती दे डाली करणी सेना ने कहा राज शेखावत को जल्द ही रिहा करो नहीं तो पुरे गुजरात का  पूरे गुजरात को चक्का जाम किया जाएगा, अगर कुछ भी गलत होता हे तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी, हमारी एक ही मांग है, राज शेखावत जी को रिहा करे सरकार....  https://www.gododu.com

वक्त की मार से पीड़ित जिन परिवारों की मदद

Image
राजगढ़ सादुलपुर के वक्त की मार से पीड़ित जिन परिवारों की मदद के लिए जो छोटा सा सेवा मिशन उदारमना सज्जनों के सहयोग से चल रहा है। उसी के अंतर्गत फरवरी 2020 की राशन सामग्री 9 फरवरी को प्राप्त हो गई थी और 10 फरवरी से राशन सामग्री वितरण आरंभ कर दी गई है.. ... . इस बार सामान वितरण के पुण्य कार्य में इंदौर से आए हुए बेटी दामाद रीना रजत जैन (पुगलिया) ने भी हाथ बंटाया, जो आकस्मिक ही यहां आ गए। रेडीमेड गारमेंट्स का व्यापार करने वाले रजत जी कुछ ड्रेस भी लेकर आए हैं, जिनका वितरण कर दिया जाएगा। हर बार की तरह सेवा के इस पुण्य कार्य के लिए सर्वाधिक सहयोग श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट का रहा है। इसके साथ ही जिन उदारमनाओं का नियमित सहयोग मिल रहा है, उनमें एक नाम और जुड़ गया है। कई दफा खुले दिल से सेवा सहयोग भिजवा चुके पूना रहने वाले श्री चंद्रप्रकाश फतेहपुरिया ने फरवरी माह से प्रति माह 2000-00 रुपये की सहायता राशि भिजवाने की भावना व्यक्त करते हुए इस माह की राशि मरोदिया एन्ड कंपनी के खाते में भिजवा भी दी है। फतेहपुरिया जी का दिल से आभार, साधुवाद... अन्य जिन सज्जनों का बराबर सहयोग मिल रहा ...

राजपूताने में इस शख्स को घर हो रहा है निलाम.....

Image
भामाशाह हो तो आगे आकर पीड़ित परिवार की सहायता करें ..  .  दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा तारानगर जिला चूरू राजस्थान में विक्रम_सिंह_जी पुत्र करणी सिह जी व इमरत कंवर पत्नी करणी_सिंह_जी की पंजाब_नेशनल_बैंक द्वारा जमीन नीलाम की जा रही है इस जमीन को नीलाम नहीं होने देने के लिए निम्नलिखित महानुभावों द्वारा राशि भेंट करने के लिए आगे आये हैं। यह राशि पीड़ित परिवार को दी जायेगी। 👇 (1) 100000 एक लाख रुपये प्रहलाद सिंह जी शेखावत गांव भगतपुरा हाल जयपुर। +91 94601 47813 (2) 10000 दस हजार रुपये महेन्द्र सिंह राठौड़ जाखली मधु हाल जयपुर। 9928007861 (3) 10000 दस हजार रुपये ब्रजमोहन सिंह जी राठौड़ जाखली हाल जयपुर। सर्विस ढाका बंग्लादेश। +91 96100 00165 (4) 5100 इकावन सौ रुपए शशेन्द्र सिंह जी राठौड़ साहब हाथोज हाल उदयपुर। 9479401541 (5) 2100 इक्कीस सौ रुपए श्रवण सिंह जी भाटी नाखोडा़ जोधपुर। 9303014284 (6) 5100 इक्यावन सौ रुपए राजेन्द्र सिंह जी राठौड़ कल्याण पुरा 7790944070 (7) 2100 रू देवी सिंह चौहान जुड़िया जोधपुर 9166328201,9725496561 (8) 2000 दो हज़ार रुपए सु...

राजगढ़ सादुलपुर होकर बीकानेर तक प्रस्तावित ट्रेन सियालदाह - नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस.......

Image
राजगढ़ सादुलपुर होकर बीकानेर तक प्रस्तावित ट्रेन सियालदाह - नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (12259-60) को संभवतः 15 फरवरी के बाद यानि शीघ्र ही बीकानेर तक विस्तारित कर दिया जाएगा, मगर उक्त ट्रेन का अभी तक सादुलपुर में स्टॉपेज नहीं रखा गया है। जैसा कि माना जा रहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के पश्चात इस महत्वपूर्ण ट्रेन को बीकानेर कर दिया जाएगा। अब रेल विभाग भी मान रहा है कि सप्ताह में चार दिन चलने वाली इस दुरंतो ट्रेन को निकट भविष्य नई दिल्ली से बीकानेर तक कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के बाद रेवाड़ी, चुरु एवं रतनगढ़ स्टेशनों पर ही यह ट्रेन रुकेगी, मगर अभी तक सादुलपुर में ठहराव नहीं रखा गया है। फिर भी चूरू जिले तथा शेखावाटी के जनता एवं प्रवासियों को इस ट्रेन का बहुत लाभ मिल सकेगा।

सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु कुशाला के शाम को एक हादसा होते-होते बच गया...

Image
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु कुशाला के पास 9 फरवरी की शाम को एक हादसा होते-होते बच गया। गनीमत की बात यह रही कि अनियंत्रित गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर मिट्टी में जा धंसी, अन्यथा गाड़ी पलट सकती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी में बाराती जा रहे थे। शादी में यह गाड़ी पिलानी की ओर जा रही थी । गाड़ी चालक ने लापरवाही तेज रफ़्तार से गाड़ी को इस कदर चलाया कि एक खतरनाक हादसा होते-होते बच गया। यदि मिली जानकारी सही है... तो इस गाड़ी का साधक संभवत: शराब के नशे में था। ऊपर वाले की कृपा से अनियंत्रित गाड़ी फंस कर रह गई और ककोई व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ है।

सादुलपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित सेठिया अतिथि भवन में इस बार आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्या साध्वीश्री मंजू प्रभा का चातुर्मासिक प्रवास होगा

Image
राजगढ़ सादुलपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित सेठिया अतिथि भवन में इस बार आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्या साध्वीश्री मंजू प्रभा का चातुर्मासिक प्रवास होगा.....   श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा सादुलपुर के निर्मल कोठारी के अनुसार तेरापंथ धर्म संघ के मर्यादा महोत्सव के पश्चात आचार्य महाश्रमण ने इस बार भी सादुलपुर को चातुर्मास प्रदान किया है। कोठारी ने बताया कि मूलतः छापर (चूरू) कस्बे की संसारपक्षीय निवासी साध्वी मंजू प्रभा अपनी सहयोगी साध्वियों के साथ वर्तमान समय में टोहाना (हरियाणा) में प्रवास कर रही है। जो कालांतर में पदयात्रा करते हुए सादुलपुर पहुंच जाएगी। सादुलपुर में चातुर्मासिक प्रवास घोषित कर दिए जाने से ओसवाल तेरापंथ समाज में प्रसन्नता की लहर नजर आ रही है। हालांकि अभी तक राजगढ़ को चातुर्मास नहीं मिला है, मगर सादुलपुर को सेठिया भवन के लिए पुनः चातुर्मासिक प्रवास की घोषणा हो गई है।

सादुलपुर निवासी मुंबई प्रवासी शुभकरण जी दूगड़ का 9 फरवरी को देहावसान...

Image
राजगढ़ सादुलपुर निवासी मुंबई प्रवासी शुभकरण जी दूगड़ का 9 फरवरी को देहावसान हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार 10 फरवरी को राजगढ़ में किया जाएगा। अंतिम यात्रा भगवानी देवी अस्पताल के पीछे स्थित उनके निवास स्थान से 10 फरवरी को मध्यान्ह पूर्व 11-00 बजे आरंभ होगी.....  शुभकरण जी दुगड़ इस समय राजगढ़ आए हुए थे और एक विवाह समारोह में सालासर गए हुए थे, वहीं पर हृदयाघात होने से वह परलोक गमन कर गए.... . उनके ज्येष्ठ पुत्र सुरेंद्र दूगड़ भी मुंबई से नागौर आए हुए थे। सूचना मिलते ही वह सालासर पहुंच गए और अपने पिताश्री का पार्थिव शरीर लेकर 9 फरवरी की शाम को राजगढ़ पहुंच गए हैं... . स्वर्गीय दुगड़ जी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और जन्मभूमि राजगढ़ से उन्हें विशेष लगाव था। होली तथा अन्य पर्वों पर वह समय समय पर वह निश्चित रूप से राजगढ़ पहुंचते थे। उनका अभाव सभी को खलेगा.... प्रभु अरिहंत देव से प्रार्थना है कि वह स्वर्गवासी आत्मा को मोक्ष प्रदान करने के साथ साथ इस दु:खद समय में परिजनों को साहस, धैर्य व आत्मिक संबल प्रदान करें।ॐ ह्रींग णमो लोए सव्व साहूणं... ॐ शांति, ॐ शांति,, ॐ शांति,,,

विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां द्वारा राजगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर स्वीकृत करवाए गए ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की राह प्रशस्त..,.

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां द्वारा राजगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर स्वीकृत करवाए गए ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की राह प्रशस्त हो गई है। इसके लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी होने के साथ साथ पद भी सृजित कर दिए गए हैं..... प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा इस बारे में आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं... .  ट्रॉमा सेन्टर के लिए जारी प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति से यह लग रहा है कि राजगढ उपखण्ड के लिए विधायक कृष्णा पूनियां की लोक कल्याणकारी योजनाओं को अब साकार रूप मिलना आरम्भ हो रहा है। अब ट्रॉमा सेंटर के निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू होने की संभावना बलवती नजर आ रही है।

राजगढ़ सादुलपुर के राजकीय मोहता सीनियर बालिका विद्यालय में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह....

Image
राजगढ़ सादुलपुर के राजकीय मोहता सीनियर बालिका विद्यालय में 7 फरवरी को गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में 1476 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार तथा 5 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्रदान किया गया..... .  सर्वाधिक गार्गी पुरस्कार वाले राजगढ़ ब्लॉक का उक्त समारोह प्राधानाचार्य डॉ. सुमन जाखड़ की अध्यक्षता में हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनियां तथा विशिष्ट अतिथि गण चेयरमैन रजिया गहलोत, द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनियां, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जयवीर सिंह नेहरा, शिक्षा विभाग के सीबीईओ हरलाल हुड्डा, एसीबीईओ दीवानसिंह सूरा तथा कमल कुमार स्वामी, सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक नियाज मोहम्मद तथा कोच जसवंतसिंह पूनियां आदि थे.. ... . मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पूनियां ने छात्राओं से संस्कार युक्त शिक्षा अपनाने पर बल देते हुए कहा कि बेटियां ही परिवार व समाज का भविष्य उज्जवल बना सकती है। जिसके लिए संस्कार सबसे अहम होते हैं। उन्होंने मूल्यपरक शिक्षा पर बल देते हुए छात्राओं के साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव भी साझा किए। ...