आस्था के केंद्र संत संतोषनाथ आश्रम में धर्म समारोह आरंभ होगा....
राजगढ़ सादुलपुर से पिलानी मार्ग पर स्थित जन आस्था के केंद्र संत संतोषनाथ आश्रम में 17 फरवरी से धर्म समारोह आरंभ होगा, जो 25 फरवरी तक चलेगा।
आश्रम के महंत श्री संजय नाथ के अनुसार आश्रम संस्थापक महंत बाबा संतोष नाथजी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर यह धर्म समारोह होंगे। जिसमें मुख्य आकर्षण नव दिवसीय रामकथा समारोह तथा 24 एवं 25 फरवरी का विशाल संत समागम और भंडारा होगा ....
इस अवसर पर 24 फरवरी की रात्रि को अध्यात्म धर्म जागरण भी होगा।
Comments
Post a Comment