गौशाला में आग ....

राजगढ़ सादुलपुर से तारानगर जाने वाले सड़क मार्ग पर ददरेवा गांव से आगे स्थित सेउवा गांव की गौशाला में 15 फरवरी की दोपहर को अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपयों का चारा जलकर स्वाहा हो गया। ऊपर वाले की कृपा रही कि तेज अग्निकांड के बावजूद गोवंश को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली के शार्ट सर्किट के कारण यह अग्नि कांड हुआ। अग्निकांड का पता लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गौशाला पहुंच गए, जिन्होंने आग को बुझाने की कोशिश के साथ-साथ काफी चारे को जलने से बचा भी लिया, मगर अधिकांश चारा जलकर स्वाहा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ तथा तारानगर से दमकल गाड़ियां पहुंच गई, जिन्होंने आग पर काबू पाया। राजगढ़ के तहसीलदार ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन