सादुलपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित सेठिया अतिथि भवन में इस बार आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्या साध्वीश्री मंजू प्रभा का चातुर्मासिक प्रवास होगा

राजगढ़ सादुलपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित सेठिया अतिथि भवन में इस बार आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्या साध्वीश्री मंजू प्रभा का चातुर्मासिक प्रवास होगा.....  

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा सादुलपुर के निर्मल कोठारी के अनुसार तेरापंथ धर्म संघ के मर्यादा महोत्सव के पश्चात आचार्य महाश्रमण ने इस बार भी सादुलपुर को चातुर्मास प्रदान किया है। कोठारी ने बताया कि मूलतः छापर (चूरू) कस्बे की संसारपक्षीय निवासी साध्वी मंजू प्रभा अपनी सहयोगी साध्वियों के साथ वर्तमान समय में टोहाना (हरियाणा) में प्रवास कर रही है। जो कालांतर में पदयात्रा करते हुए सादुलपुर पहुंच जाएगी। सादुलपुर में चातुर्मासिक प्रवास घोषित कर दिए जाने से ओसवाल तेरापंथ समाज में प्रसन्नता की लहर नजर आ रही है। हालांकि अभी तक राजगढ़ को चातुर्मास नहीं मिला है, मगर सादुलपुर को सेठिया भवन के लिए पुनः चातुर्मासिक प्रवास की घोषणा हो गई है।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन