सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु कुशाला के शाम को एक हादसा होते-होते बच गया...
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु कुशाला के पास 9 फरवरी की शाम को एक हादसा होते-होते बच गया। गनीमत की बात यह रही कि अनियंत्रित गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर मिट्टी में जा धंसी, अन्यथा गाड़ी पलट सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी में बाराती जा रहे थे। शादी में यह गाड़ी पिलानी की ओर जा रही थी । गाड़ी चालक ने लापरवाही तेज रफ़्तार से गाड़ी को इस कदर चलाया कि एक खतरनाक हादसा होते-होते बच गया। यदि मिली जानकारी सही है...
तो इस गाड़ी का साधक संभवत: शराब के नशे में था। ऊपर वाले की कृपा से अनियंत्रित गाड़ी फंस कर रह गई और ककोई व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी में बाराती जा रहे थे। शादी में यह गाड़ी पिलानी की ओर जा रही थी । गाड़ी चालक ने लापरवाही तेज रफ़्तार से गाड़ी को इस कदर चलाया कि एक खतरनाक हादसा होते-होते बच गया। यदि मिली जानकारी सही है...
तो इस गाड़ी का साधक संभवत: शराब के नशे में था। ऊपर वाले की कृपा से अनियंत्रित गाड़ी फंस कर रह गई और ककोई व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ है।
Comments
Post a Comment