राजगढ़ सादुलपुर के राजकीय मोहता सीनियर बालिका विद्यालय में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह....
राजगढ़ सादुलपुर के राजकीय मोहता सीनियर बालिका विद्यालय में 7 फरवरी को गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में 1476 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार तथा 5 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्रदान किया गया..... .
सर्वाधिक गार्गी पुरस्कार वाले राजगढ़ ब्लॉक का उक्त समारोह प्राधानाचार्य डॉ. सुमन जाखड़ की अध्यक्षता में हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनियां तथा विशिष्ट अतिथि गण चेयरमैन रजिया गहलोत, द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनियां, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जयवीर सिंह नेहरा, शिक्षा विभाग के सीबीईओ हरलाल हुड्डा, एसीबीईओ दीवानसिंह सूरा तथा कमल कुमार स्वामी, सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक नियाज मोहम्मद तथा कोच जसवंतसिंह पूनियां आदि थे.. ... .
मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पूनियां ने छात्राओं से संस्कार युक्त शिक्षा अपनाने पर बल देते हुए कहा कि बेटियां ही परिवार व समाज का भविष्य उज्जवल बना सकती है। जिसके लिए संस्कार सबसे अहम होते हैं। उन्होंने मूल्यपरक शिक्षा पर बल देते हुए छात्राओं के साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव भी साझा किए। द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच वीरेंद्र पूनियां ने अनुशासन में रहकर सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक सोच सकारात्मक नहीं होगी तब तक सफलता को सही तरीके से प्राप्त किया जा पाना बहुत कठिन होता है... .. .
इस अवसर पर वविभिन्न शालाओं की उन छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड प्रदान किया गया, जिन्होंने जिले भर में अपने वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इन छात्राओं में अल्पसंख्यक वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा सिमरन, सामान्य वर्ग में कक्षा 10 की छात्रा वृतिका दाधीच, ओबीसी वर्ग में अंजू कुमारी और कक्षा 8 में ओबीसी वर्ग में प्रशाना व खुशबू शामिल है... ..समारोह का संचालन छात्रा पारुल शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. सुमन जाखड़ ने आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment