Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना वायरस -बस सेवा फलोदी डिपो की बस वाया बीकानेर सरदारशहर होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के भी कुछ लोग जोधपुर में फंसे हुए हैं और उन लोगों के फोन मैसेज आए थे। उन सभी को अवगत रहे कि फलौदी से 29 मार्च को बस आने वाली है, जिसका विवरण यह है। फलोदी डिपो की बस वाया बीकानेर सरदारशहर होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक जाएगी और वापिस आएगी । कोई भाई यात्री आना जाना कर सकते हैं। ड्राइवर शिव चरण 9460586960  6367123246 वाशुदेव पंवार 9784716537 8279296807 जिस किसी का कोई परिजन, जानकार आने वाला हो वह उन्हें सूचना कर दें और ध्यान रहे जो भी व्यक्ति बाहर से आए उनके स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य की जांच से पहले अपने घर पर ही जांच कर ले, एक थर्मामीटर ले आएं और उससे बुखार माप लें। सबसे जरूरी आवश्यकता है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए, उसके बुखार नहीं हो, जुखाम और गले में खराश नहीं हो तथा सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं हो। यदि ऐसी स्थिति नहीं है, तो डरने की आवश्यकता नहीं है फिर भी उन्हें और परिवार को सावधान रहना चाहिए तथा हफ्ते भर परिवार से अलग यानि पृथक कमरे में रहना चाहिए। फिर भी यदि तबीयत खराब लगे और जांच की आवश्यकता प्रतीत हो तो 01559 - 222306 पर कं...

कोरोना को लेकर बेखोफ राजगढ़ प्रशासन ....

राजगढ़ सादुलपुर में सुखद बात यह है कि अभी तक इस क्षेत्र में ही नहीं चुरू जिले में भी कोरोनो का कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है, मगर इसके साथ ही गंभीर बात यह है कि राजगढ़ के पुलिस विभाग को छोड़कर प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है। 26 मार्च को इसके दो और प्रमाण सामने आए हैं। एक का तो मैं वीडियो लगा रहा हूं, जो उपखंड कार्यालय का है। जहां लोग अपनी व्यथा लेकर अधिकारियों से मिलने गए, मगर गेट बंद कर दिया गया और पुलिस व्यवस्था के अभाव में लोग भीड़ में वहां जमा थे। हालांकि इस बारे में मैंने जिला कलेक्टर को भी अवगत करवाया मगर लगता है कि जैसे जनता उदासीन और लापरवाह बनी हुई है, कमोबेश यही स्थिति प्रशासन की है ? ऐसा ही हाल स्वास्थ्य विभाग का देखने को मिला। राजगढ़ के वार्ड नंबर 40 में जयनारायण जी पूनियां के मकान के निकट 25 मार्च की शाम के बाद एक व्यक्ति पूना से आया बताया गया। जिसकी जानकारी मैंने कंट्रोल रूम में देने के साथ-साथ एसडीएम और तहसीलदार को भी व्हाट्सएप से दे दी। हालांकि जानकारी देने के बाद प्रशासन ने कदम उठाए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर...

थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 50 परिवारों को राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस विभाग जहां कोरोना वायरस के खतरे के मध्य जहां दिन-रात अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। वहीं अभावग्रस्त परिवारों की सेवा के लिए भी अब आगे आ गया है...   मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च को थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 50 परिवारों को राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए हैं। इस राशन सामग्री में सुखी खाद्य सामग्री यानि आटा, चावल, चीनी, तेल, मसाले आदि सामान शामिल है। राजगढ़ थाने में यह समान ऐसे परिवारों को बुलाकर प्रदान किया गया है। इस पुनीत और प्रेय कार्य के लिए पुलिस प्रशासन को साधुवाद के साथ बहुत बहुत आभार...

हर मुसीबत में दौड़े आता है यह मुस्लिम भामाशाह ....

Image
हर मुसीबत में दौड़े आते है भामशाह रफिक कुरैशी कब जब कोई मुसीबत में या कोई समस्या में हो उसके लिए भामाशाह रफिक कुरैशी दौड़े आते है। देश आज किस परिस्थितियों में देश मे क्या गुजर रही है इस संकट की घड़ी में एक बार फिर से रफिक कुरैशी असहाय गरीब लोगों के सामने हर मुसीबत को दूर करने के लिए खड़ा है। आज जिस तरीके से कोरोना वायरस के चलते आज पूरा देश लोक डाउन चल रहा है उसको लेकर गरीब व असहाय लोगो भूखे ना रहे इसके लिए भामशाह रफिक कुरैशी गरीब लोगों को निशुल्क खाने की सामग्री वितरण कर रहे है। अब तक वो दो लाख से अधिक रुपए की खाने की सामग्री वितरण कर दी है। उन्होंने कहा कि जब तक लोक डाउन चलेगा तब तक लोगो को खाने का राशन वितरण किया जाएगा। कुरैशी ने कहा कि में ये देख नही सकता कि मेरे शहर में कोई भूखा सोए। वही आज भी भामाशाह रफिक कुरैशी एसडीम इंद्राजसिंह, तहसीलदार पंकज गढ़वाल, asp भरराज,dsp चन्द्रप्रकाश पारीक, sho विष्णुदत्त बिशनोई के शहयोग से असहाय लोगो को राशन वितरण किया।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का वितरण ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 25 मार्च को कुल 900 मास्क का वितरण किया गया। मास्क की अनुपलब्धता देखते हुए पार्षद जमीला चौहान तथा सुलेमान चौहान ने सफाई कर्मचारियों के लिए 300 मास्क यहां बनवा कर वितरित किए हैं। सुलेमान चौहान ने पार्षद हैदर अली के साथ जाकर मास्क वितरित किए। वर्तमान हालातों को देखते हुए नगरपालिका ने सफाई कर्मियों के लिए कस्बे में 5 स्थान तय कर रखे हैं व उन्हीं स्थानों पर जाकर मास्क वितरण किए गए हैं। इसी प्रकार ढाणी कुम्हारान के कृष्ण कुमार दमीवाल ने गुडगांव से 1000 मास्क मंगवाए हैं। उन्होंने 400 मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करवाए हैं और 600 मास्क राजगढ़ कस्बे के लिए प्रदान किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार से मास्क एवं सैनिटाइजर के लिए अनुरोध किया गया था मगर वाहनों के बंद हो जाने के कारण उनका पूरा सामान रास्ते में रह गया। इस स्थिति में कृष्ण कुमार ने गुड़गांव से किसी के जरिए 1000 मास्क मंगवाए हैं। जिनमें से 600 कस्बे में विक्रम लाखलाण, संजय दमीवाल के द्वारा बंटवाए गए।

कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए प्रशासन सख्त ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर में जहां अधिसंख्यक जनता कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए सजग है और सरकार तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद को नहीं नहीं सभी को खतरे में डालने जैसा व्यवहार कर रहे हैं। हालांकि यह पोस्ट की यह जानकारी कुछ लोगों को नागवार लगे, मगर कटु सत्य यह है कि मोहल्ला नरहदियांन के काफी लोग अभी तक कोरोना वायरस के खतरे के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यह लोग सरकारी आदेश निर्देश की अवहेलना भी करते दिख रहे हैं। मैंने 22 मार्च और 23 मार्च को भी जामा मस्जिद से लेकर रेलवे लाइन तक और पूरे मोहल्ले का चक्कर लगाया था। तब भी कई स्थानों पर समूहों में लड़के बैठे मिले। 24 मार्च को तो हद हो गई कि मदनी चौक के आगे तकरीबन सौ से भी ज्यादा महिलाएं पुरुष लड़के एकत्रित हो रहे थे। बताया गया कि उनमें कोई तकरार हो गई और सब के सब लोग घरों से बाहर आकर भीड़ के रूप में उमड़ पड़े। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल पहुंच गई, तब लोग भाग छूटे, सब तीतर बितर हो गए, मगर पुलिस भी कहां तक भागदौड़ करें ? हालातों के मध्यनजर यदि वर्तमान थाना अधिकारी अपने हिसाब...

कोरोना पर सख्त हुए विष्णुदत्त विश्नोई .....

Image
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस ने 24 मार्च को 40 बाइक्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जब्त किया है। बेवजह दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यह वाहन सीज किए गए हैं। लॉक डाउन के बावजूद काफी लोग सड़कों वाहन पर घूमते मिले तो राजगढ़ पुलिस को एक्शन में आना पड़ा।  थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के निर्देशानुसार ऐसे समस्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें जब्त कर लिया गया। अब यह कार्यवाही और भी सख्ती से लगातार चलेगी। इसके साथ ही आप सभी कोई है भी अवगत करवाते हुए अपील भी करना चाहता हूं कि आप हम सभी सजग हो जाएं तथा लोक डाउन तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना करें। 24 मार्च की अर्धरात्रि से समूचे भारत देश में प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस उच्चाधिकारियों के भी सख्त निर्देश आ गए हैं कि कोई भी व्यक्ति दुपहिया वाहन लेकर सड़क पर उतरे तो तत्काल उसे के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जब्त कर लिया जाए। आशा ही नहीं विश्वास है कि हम सभी का पुलिस प्रशासन को सहयोग रहेगा। हमारा सौभाग्य है कि राजगढ़ में वर्तमान समय में कर्तव्यनिष्ठ दबंग ...

22 मार्च की शाम को 5-00 बजते ही चारों तरफ थालियों, घंटी, शंख आदि की आवाजें और मंत्रोच्चार की ध्वनियां गूंज उठी ....

Image
राजगढ़, सादुलपुर क्षेत्र कस्बे में 22 मार्च की शाम को 5-00 बजते ही चारों तरफ थालियों, घंटी, शंख आदि की आवाजें और मंत्रोच्चार की ध्वनियां गूंज उठी। जैसे कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के आव्हान के साथ शाम को 5-00 बजे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेवा व संघर्ष कर रहे चिकित्सकों आदि के सम्मान में इसके लिए अपील की थी। उसी के अंतर्गत हर घर की छत पर 5 बजने से पहले नर नारी पहुंच गए। सभी ने हिंदू धर्म संस्कृति की मान्यता के अनुरूप हर घर की छत पर अपने अपने तरीके से 5 बजते ही विभिन्न चीजों का नाद किया साथ ही तालियां भी बजाई। यहां यह उल्लेखनीय है कि हिंदू धर्म में यह मान्यता भी है कि शंख, घंटे, कांसे पीतल की थाली और आस्था के साथ ताली बजाना शुभ ही नहीं माना जाता, बल्कि वातावरण के दुष्प्रभाव व कीटाणुओं को भी नष्ट या कम करना माना जाता है।

जनता कर्फ्यू के चलते पुरा राजगढ़ बद ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान का 22 मार्च को पूर्ण प्रभावी असर नजर आया। जनता कर्फ्यू की अपील तथा लॉक डाउन की आदेशों के अंतर्गत समूचा कस्बा ही नहीं पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसी स्थिति रही। समस्त बाजार व चाय की दुकानें, होटल आदि सभी बंद रहे। कई मेडिकल स्टोर भी बंद मिले, हालांकि मेडिकल स्टोर को इस जनता कर्फ्यू में छूट प्रदान की हुई थी फिर भी एहतियात के तौर पर दवा की कुछ दुकानें भी बन्द रही। कस्बे का हर व्यक्ति सजग नजर आया तथा मुख्य सड़कों पर कोई इक्का-दुक्का वाहन तथा चन्द व्यक्ति ही दिखे, अन्यथा राजगढ़ शहर ही नहीं वक्त भी ठहरता नजर आया। यद्दपि वक्त कभी ठहरता नहीं, फिर भी ऐसी ही स्थिति आज देखने को मिली। जनता ने जनता कर्फ्यू का स्व:स्फूर्त साथ देते हुए स्वीकार किया। पुलिस गश्त भी पूरे कस्बे में जारी रही एवं जो इक्का दुक्का व्यक्ति बाजारों में या सड़कों पर घूमते मिले, उनसे भी पुलिस पूछताछ कर घर में रहने का निर्देश देती नजर आई। थानाधिकारी विष्णु बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी स्वयं गश्त करते रहे। उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति अच्छी है व जनता कर...

कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क और सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है ....

Image
राजगढ़, सादुलपुर के बैंगलोर रहने वाले प्रवासियों की प्रतिनिधि संस्था राजगढ़, सादुलपुर नागरिक परिषद समाज सेवा और सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम में अनवरत सलंग्न है। उसी क्रम में पिछले 2 दिन से परिषद के सचिव सचिन पांडिया के दिशा निर्देशन में तथा अग्रणी समाजसेवी श्री मुरारी लाल सरावगी तथा उनके प्राइड ग्रुप के सौजन्य से बैंगलोर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क और सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। हालांकि यह कार्यक्रम पहले 22 मार्च को रखा गया था मगर प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू की अपील के तत्काल बाद परिस्थितियों को समझते हुए परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह सेवा कार्य 20 मार्च से ही आरंभ कर दिया। विशेष बात यह भी है कि परिषद के कार्यकर्ता दिखावे और भीड़भाड़ से दूर रहकर ऐसे स्थानों पर पहुंच कर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं, जहां उसकी महती आवश्यकता है। साधन संपन्न और सक्षम व्यक्ति तो कहीं से भी अपनी आवश्यकता की सुविधाएं प्राप्त कर लेते हैं, मगर वास्तविक सेवा सहयोग वही होता है जो जरूरतमंद वह असक्षम व्यक्तियों तक पहुंचे। परिषद के इस सेवा कार्...

कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक राजस्थान में किया लॉकडाउन ..

Image
21 मार्च की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर... कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक राजस्थान में किया लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी जगहों पर दुकानें, अन्य प्रतिष्ठान रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ली गई बैठक में हुआ फैसला... सभी सावधान रहें, सजग रहें, धर्य रखें और घबराए नहीं। कोरोना से बचाव के लिए सरकार के फैसले और सरकारी आदेश, निर्देश व निर्णय की पालना करें। यही आप हम सभी के लिए हितकर रहेगा याद रखिएगा कोरोना, वायरस से सुरक्षा अपनी सावधानी और बचाव से ही है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान सरकारी कार्यालय पूर्णतया बंद रहेंगे, सरकार का यह कड़ा फैसला आप हम सभी के हित के लिए है।

नेताओं सुधर जाओ ये गलती मत करो .....

Image
आज 20 मार्च को दिन भर एक बड़ी खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ चलती रही, जो कनिका कपूर द्वारा चुपचाप छुप कर एयर पोर्ट से बिना जांच के निकल कर आना। उसके बाद एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार चार पार्टियों में शामिल होना और वह पार्टियां भी प्रभावशाली नेताओं व लोकायुक्त द्वारा रखा जाना... एक पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद आदि बड़े-बड़े नेता शामिल हुए। कहीं होली की पार्टी रखी गई, तो कहीं कोई और पार्टी... इससे एक बार फिर यह जाहिर हो गया है कि हमारे देश के नेता कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। वह भी आज की विषम नहीं विषमतम परिस्थितियों में, जब प्रधानमंत्री और देश के चिकित्सक यह नसीहत दे रहे हैं कि भीड़भाड़, पार्टियों से दूर रहे। ऐसी स्थिति में भाजपा के प्रभावशाली नेताओं व लोकायुक्त द्वारा लखनऊ में पार्टी रखा जाना किस मायने में सही कहा जा सकता है ? वैसे तो। उनको उनके किए की सजा मिलती नजर आ रही है, क्योंकि यदि आम आदमी, सामान्य जनता ऐसा कार्यक्रम कर दे तो अधिकारी, पुलिस नेता उसे बख्शते नहीं हैं, लेकिन जब इन्होंने पार्टी की है तो इन्हें फिर वक्त क्यों बख्शेगा ?

राजस्थान और देश के विभिन्न प्रांतों में एक ऑडियो वायरल..

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में ही नहीं राजस्थान और देश के विभिन्न प्रांतों में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा चढ़ाकर, WHO तक का हवाला देकर एक रिकॉर्डिंग बनाई हुई है। यह रिकॉर्डिंग आम नागरिकों को ना सिर्फ भ्रमित कर रही है, बल्कि भयभीत भी कर रही है। जबकि यह ऑडियो बिल्कुल झूठा यानि फेक है। इस बारे में मैंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों। से बात की है। सभी ने ऑडियो को सर्वथा फेक बताया है। अभी थोड़ी देर पूर्व चूरू के। आरसीएचओ डॉक्टर सुनील जान्दू ने यह एक लेटर भिजवाया है। नवलगढ़ में भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और वहां के एसडीएम ने इस ऑडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। आप सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार के झूठे व भ्रमित करने वाले किसी भी ऑडियो, वीडियो, पोस्ट आदि से सावधान रहें और उन्हें वायरल ना करें। क्योंकि आपस में आदान प्रदान करने से बेवजह भय और आशंका का माहौल बनता है। साथ ही आप सभी से अनुरोध भी है कि इस मैसेज/पोस्ट को भी ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अनुग्रहित करें।

कोरोना वायरस की कोई पुष्टि नहीं हुई.....

Image
राजगढ़ सादुलपुर के तहसील के गांव जसवंतपुरा में 20 मार्च की जो संदिग्ध बीमार व्यक्ति मिला है, उसके कोरोना वायरस की कोई पुष्टि नहीं हुई है। कृपया लोग किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास कर भ्रमित या भयभीत ना हो... . चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार मुकेश नामक ड्राइवर की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग द्वारा उसे राजगढ़ के राजकीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह ड्राइवर जापान से आए पर्यटकों के दल के साथ रहा था और उसका स्वास्थ्य खराब है। यदि मिली जानकारी सही है तो यह ड्राइवर शराब के नशे का भी आदि है एवं आज भी ऐसी ही स्थिति में बताया जा रहा है। इस कारण अभी तक उससे पूरी पूछताछ नहीं हो पाई है और ना किसी प्रकार की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। आज उसे राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवा करवाया गया है, जिसे ऑब्जरवेशन में रखा गया हैं। यदि कल तक स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और उससे उससे पूरी जानकारी मिल गई तो उसे आगामी जांच के लिए चूरु स्थित मेडिकल कॉलेज में भिजवाया जाएगा।

कोरोना वायरस के चलते दर्जन भर धर्म स्थल आगामी दो सप्ताह तक श्रद्धालुओं के लिए बन्द ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर के दर्जन भर धर्म स्थल आगामी दो सप्ताह तक श्रद्धालुओं के लिए बन्द रहेंगे। इस बारे में राजगढ़ के एसडीएम द्वारा 20 मार्च को आदेश जारी किए गए हैं ..  प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में। 20 मार्च की दोपहर को। प्रमुख मंदिरों के पुजारियों एवं मस्जिदों के मौलवियों की बैठक ली गई। जिसमें विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया। कि आगामी 5 अप्रैल तक प्रमुख मंदिर, मस्जिद बंद रहेंगे। हालांकि वहां पर पुजारियों/मौलवियों द्वारा निर्मित आरती, नमाज, अजान का क्रम जारी रहेगा, मगर श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश कर सर्वथा निषेध रहेगा।

वायरल से बचाव के लिए देसी काढ़ा तैयार...

Image
राजगढ़, सादुलपुर के प्रमुख आयुर्वेद चिकित्सक एवं सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्यनारायण शांडिल्य ने वायरल से बचाव के लिए देसी काढ़ा तैयार किया है।  इस बारे में शांडिल्य ने 19 मार्च को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में एक तरफ मौसम के बदलाव की वजह से वायरल आदि का प्रकोप संभावित है, वहीं कोरोना का खतरा भी मंडरा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने। आयुर्वेदिक पद्धति का नुस्खा तैयार किया है। यह काढ़ा जुखाम, बुखार, वायरल आदि से बचाव करता है। इससे अन्य किसी प्रकार की बीमारी के खतरे को भी कम या खत्म किया जा सकता है। यह काढ़ा शीतला बाजार में टिकमानी मंदिर के आगे स्थित धनवंतरी औषधालय में न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध है।

ये महिला कोरोना वायरस से दुनिया को बचाने के प्रयास में लिए आगे आई .....

Image
राजगढ़ सादुलपुर से सभी की ओर से सेवाभावी और मानव जाति के लिए समर्पित उस नारी शक्ति को नमन, कोटिशः नमन... जो अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना वायरस से दुनिया को बचाने के प्रयास में लिए आगे आई है...🙏🙏 यह सम्माननीय, पूजनीय महिला है अमेरिका की जेनिफ़र हेलर, जो दुनिया की वह पहली महिला बन गई है, जिन पर कोरोना वाइरस के वैक्सीन परीक्षण किया गया है। आज कोरोना वायरस विश्व में महामारी के रूप में फैलता जा रहा है। उसके उपचार की दवा खोजने के लिए विश्व भर के वैज्ञानिक, चिकित्सक जुटे हुए हैं। जिन दवाओं पर काम चल रहा है, उसके लिए आवश्यक है कि कोई स्वस्थ व्यक्ति आगे आकर रिसर्च की जा रही दवा/वैक्सीन का टेस्ट अपने शरीर में करवाएं। उसके टेस्ट के लिए पहले किसी स्वस्थ व्यक्ति को वह दवा/इंजेक्शन देकर उसका प्रभाव/दुष्प्रभाव देखा जाता है। जेनिफ़र और उनके अन्य कई लोग मानव सेवा के लिए स्वेच्छा से इस परीक्षण के लिए आए। उनकी भावना यही है कि मानव जाति पर आए इस संकट से उन्हें बचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि जेनिफ़र के दो बच्चों की मां है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी जिंदगी मानव सेवा के लिए दांव पर लगाई है। यदि वै...

नाबालिक बच्ची के साथ हुए कुकर्म को लेकर बेटी के सम्मान में करणी सेना मैदान में कुद पड़ी ....

Image
बेटी के सम्मान में करणी सेना मैदान में.. . .  तारानगर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए कुकर्म को लेकर आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सरदारशहर द्वारा तारानगर में लड़की के साथ घटना घटित हुई उस को लेकर SDM को ज्ञापन दिया गया और आरोपियों को फांसी देने की मांग रखी और सरकार ऎसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई कठोर कानून बनाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अकुश लग सके . . . ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष शिव सिंह, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत पिथिसर, चेन सिंह राजवी बोघेरा, तहसील मीडिया प्रभारी भरत सिंह पंवार साडासर, शेखर सिंह सतनाली , गोविन्द सिंह फौजी, शायर सिंह भाटी, सुरेन्द्र सिंह, सुल्तान सिंह, उमेद प्रजापत, वीरेंद्र सिंह आदि करणी सैनिक मौजूद थे . .. 

करणी सेना ने चलाई इतिहास संरक्षण की मुहिम .....

Image
इतिहास संरक्षण की मुहिम जो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा चलाई जा रही है वह किसी जात या किसी धर्म के खिलाफ नहीं है! यह मुहिम सर्व समाज और सर्व धर्म के लोगों के लिए है जो इस देश के महापुरुषों पर गर्व करते हैं और गौरवान्वित महसूस करते हैं! दुर्भाग्य है कि कुछ मुट्ठी भर राजनीतिक लोग अपने अपने स्वार्थ के लिए वोट की राजनीति करने के चक्कर में महापुरुषों की जाति बदलने की कोशिश कर रहे हैं जिसे हमारे करणी सैनिक लोकतांत्रिक तरीके से भाईचारा के माध्यम से इतिहास की सत्यता बताने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राणा Brijesh प्रताप सिंह को कल गाजियाबाद पुलिस ले गई थी उसी संबंध में आज देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र श्री नीरज सिंह जी जो युवाओं के सबसे चहेते युवा नेता है उनसे राणा Brijesh प्रताप सिंह की मुलाकात हुई इतिहास संरक्षण को लेकर वार्ता हुई जिसमें बड़े भैया नीरज सिंह जी ने आश्वस्त किया है की इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा इतिहास देश का धरोहर है और हम सभी की ...

गणगौरी चौक की आखिर नगर पालिका ने सुध ले ली....

Image
राजगढ़ सादुलपुर के धार्मिक महत्व वाले गणगौरी चौक की आखिर नगर पालिका ने सुध ले ही ली है। 17 मार्च को नगरपालिका द्वारा इस चौक, मेला स्थल की सफाई व इसे दुरुस्त करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। सफाई कर्मचारी, ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन लगाकर पालिका द्वारा आरंभिक कार्य शुरू करवा दिया गया है। नगर पालिका सूत्रों के अनुसार गणगौरी चौक से संबंधित टेंडर भी खुल गए हैं। गांव राधा बडी के ठेकेदार प्रताप पूनियां को यह मिला है। यह भी बताया गया है कि एक दो रोज में ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। महिलाओं की आस्था के पर्व के सम्मान तथा जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करवाने के लिए नगरपालिका प्रशासन का आभार एवं अन्य सभी सहयोगी जनों का भी साधुवाद धन्यवाद...

कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक स्थानों पर 50 से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है.....

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की जनता सहित समस्त नागरिक ध्यान रखें कि राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों को देखते हुए 17 मार्च को यह तत्काल प्रभाव से आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल व अन्य स्थानों पर 50 से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। आप हम सभी का दायित्व बनता है कि जनहितकारी इस आदेश की पालना में भागीदारी निभाएं...

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मुहिम आरंभ करने जा रही सादुलपुर में......

Image
राजगढ़ सादुलपुर के बैंगलोर प्रवासियों के सक्रिय सेवाभावी संगठन राजगढ़ सादुलपुर नागरिक परिषद समय समय पर सर्वजल हितार्थ कुछ ना कुछ गतिविधियां संचालित करती रहती है।  उसी के अंतर्गत परिषद ने जाने-माने समाजसेवी श्री मुरारी लाल सरावगी तथा प्राइड ग्रुप के सौजन्य से कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मुहिम आरंभ करने जा रही हैं। परिषद के सचिव सचिन पांडिया से मिली जानकारी के अनुसार सरावगी के सौजन्य से 22 मार्च को बैंगलोर के उन स्थानों पर मास्क तथा सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जहां अभावग्रस्त व सामान्य श्रेणी परिवार ज्यादा हैं। वास्तव में परिषद का यह कार्य भी सराहनीय तथा प्रेरणादायक है। आयोजकों और सभी सहयोगी जनों का दिल से आभार, साधुवाद...

तारानगर में हुआ नाबालिग का बलात्कार ...

Image
तारानगर में 16 मार्च को जो बलात्कार/दुष्कर्म कांड हुआ है, उस बारे में जानकारी के लिए कई मैसेज मिले हैं। मैं सभी को अवगत करवाना चाहता हूं कि मामला राजगढ़ सादुलपुर से बाहर का है। हालांकि तारानगर हमसे दूर नहीं है, मगर वहां के घटनाक्रम व समाचारों की जानकारी कम ही मिल पाती है व मैं भी लेने का प्रयास भी कम ही करता हूं, फिर भी जो जानकारी मिली है वह आप सभी को अवगत करवा रहा.... 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब 13 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। इस दुष्कर्म कांड के तीनों आरोपियों जावेद, शकील तथा तालीम को तारानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तारानगर पुलिस की इस मामले में सराहनीय भूमिका और कार्यवाही रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए तारानगर के थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने तत्परता से कार्यवाही की और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।

बहुचर्चित बालिका दुष्कर्म कांड की चूरू के पॉस्को कोर्ट में सुनवाई आरंभ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर के बहुचर्चित बालिका दुष्कर्म कांड की चूरू के पॉस्को कोर्ट। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 16 मार्च को सुनवाई आरंभ हो गई है.. . .  मिली जानकारी के अनुसार केस ऑफिसर स्कीम के अंतर्गत इस संगीन मामले की सुनवाई रोजाना चलेगी। सुनवाई के पहले दिन पीड़ित बालिका व उसकी माता तथा पिता की गवाही अदालत में हुई है। बालिका को राजगढ़ थाने से पुलिस सुरक्षा के साथ चूरू जिला।मुख्यालय पर स्थित पॉस्को कोर्ट ले जाया गया। न्यायालय की कार्यवाही के बाद उसे वापस राजगढ़ थाने में लाकर घर भिजवा दिया गया।  न्यायालय में हुई कार्यवाही की प्राप्त जानकारी के अनुसार जब शिनाख्त के लिए अभियुक्त अकरम काजी को न्यायालय में बालिका के समक्ष लाया गया, तो 9 साल की मासूम बालिका डर घबराहट के कारण रोने लगी। यह हालात देखते हुए पॉस्को कोर्ट के न्यायाधीश ने आरोपी को बाहर भिजवा दिया। उसके बाद बालिका के बयान हुए। बालिका ने अपने साथ हुए कृत्य से न्यायालय को अवगत करवाया। अभियुक्त अकरम को केस ऑफिसर पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह ने न्यायालय में पेश किया। उल्लेखनीय है कि इस मामले की पैरवी में बजरंग दल तथा विश्व...

सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर से चूरु जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर राधास्वामी आश्रम के निकट स्थित सर्किल पर 16 मार्च को एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई है, तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों में एक व्यक्ति चूरू के निकटवर्ती गांव सिरसला तथा एक व्यक्ति घांघू का बताया गया है। जबकि सिरसला का ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जा रही थी, मगर समुचित रिफ्लेक्टर तथा सड़क के गड्ढे पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर समुचित संकेतक आदि नहीं होने के कारण कार सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पिचक गई इन पेड़ के तने में जा फंसी.. .... पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों को राजकीय रेफरल अस्पताल के शव गृह में पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है। बाकि अभी इतनी जानकारी मिल पाई है।

सादुलपुर से चूरू की ओर जाने वाले रेल मार्ग पर सांखू रेलवे फाटक के निकट महिला का शव मिला ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर से चूरू की ओर जाने वाले रेल मार्ग पर सांखू रेलवे फाटक के निकट 16 मार्च को एक महिला का शव मिला है। उम्र में करीब 25-30 वर्षीय लगने वाली उक्त जवान महिला ट्रेन से कटी नहीं है, बल्कि लहूलुहान शव मिला है। लगता है कि यह महिला रात्रि को या सुबह ट्रेन से गिर गई हो ? पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है व कार्यवाही कर रही है। अभी तक महिला का कोई पता नहीं लग पाया है कि वह कौन है?