नाबालिक बच्ची के साथ हुए कुकर्म को लेकर बेटी के सम्मान में करणी सेना मैदान में कुद पड़ी ....
बेटी के सम्मान में करणी सेना मैदान में.. . .
तारानगर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए कुकर्म को लेकर आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सरदारशहर द्वारा तारानगर में लड़की के साथ घटना घटित हुई उस को लेकर SDM को ज्ञापन दिया गया और आरोपियों को फांसी देने की मांग रखी और सरकार ऎसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई कठोर कानून बनाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अकुश लग सके . . .ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष शिव सिंह, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत पिथिसर, चेन सिंह राजवी बोघेरा, तहसील मीडिया प्रभारी भरत सिंह पंवार साडासर, शेखर सिंह सतनाली , गोविन्द सिंह फौजी, शायर सिंह भाटी, सुरेन्द्र सिंह, सुल्तान सिंह, उमेद प्रजापत, वीरेंद्र सिंह आदि करणी सैनिक मौजूद थे . ..
Comments
Post a Comment