करणी सेना ने चलाई इतिहास संरक्षण की मुहिम .....

इतिहास संरक्षण की मुहिम जो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा चलाई जा रही है वह किसी जात या किसी धर्म के खिलाफ नहीं है! यह मुहिम सर्व समाज और सर्व धर्म के लोगों के लिए है जो इस देश के महापुरुषों पर गर्व करते हैं और गौरवान्वित महसूस करते हैं! दुर्भाग्य है कि कुछ मुट्ठी भर राजनीतिक लोग अपने अपने स्वार्थ के लिए वोट की राजनीति करने के चक्कर में महापुरुषों की जाति बदलने की कोशिश कर रहे हैं जिसे हमारे करणी सैनिक लोकतांत्रिक तरीके से भाईचारा के माध्यम से इतिहास की सत्यता बताने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

 श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राणा Brijesh प्रताप सिंह को कल गाजियाबाद पुलिस ले गई थी उसी संबंध में आज देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र श्री नीरज सिंह जी जो युवाओं के सबसे चहेते युवा नेता है उनसे राणा Brijesh प्रताप सिंह की मुलाकात हुई इतिहास संरक्षण को लेकर वार्ता हुई जिसमें बड़े भैया नीरज सिंह जी ने आश्वस्त किया है की इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा इतिहास देश का धरोहर है और हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की इतिहास की सत्यता को गलत तरीके से ना बताया जाए इसमें हम आपके साथ हैं।

 एक अपील करना चाहता हूं सभी भाइयों से की कोई भी बात अपनी सोशल मीडिया पर रखने से पहले शब्दों का चयन अच्छे से करें मर्यादा में रहकर विरोध करें अपनी बात जहां पहुंचाना चाहते हैं पहुंचाएं लेकिन मर्यादा का उल्लंघन नहीं होना चाहिए यह मेरी आप सभी से निवेदन है 🙏

राकेश सिंह रघुवंशी (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश)

लेखनी

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन