जनता कर्फ्यू के चलते पुरा राजगढ़ बद ...
राजगढ़ सादुलपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान का 22 मार्च को पूर्ण प्रभावी असर नजर आया। जनता कर्फ्यू की अपील तथा लॉक डाउन की आदेशों के अंतर्गत समूचा कस्बा ही नहीं पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसी स्थिति रही।
समस्त बाजार व चाय की दुकानें, होटल आदि सभी बंद रहे। कई मेडिकल स्टोर भी बंद मिले, हालांकि मेडिकल स्टोर को इस जनता कर्फ्यू में छूट प्रदान की हुई थी फिर भी एहतियात के तौर पर दवा की कुछ दुकानें भी बन्द रही। कस्बे का हर व्यक्ति सजग नजर आया तथा मुख्य सड़कों पर कोई इक्का-दुक्का वाहन तथा चन्द व्यक्ति ही दिखे, अन्यथा राजगढ़ शहर ही नहीं वक्त भी ठहरता नजर आया। यद्दपि वक्त कभी ठहरता नहीं, फिर भी ऐसी ही स्थिति आज देखने को मिली।
जनता ने जनता कर्फ्यू का स्व:स्फूर्त साथ देते हुए स्वीकार किया। पुलिस गश्त भी पूरे कस्बे में जारी रही एवं जो इक्का दुक्का व्यक्ति बाजारों में या सड़कों पर घूमते मिले, उनसे भी पुलिस पूछताछ कर घर में रहने का निर्देश देती नजर आई।
थानाधिकारी विष्णु बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी स्वयं गश्त करते रहे। उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति अच्छी है व जनता कर्फ्यू सफल है। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में जनता राजगढ़ पुलिस थाने में संपर्क कर सकती है।
(नोट : सभी से माफी चाहता हूँ कि इस कवरेज के लिए मुझे मजबूरन जनता कर्फ्यू के दौरान बाहर जाना पड़ा...)
समस्त बाजार व चाय की दुकानें, होटल आदि सभी बंद रहे। कई मेडिकल स्टोर भी बंद मिले, हालांकि मेडिकल स्टोर को इस जनता कर्फ्यू में छूट प्रदान की हुई थी फिर भी एहतियात के तौर पर दवा की कुछ दुकानें भी बन्द रही। कस्बे का हर व्यक्ति सजग नजर आया तथा मुख्य सड़कों पर कोई इक्का-दुक्का वाहन तथा चन्द व्यक्ति ही दिखे, अन्यथा राजगढ़ शहर ही नहीं वक्त भी ठहरता नजर आया। यद्दपि वक्त कभी ठहरता नहीं, फिर भी ऐसी ही स्थिति आज देखने को मिली।
जनता ने जनता कर्फ्यू का स्व:स्फूर्त साथ देते हुए स्वीकार किया। पुलिस गश्त भी पूरे कस्बे में जारी रही एवं जो इक्का दुक्का व्यक्ति बाजारों में या सड़कों पर घूमते मिले, उनसे भी पुलिस पूछताछ कर घर में रहने का निर्देश देती नजर आई।
थानाधिकारी विष्णु बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी स्वयं गश्त करते रहे। उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति अच्छी है व जनता कर्फ्यू सफल है। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में जनता राजगढ़ पुलिस थाने में संपर्क कर सकती है।
(नोट : सभी से माफी चाहता हूँ कि इस कवरेज के लिए मुझे मजबूरन जनता कर्फ्यू के दौरान बाहर जाना पड़ा...)
Comments
Post a Comment