राजस्थान और देश के विभिन्न प्रांतों में एक ऑडियो वायरल..

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में ही नहीं राजस्थान और देश के विभिन्न प्रांतों में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा चढ़ाकर, WHO तक का हवाला देकर एक रिकॉर्डिंग बनाई हुई है। यह रिकॉर्डिंग आम नागरिकों को ना सिर्फ भ्रमित कर रही है, बल्कि भयभीत भी कर रही है। जबकि यह ऑडियो बिल्कुल झूठा यानि फेक है।
इस बारे में मैंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों। से बात की है। सभी ने ऑडियो को सर्वथा फेक बताया है।
अभी थोड़ी देर पूर्व चूरू के। आरसीएचओ डॉक्टर सुनील जान्दू ने यह एक लेटर भिजवाया है। नवलगढ़ में भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और वहां के एसडीएम ने इस ऑडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
आप सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार के झूठे व भ्रमित करने वाले किसी भी ऑडियो, वीडियो, पोस्ट आदि से सावधान रहें और उन्हें वायरल ना करें। क्योंकि आपस में आदान प्रदान करने से बेवजह भय और आशंका का माहौल बनता है।
साथ ही आप सभी से अनुरोध भी है कि इस मैसेज/पोस्ट को भी ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अनुग्रहित करें।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन