नेताओं सुधर जाओ ये गलती मत करो .....

आज 20 मार्च को दिन भर एक बड़ी खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ चलती रही, जो कनिका कपूर द्वारा चुपचाप छुप कर एयर पोर्ट से बिना जांच के निकल कर आना। उसके बाद एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार चार पार्टियों में शामिल होना और वह पार्टियां भी प्रभावशाली नेताओं व लोकायुक्त द्वारा रखा जाना...
एक पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद आदि बड़े-बड़े नेता शामिल हुए। कहीं होली की पार्टी रखी गई, तो कहीं कोई और पार्टी...
इससे एक बार फिर यह जाहिर हो गया है कि हमारे देश के नेता कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। वह भी आज की विषम नहीं विषमतम परिस्थितियों में, जब प्रधानमंत्री और देश के चिकित्सक यह नसीहत दे रहे हैं कि भीड़भाड़, पार्टियों से दूर रहे।
ऐसी स्थिति में भाजपा के प्रभावशाली नेताओं व लोकायुक्त द्वारा लखनऊ में पार्टी रखा जाना किस मायने में सही कहा जा सकता है ?
वैसे तो। उनको उनके किए की सजा मिलती नजर आ रही है, क्योंकि यदि आम आदमी, सामान्य जनता ऐसा कार्यक्रम कर दे तो अधिकारी, पुलिस नेता उसे बख्शते नहीं हैं, लेकिन जब इन्होंने पार्टी की है तो इन्हें फिर वक्त क्यों बख्शेगा ?

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन