वायरल से बचाव के लिए देसी काढ़ा तैयार...

राजगढ़, सादुलपुर के प्रमुख आयुर्वेद चिकित्सक एवं सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्यनारायण शांडिल्य ने वायरल से बचाव के लिए देसी काढ़ा तैयार किया है। 

इस बारे में शांडिल्य ने 19 मार्च को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में एक तरफ मौसम के बदलाव की वजह से वायरल आदि का प्रकोप संभावित है, वहीं कोरोना का खतरा भी मंडरा रहा है।
इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने। आयुर्वेदिक पद्धति का नुस्खा तैयार किया है। यह काढ़ा जुखाम, बुखार, वायरल आदि से बचाव करता है। इससे अन्य किसी प्रकार की बीमारी के खतरे को भी कम या खत्म किया जा सकता है। यह काढ़ा शीतला बाजार में टिकमानी मंदिर के आगे स्थित धनवंतरी औषधालय में न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन