तारानगर में हुआ नाबालिग का बलात्कार ...
तारानगर में 16 मार्च को जो बलात्कार/दुष्कर्म कांड हुआ है, उस बारे में जानकारी के लिए कई मैसेज मिले हैं। मैं सभी को अवगत करवाना चाहता हूं कि मामला राजगढ़ सादुलपुर से बाहर का है। हालांकि तारानगर हमसे दूर नहीं है, मगर वहां के घटनाक्रम व समाचारों की जानकारी कम ही मिल पाती है व मैं भी लेने का प्रयास भी कम ही करता हूं, फिर भी जो जानकारी मिली है वह आप सभी को अवगत करवा रहा....
8वीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब 13 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। इस दुष्कर्म कांड के तीनों आरोपियों जावेद, शकील तथा तालीम को तारानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तारानगर पुलिस की इस मामले में सराहनीय भूमिका और कार्यवाही रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए तारानगर के थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने तत्परता से कार्यवाही की और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
8वीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब 13 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। इस दुष्कर्म कांड के तीनों आरोपियों जावेद, शकील तथा तालीम को तारानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तारानगर पुलिस की इस मामले में सराहनीय भूमिका और कार्यवाही रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए तारानगर के थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने तत्परता से कार्यवाही की और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
Comments
Post a Comment