कोरोना पर सख्त हुए विष्णुदत्त विश्नोई .....
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस ने 24 मार्च को 40 बाइक्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जब्त किया है। बेवजह दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यह वाहन सीज किए गए हैं। लॉक डाउन के बावजूद काफी लोग सड़कों वाहन पर घूमते मिले तो राजगढ़ पुलिस को एक्शन में आना पड़ा।
थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के निर्देशानुसार ऐसे समस्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें जब्त कर लिया गया। अब यह कार्यवाही और भी सख्ती से लगातार चलेगी।इसके साथ ही आप सभी कोई है भी अवगत करवाते हुए अपील भी करना चाहता हूं कि आप हम सभी सजग हो जाएं तथा लोक डाउन तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना करें। 24 मार्च की अर्धरात्रि से समूचे भारत देश में प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस उच्चाधिकारियों के भी सख्त निर्देश आ गए हैं कि कोई भी व्यक्ति दुपहिया वाहन लेकर सड़क पर उतरे तो तत्काल उसे के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जब्त कर लिया जाए।
आशा ही नहीं विश्वास है कि हम सभी का पुलिस प्रशासन को सहयोग रहेगा। हमारा सौभाग्य है कि राजगढ़ में वर्तमान समय में कर्तव्यनिष्ठ दबंग थानाधिकारी हैं और वह तब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाते जब तक कि जनता कानून व्यवस्था की अवहेलना ना करें। यह सभी जानते हैं कि कानून व्यवस्था के मामले में यह कोई समझौता भी नहीं करते, इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम आगे होकर सहयोग भावना के साथ पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
Comments
Post a Comment