आखिर कार राजगढ़ में विष्णु दत्त विशनोई की जगह इनको भेजा सरकार ने.....

राजगढ़ सादुलपुर (फर्जी पत्रकार की कलम से) राजगढ़ को 30 मई को आखिर नए थानाधिकारी मिल गए। सीआई गुर भूपेंद्र सिंह ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। इनकी नियुक्ति के आदेश तो हो गए थे, मगर उहापोह की स्थिति चल रही थी कि क्या पता अन्य अधिकारियों की भांति इनका भी नियुक्ति आदेश कैंसिल ना हो जाए ? अब कार्यभार संभालने के पश्चात यह तसल्ली हो गई कि राजगढ़ थाना क्षेत्र की जिम्मेवारी नए सीआई गुर भूपेंद्र सिंह भी संभालेंगे। करीब 4 साल पहले राजगढ़ वृत के सिद्धमुख थाने में भी थानाधिकारी रह चुके भुपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र की जनता का विश्वास प्राप्त करने की रहेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वह जन भावनाओं के अनुरूप काम करेंगे तथा आम जनता को सुचारू कानून व्यवस्था मिल सके, इसके लिए कृतसंकल्प रहेंगे। कार्यभार संभालने से पहले थानाधिकारी रहे स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई को नमन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह विष्णु दत्त जैसा तो नहीं बन सकते, मगर प्रयास ही रहेगा कि उनके कदमों पर चलते हुए राजगढ़ क्षेत्र की जनता को उनकी अपेक्ष...