Posts

Showing posts from May, 2020

आखिर कार राजगढ़ में विष्णु दत्त विशनोई की जगह इनको भेजा सरकार ने.....

Image
राजगढ़ सादुलपुर (फर्जी पत्रकार की कलम से) राजगढ़ को 30 मई को आखिर नए थानाधिकारी मिल गए। सीआई गुर भूपेंद्र सिंह ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। इनकी नियुक्ति के आदेश तो हो गए थे, मगर उहापोह की स्थिति चल रही थी कि क्या पता अन्य अधिकारियों की भांति इनका भी नियुक्ति आदेश कैंसिल ना हो जाए ?  अब कार्यभार संभालने के पश्चात यह तसल्ली हो गई कि राजगढ़ थाना क्षेत्र की जिम्मेवारी नए सीआई गुर भूपेंद्र सिंह भी संभालेंगे। करीब 4 साल पहले राजगढ़ वृत के सिद्धमुख थाने में भी थानाधिकारी रह चुके भुपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र की जनता का विश्वास प्राप्त करने की रहेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वह जन भावनाओं के अनुरूप काम करेंगे तथा आम जनता को सुचारू कानून व्यवस्था मिल सके, इसके लिए कृतसंकल्प रहेंगे। कार्यभार संभालने से पहले थानाधिकारी रहे स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई को नमन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह विष्णु दत्त जैसा तो नहीं बन सकते, मगर प्रयास ही रहेगा कि उनके कदमों पर चलते हुए राजगढ़ क्षेत्र की जनता को उनकी अपेक्ष...

फंसता जा रहा है खुद प्रशासन विष्णु दत्त विशनोई की आत्महत्या में ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर (फर्जी पत्रकार की कलम से) चूरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने माना है कि थानाधिकारी स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई ने पुलिस रोजनामचा में अपने ऊपर दबाव की रपट डाल रखी है। 25 मई को राजगढ़ पुलिस थाने में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह बात स्वीकार की। हालांकि पहले तो उन्होंने यह कहकर सवाल को टाल दिया था कि मामला सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया है, इसलिए वही इस बारे में बता सकते हैं, मगर बाद में यह माना कि रोजनामचे में बिश्नोई द्वारा ऐसी रिपोर्ट डाली हुई है। राजगढ़ पुलिस थाने के स्टाफ द्वारा सामूहिक रूप से स्थानांतरण की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसीलिए राजगढ़ आई हुई हूं। मैंने स्टाफ से बात की है तथा अधिकांश स्टाफ यही बात कह रहा है कि उन्होंने भावावेश में आकर वह प्रार्थना पत्र दे दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ लोग यहां से तबादला भी चाहते हैं, जिसके अन्य कारण हैं और वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर निर्णय करेगी। राजगढ़ के नौ दशक पुराने थाना भवन के नव निर्माण के संबंध में एसपी ने कहा कि इस निर्माण कार्य में किस...

थानाधिकारी स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई का पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई को के पार्थिव शरीर को 24 मई को सुबह यहां से उनके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया। उससे पहले उन्हें  ससम्मान सलामी दी गई और प्रमुख राजनेताओं ने भी उनको पुष्प चक्र तथा पुष्प अर्पित कर अंतिम नमन के साथ श्रद्धांजलि दी।  बीती देर रात को प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ परिवारजनों की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बन गई थी। इसके बाद पार्थिव शरीर को राजकीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया और वहीं से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया। उससे पूर्व अस्पताल परिसर में ही दर्जनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें सशस्त्र अन्तिम सलामी दी। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, सांसद राहूल कस्वां, नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महावीर पूनियां, जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनियां, पार्षद गण र...

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा भी थाने के समक्ष धरने पर ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा भी थाने के समक्ष धरना देकर बैठे हैं। जिन्होंने कहा कि यह बहुत दु:खद घटना है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि बिश्नोई के परिवार को न्याय मिल सके। कस्वां ने कहा कि ऐसे सक्षम और कर्मठ अधिकारी बहुत कम मिलते हैं। इनकी कार्यशैली के कारण उन्हें परेशान किए जाकर दबाव बनाए जाने की कोशिश भी किए जाने की जानकारी उनको मिली है।

मनोज न्यांगली ने लगाया इनपे गंभीर आरोप ..

Image
राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मई को आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। जिला कलेक्टर संदेश नायक भी राजगढ़ थाने में पहुंच चुके हैं। अभी-अभी निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की है। न्यांगली ने जनता के समक्ष बताया कि एसपी साहब ने सुसाइड नोट कलेक्टर साहब के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल सीआई साहब के परिवारजनों के आने का इंतजार हो रहा है, जो बीकानेर से रवाना हो चुके हैं। न्यांगली ने कहा कि सीआई विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या करने के पीछे निश्चित ही कोई विशेष वजह रही है, अन्यथा ऐसे दबंग ऐसा कदम नहीं उठाते। निवर्तमान विधायक न्यांगली ने यह भी कहा कि मामले की सीआईडी सीबी अथवा सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इस आत्महत्या के लिए दोषी है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

मनोज न्यांगली एक बार फिर अपने फोरम में दिखे,

Image
राजगढ़ सादुलपुर (फर्जी पत्रकार की कलम से) -  निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली 22 मई को एक बार फिर अपने फोरम में  दिखे, जिन्होंने कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों की बिगड़ रही जलापूर्ति व्यवस्था पर को लेकर ना सिर्फ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि विभाग और सरकार हमारी और जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले। जलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है विभाग और सरकार तथा यहां के जनप्रतिनिधि बिल्कुल उदासीन हो रहे हैं। कोरोना संकट काल के कारण जनता लोक डाउन के नियमों का की पालना के लिए इस गंभीर समस्या को सहन कर रही है और कानून को तोड़ना नहीं चाहती। अब सरकार हमारे धैर्य की और परीक्षा ना लें, अन्यथा हम सभी को लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतरना पड़ सकता है। निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली तेज गर्मी व लू के मध्य दोपहर को विभागीय कार्यालय पहुंचे, उनके साथ पार्षद गण  महेन्द्र दिनोदिया व राहुल पारीक आदि भी थे। कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिला। उन्होंने प्रभारी अधिकारी कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार बैरवा से सं...

मध्यप्रदेश के लिए राजस्थान परिवहन निगम की बस से रवाना

Image
राजगढ़ सादुलपुर (फर्जी पत्रकार की कलम से) कस्बे व आसपास के इलाके में लाॅकडाउन से पहले मजदूरी करने वाले मध्य प्रदेश के 48 मजदूरों को 22 मई को मध्यप्रदेश के लिए राजस्थान परिवहन निगम की बस से रवाना किया गया है। मजदूरी कर रोजी रोटी कमाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले इन मजदूरों के समक्ष लोक डाउन लगने के बाद रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। परेशान मजदूर अपने घरों को लौटने के लिए पैदल सड़कों पर रवाना हो गए थे।  इस बारे में जानकारी मिलने पर एसडीएम इंद्राजसिंह तथा थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने इन मजदूरों को समझा कर रोका था। तथा उनको घर भिजवाने वादा किया था। उन्ही 48 मजदूरों को राजस्थान रोड़वेज की बस से मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया है। इनमें 34 स्त्री पुरूष एवं 14 बच्चे शामिल हैं। इस संबंध में एसडीएम ने  जिला कलक्टर संदेश नायक को अवगत करवाया गया तथा कलक्टर ने राजस्थान रोड़वेज की बस की स्वीकृति जारी कर दी।  इन सभी मजदूर परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के बाद रवाना किया गया है। बताया गया है कि राजस्थान रोड़वेज बस सभी मजदूरों को मध्यप्रदश की सीमा पर मजदूरों को छोड़ेगी। व...

राजगढ़ में फिर गोलीकांड

Image
राजगढ़ सादुलपुर से फर्जी पत्रकार द्वारा 22 मई को यहां हुए गोलीकांड का समाचार.... यह गोली कांड सादुलपुर की रेलवे कॉलोनी के पास स्थित सुभाष नगर में 22 मई की शाम को करीब 6 बजे हुआ है। इस गोलीकांड में 3 जने घायल हुए हैं। बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल के कई गोलियां लगी है, जिन की हालत गंभीर बताई गई है व उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा उनके पुत्र सुनील तथा पड़ोस के एक व्यक्ति विनोद बाल्मीकि के भी गोली लगी है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटनानुसार एक राजेंद्र गढ़वाल रोजाना की तरह अपने घर से निकट चौक में कई जनों के साथ बैठे थे। उसी दौरान अचानक एक बोलेरो आई, उसमें कई जने उतरे और फायरिंग करने लग गए। फायरिंग करने के बाद हमलावर बोलेरो में भाग निकले।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 8-10 राउंड गोलियां चलाई गई,  जिसमें सबसे ज्यादा गोलियां बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल के लगी है। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मय पुलिस दल के घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके की नाकाबंदी करवा दी गई है।

पूरी जनता को खतरे में डालने के लिए आमादा

Image
राजगढ़ सादुलपुर के कुछ व्यापारी तथा कतिपय अन्य लोग क्यों निहित कारणों से खुद को ही नहीं बल्कि पूरी जनता को खतरे में डालने के लिए आमादा हो रहे हैं। इस संबंध में 5 मई को जो जानकारी मिली है, वह गंभीर ही नहीं सभी के लिए चिंतनीय है। मिली जानकारी के अनुसार आप सभी को अवगत है कि छूट के बाद 4 मई को जिस प्रकार बाजारों व रास्तों में भीड़ उमड़ी है, कमोबेश वैसी स्थिति ही 5 मई नजर आई। काफी लोगों को लोक डाउन के दिशा निर्देशों की पालना की कोई चिंता नहीं दिख रही थी। ज्यादातर लोग बेपरवाह होकर बाजारों और सड़कों पर घूमते नजर आए। जो लोग काम से आए उनकी बात तो अलग है मगर बिना काम भी लोग बाइकों पर घूमते रहे। काफी लोग भीड़ के रूप में या एक साथ घूमते या साथ साथ खड़े होकर देखे गए। हालांकि 3 मई की शाम को हुई मीटिंग में एसडीएम और थानाधिकारी ने यही अनुरोध किया था कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, दुकानदार ग्राहकों से दूरी रखें, मास्क व सेनेटाइजर का बराबर उपयोग करे। मगर आज देखा गया कि दुकानें चाहे कपड़े की हो या मनिहारी की, अथवा अन्य कोई दुकान... एक साथ पास-पास पांच पांच सात सात लोग खड़े थे या दुकानों में बैठे...

लोक डाउन के दिशा निर्देशों की धज्जियां से उड़ती

Image
राजगढ़ सादुलपुर में लोक डाउन थ्री के पहले दिन 4 मई को लोक डाउन के दिशा निर्देशों की धज्जियां से उड़ती नजर आई। बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस के खतरे को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही से घूमते और भीड़ के रूप में बाजारों दुकानों पर मंडराते रहे। इसी प्रकार बाजारों में दुपहिया तथा चौपहिया वाहन काफी संख्या में ईधर उधर घुमते रहे, जिन्हें किसी तरह का कोई भय शायद इसलिए नहीं रहा हो कि छूट ....? काफी लोगों के मुँह पर मास्क नहीं थे तो ज्यादातर दुकानों पर सेनेटाइजर का व डिस्टेंस का अभाव दिखा। लॉक डाउन 3 के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने ना जाने क्यों अथवा किस दबाव में एक साथ ऐसी छूट दे दी ? इससे कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा होने की आशंका बनती नजर आ रही है। उसी छूट के चलते राजगढ़ में ऐसे ही हालात रहे। हालांकि बाजारों के खुलने इस संबंध में 3 मई की शाम को राजगढ़ थाने में अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक लेकर चर्चा भी की थी, मगर उस बैठक के निर्णय बहुत से लोगों को रास नहीं आए। व्यापारियों ने बैठक के निर्णय पर ही आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी। 4 मई को जैसी बाजार खुलने की व्यवस्थ...