मध्यप्रदेश के लिए राजस्थान परिवहन निगम की बस से रवाना
राजगढ़ सादुलपुर (फर्जी पत्रकार की कलम से) कस्बे व आसपास के इलाके में लाॅकडाउन से पहले मजदूरी करने वाले मध्य प्रदेश के 48 मजदूरों को 22 मई को मध्यप्रदेश के लिए राजस्थान परिवहन निगम की बस से रवाना किया गया है।
मजदूरी कर रोजी रोटी कमाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले इन मजदूरों के समक्ष लोक डाउन लगने के बाद रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। परेशान मजदूर अपने घरों को लौटने के लिए पैदल सड़कों पर रवाना हो गए थे।
इस बारे में जानकारी मिलने पर एसडीएम इंद्राजसिंह तथा थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने इन मजदूरों को समझा कर रोका था। तथा उनको घर भिजवाने वादा किया था। उन्ही 48 मजदूरों को राजस्थान रोड़वेज की बस से मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया है। इनमें 34 स्त्री पुरूष एवं 14 बच्चे शामिल हैं।
इस संबंध में एसडीएम ने जिला कलक्टर संदेश नायक को अवगत करवाया गया तथा कलक्टर ने राजस्थान रोड़वेज की बस की स्वीकृति जारी कर दी।
इन सभी मजदूर परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के बाद रवाना किया गया है। बताया गया है कि राजस्थान रोड़वेज बस सभी मजदूरों को मध्यप्रदश की सीमा पर मजदूरों को छोड़ेगी। वहां से मध्यप्रदेश सरकार उनको गंतव्य स्थान पर भेजेगी। इस अवसर पर तहसीलदार पंकज गढवाल तथा एसडीएम के निजी सहायक निर्मल सिरोवा भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment