मनोज न्यांगली ने लगाया इनपे गंभीर आरोप ..

राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मई को आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। जिला कलेक्टर संदेश नायक भी राजगढ़ थाने में पहुंच चुके हैं।
अभी-अभी निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की है। न्यांगली ने जनता के समक्ष बताया कि एसपी साहब ने सुसाइड नोट कलेक्टर साहब के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल सीआई साहब के परिवारजनों के आने का इंतजार हो रहा है, जो बीकानेर से रवाना हो चुके हैं। न्यांगली ने कहा कि सीआई विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या करने के पीछे निश्चित ही कोई विशेष वजह रही है, अन्यथा ऐसे दबंग ऐसा कदम नहीं उठाते। निवर्तमान विधायक न्यांगली ने यह भी कहा कि मामले की सीआईडी सीबी अथवा सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इस आत्महत्या के लिए दोषी है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन