फंसता जा रहा है खुद प्रशासन विष्णु दत्त विशनोई की आत्महत्या में ...
राजगढ़ सादुलपुर (फर्जी पत्रकार की कलम से) चूरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने माना है कि थानाधिकारी स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई ने पुलिस रोजनामचा में अपने ऊपर दबाव की रपट डाल रखी है। 25 मई को राजगढ़ पुलिस थाने में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह बात स्वीकार की। हालांकि पहले तो उन्होंने यह कहकर सवाल को टाल दिया था कि मामला सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया है, इसलिए वही इस बारे में बता सकते हैं, मगर बाद में यह माना कि रोजनामचे में बिश्नोई द्वारा ऐसी रिपोर्ट डाली हुई है। राजगढ़ पुलिस थाने के स्टाफ द्वारा सामूहिक रूप से स्थानांतरण की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसीलिए राजगढ़ आई हुई हूं। मैंने स्टाफ से बात की है तथा अधिकांश स्टाफ यही बात कह रहा है कि उन्होंने भावावेश में आकर वह प्रार्थना पत्र दे दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ लोग यहां से तबादला भी चाहते हैं, जिसके अन्य कारण हैं और वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर निर्णय करेगी।राजगढ़ के नौ दशक पुराने थाना भवन के नव निर्माण के संबंध में एसपी ने कहा कि इस निर्माण कार्य में किसी प्रकार की हेराफेरी की बात का बिंदु उनके पास नहीं आया है, ना ही आज तक इस मामले में उच्चाधिकारियों ने उनसे कोई जानकारी मांगी है।
एसपी ने विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण के संबंध में किसी प्रकार का सवाल नहीं करने की बात उन्होंने कह दी। उन्होंने कहा बताया कि इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी हुई है। इसलिए अब मेरा कुछ कहना उचित नहीं होगा। बाकी मैं राजगढ़ थाने की व्यवस्थाओं के संबंध में गंभीरता से ध्यान दे रही हूं। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के कार्यों की सराहना पर अन्य अधिकारियों द्वारा आपत्ति के जाने के मामले में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। जब उनको यह बताया गया कि ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि अन्य अधिकारियों ने बिश्नोई के पक्ष के समाचारों आदि पर एतराज जताया है, तब उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने आया तो वह निश्चित ही कार्यवाही करेंगी। साथ ही कुछ सवालों में मेडम भी घबरा रही थी
Comments
Post a Comment