चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण*

*चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण* चूरू, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ समुचित ढंग से आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय परिवेदना निवारण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस मौके पर विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा राज्य सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जो आमजन के लिए बेहद उपयोगी है। किसी भी संस्थान की लापरवाही या शिथिलता के कारण कोई व्यक्ति इसके समुचित लाभ से वंचित हो, यह ठीक नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि योजना में पंजीबद्ध सभी सरकारी एवं निजी संस्थान पूरी संवेदनशीलता, मानवीयता एवं सजगता के साथ रोगियों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम काम में निरंतर बेहतरी लानी होगी, तभी हम योजना का पूरा लाभ आमजन को दे सकेंगे। इस दौरान निजी अस्पताल संचालकों ने योजना में क्लेम भुगतान विलंब से आने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने ...