Posts

चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण*

Image
*चिरंजीवी योजना का आमजन को मिले समुचित लाभ, परिवेदनाओं का हो निस्तारण* चूरू, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ समुचित ढंग से आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय परिवेदना निवारण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।  इस मौके पर विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा राज्य सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जो आमजन के लिए बेहद उपयोगी है। किसी भी संस्थान की लापरवाही या शिथिलता के कारण कोई व्यक्ति इसके समुचित लाभ से वंचित हो, यह ठीक नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि योजना में पंजीबद्ध सभी सरकारी एवं निजी संस्थान पूरी संवेदनशीलता, मानवीयता एवं सजगता के साथ रोगियों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाना  सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम काम में निरंतर बेहतरी लानी होगी, तभी हम योजना का पूरा लाभ आमजन को दे सकेंगे।  इस दौरान निजी अस्पताल संचालकों ने योजना में क्लेम भुगतान विलंब से आने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने ...

गांव हरपालु कुबड़ी के पास स्थित टोकला जोहड़े में 25 अप्रैल की शाम को हुए अग्निकांड

Image
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु कुबड़ी के पास स्थित टोकला जोहड़े में 25 अप्रैल की शाम को हुए अग्निकांड में एक बार फिर स्थानीय और जिला प्रशासन की उदासीनता सामने आया है। शाम के बाद अचानक आग लग गई और तेज हवाओं के कारण आग ने एक बार तो विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने के प्रयासों के साथ साथ इस बारे में स्थानीय उपखंड अधिकारी व अन्य अधिकारियों को फोन किए। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया। जिले के अधिकारियों से यह जवाब  दिया बताते हैं कि मामला राजगढ़ का है इसलिए राजगढ़ के अधिकारियों और वहां की नगर पालिका की दमकल के लिए बात की जाए। उसके बाद ग्रामीण बार-बार फोन करते रहे मगर 2 घंटे बाद तक भी दमकल नहीं पहुंची एवं ना ही कोई अधिकारी मौके पर गया।  गनीमत की बात यह रही कि आग स्वत: ही मंद पड़ गई और ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग को बढ़ने से रोकने का हर संभव प्रयास किया, जो सफल भी रहा। यह जोहड़ा जोगीवाला जोहड़े के पास स्थित है और बस्ती भी  उससे ज्यादा दूर नहीं है। ग्रामीणों की मेहनत व कोशिश से आग काबू में आ गई अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। ...

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

Image
राजगढ़ सादुलपुर में भाजपा की ओर से 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां तथा पूर्व विधायक श्रीमती कमला कस्वां के नेतृत्व में विरोध जुलूस निकाला गया,  इससे पूर्व विशाल जनसभा हुई, जिसको कस्वां  सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी आदि ने संबोधित किया। पूर्व सांसद कस्वा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भयंकर गर्मी के मौसम में जिस प्रकार पानी की किल्लत हो रही है और आमजन में जलाभाव के कारण हाहाकार मचा हुआ है, ऐसी विषम परिस्थिति 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन मे पहली बार देखी जा रही है। बिजली  आपूर्ति का भी कमोबेश ऐसा ही हाल हो रहा है। इसके अलावा कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है तथा पुलिस प्रशासन राजनेताओं के इशारों पर निर्दोष लोगों के साथ अन्याय तथा ज्यादाती कर रहा है।  उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा रहा है एवं सात दिवस का समय दिया गया है।  सात दिनों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार एवं समस्याओं का समाधान नही हुआ तो जन आंदोलन होगा। कस्वा ने  कहा...

चूरू जिला के युवा कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित

Image
खेलो इंडिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों और युवा खिलाड़ियों की बेहतर भागीदारी के लिए चूरू जिला के युवा कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।  नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 21 अप्रेल को आयोजित 15वें सिविल सर्विस डे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिहाग को ट्रॉफी एवं बीस लाख रुपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा सहित विशिष्टजन उपस्थित थे। समारोह के दौरान चूरू जिले की खेल गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। जिला कलक्टर ने इसका श्रेय जिले के खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, पूर्व एवं वर्तमान जिला खेल अधिकारियों तथा डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में खेल सुविधाओं में और विस्तार के साथ यह कोशिश की जाएगी कि जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भविष्य में और अधिक बेहतर हो। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा है कि वे अपनी फिटनेस पर और अधिक ध्यान देते हु...

विश्व विख्यात संत आचार्यश्री महाश्रमण का सादुलपुर की धरा पर मंगल पदार्पण

Image
अहिंसा यात्रा के प्रणेता, विश्व विख्यात संत आचार्यश्री महाश्रमण का 17 अप्रेल को सादुलपुर की धरा पर मंगल पदार्पण हुआ तो मानों पूरा क्षेत्र महाश्रमणमय बन गया। सादुलपुर के सभी जैन अजैन मानवता के मसीहा आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन को उमड़ पड़े। जन जन की ऐसी उपस्थिति मानों सद्भावना का संदेश दे रही थी।  आचार्यश्री प्रातः राजगढ़ के जसकरण सुराणा हवेली से विहार कर महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित सादुलपुर के श्री केसरी चन्द जयसुखलाल सेठिया भवन पहुंचे। आज की पद यात्रा लगभग डेढ़ किलोमीटर की रही किन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति और श्रद्धालुओं में दर्शन की अभिलाषा के कारण डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग दो घंटे का समय लगा। आज भी लोगों ने स्थान स्थान पर स्वागत द्वार बनाकर अपनी श्रद्धा भावनाएं व्यक्त की। सादुलपुर की सीमा पर बैंड बाजे ने धर्म जुलूस तथा महाराणा प्रताप चौक के निकट गैर अखाड़े द्वारा ढफ नगाड़ों की धुन पर मंगल गीत गाकर आचार्य व धवल सेना की अगवानी की गई। आज का प्रवचन सुराणा भवन में हुआ। वहां उपस्थित विशाल जनमेदिनी को आचार्यश्री ने पावन प्रेरणा प्रदान...

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

Image
आज बात करते हैं राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी जो समाज के हर आंदोलन में सबसे आगे रहती हैं - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह ) जीवन परिचय मंजीत कीर्तिराज सिंह का   - Manjeet Kirtiraj Singh का जन्म 19 जुलाई 1980 को मध्यप्रदेश की तहसील अंजड़, बड़वानी जिला में हुआ, ये अंतिम हिंदू राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 24वी पीढ़ी से आती हैं। शादी - मंजीत कीर्तिराज सिंह ( manjeetkirtirajsingh ) की शादी तोमर राजपूत घराने में कीर्तिराज सिंह जी तोमर के साथ हुई, इनके पति कीर्तिराज सिंह अपने नाम होने के कारण अपने नाम के पीछे पति का नाम लगाती हैं, इनके पति कीर्तिराज सिंह जो icic बैंक में मैनेजर हैं, जो इंदौर निवास करते हैं। राजनैतिक में Manjeet Kirtiraj Singh - हर एक वक्ती किसी ना किसी राजनैतिक पार्टी सै जुड़ा होता हैं इसी में मंजीत कीर्तिराज सिंह जो करणी सेना में आने सै पहले अपने राजनैतिक गुरु मंत्री तुलसिराम सिलावट के साथ 2006 सै कांग्रेस में रही। फ़िल्म पदमावत 2018 (पद्मावती ) - 2018 में फ़िल्म पद्मावती जो बॉलीवुड ने भारत के राजपूतों के इतिहास...

महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण मंगल पदार्पण हुआ। सोलह वर्षों बाद तथा आचार्य बनने के पश्चात पहली बार राजगढ़ नगर में

Image
राजगढ़ सादुलपुर में 16 अप्रेल को महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण मंगल पदार्पण हुआ। सोलह वर्षों बाद तथा आचार्य बनने के पश्चात पहली बार राजगढ़ नगर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता महाश्रमण के आगमन से जनमानस भक्ति भावों से विभोर नजर आया। उनके स्वागत में सर्व समाज के लोगों ने अभिवंदना की।  स्थानीय विधायक राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनियां, राजस्थान खेल परिषद के मुख्य अधिकारी द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनियां, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, नगर पालिका चेयरमैन रजिया गहलोत सेवानिवृत्त एएसपी नियाज मोहम्मद, भाजपा नेता वेद प्रकाश पूनियां तथा क्षेत्र के अनेकानेक गणमान्य लोगों ने भी आचार्यश्री का भावभीना अभिनंदन किया। उनके स्वागत अभिनंदन में राजगढ़ की नगर से मां से जसकरण सुराणा हवेली तक 50 से ज्यादा स्वागत द्वार श्रद्धालुओं द्वारा बनाए गए पूरे शहर में जश्न त्यौहार जैसा माहौल नजर आया। चैन रूप संपत राम नाहटा के नोहरे में हुई धर्मसभा को उदबोधन देते हुए आचार्यश्री ने कहा कि राजनीति में भी नैतिक मूल्यों की स्थापना की आवश्यकता है। इसके लिए...