राजगढ़ पुरी तरह से कोरोना से सुरक्षित - विष्णु दत्त विश्नोई

राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 29 अप्रैल को सुबह तथा शाम को कस्बे का गहन दौरा कर उन भ्रामक बातों को पर विराम लगा दिया है, जो पुलिस के कम सक्रिय होने से संबंधित जनता में चल रही थी। सीआई बिश्नोई ने सुबह पूरे कस्बे का दौरा करते हुए सभी चेक प्वाइंट का अवलोकन किया तथा ड्यूटीरत स्टाफ की कार्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न स्थानों ड्यूटी देने वाले पुलिस स्टॉफ के साथ लॉक डाउन से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। इसी प्रकार शाम को थानाधिकारी मुख्य बाजार आदि के दौरे के बाद शीतला बाजार में रुक कर हालातों को का जायजा लिया तथा स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीआई ने रामबास, नरहडियान मोहल्ला, बहल रोड, रेलवे लाइनों के आसपास के स्थानों सहित मोहता कॉलेज आदि स्थानों का दौरा किया। थानाधिकारी ने बताया कि लोक डाउन की जो व्यवस्थाएं तथा पुलिस का नियंत्रण चल रहा है, वह यथावत चलता रहेगा और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति लोक डाउन की व्यवस्थाओं का उल्लंघन करेगा,...