पुलिस प्रशासन के लिए आगे यह परिवार में दिया पुलिस को ...
राजगढ़ सादुलपुर थाना क्षेत्र में कोरोनावायरस के खतरे के चलते फील्ड में सेवारत पुलिस वालों के लिए 8 अप्रैल से पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। यह कार्य श्री उत्तमचन्द सुराणा परिवार की ओर से सजंय, अभिषेक सुराणा के सौजन्य से किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सुरेंद्र सुराना चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली की ओर से उक्त व्यवस्था आरंभ की गई है। जिसके अंतर्गत आईएसआई मानक कंपनी किनले के जल की एक एक लीटर की बोतल रोजाना पहुंचाई जाएगी। हनुमान सुराणा, सुरजीत नाई, नमन सुराणा, सरोज जैन आदि ने इस पुनीत कार्य की शुरुआत की एवं मध्यान्ह पूर्व कस्बे के मुख्य बाजार, शीतला बाजार, सिद्धमुख चौराहे, अम्बेडकर सर्किल, बस स्टैंड, सांखू तिराहे, नन्द प्लाजा, रेलवे स्टेशन, पिलानी मोड़ पर सप्लाई कर दी गई। इस व्यवस्था के अंतर्गत कार्यकर्ता रोजाना विभिन्न स्थानों पर सेवा दे रहे पुलिस वालों को पानी की बोतल पहुंचाएंगे।
Comments
Post a Comment