राजगढ़ क्षेत्र में कोरोना वायरस के खतरे को काफी लोगों नजर अंदाज क्यो कर रहे हैं ....
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में कोरोनावायरस के खतरे को काफी लोगों द्वारा जिस प्रकार नजर अंदाज कर लापरवाही बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए प्रशासन और ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। हालांकि कमोबेश सभी स्थानों से ऐसे समाचार मिल रहे हैं, मगर हरियाणा सीमा पर स्थित राजगढ़ की स्थिति को और ज्यादा नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने और ज्यादा प्रभावी व सख्त कदम उठाएं।
5 अप्रैल को सुबह जब बाजारों में, दुकानों पर भीड़ ग्राहकों की बेतरतीब स्थिति देखी गई तो थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई खुद मुख्य बाजार में पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों को समझाइश करते हुए लोक डाउन की व्यवस्था को सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब और अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में पुलिस विभाग ने 5 अप्रैल को ड्रोन कैमरे से स्थिति का जायजा लिया है। कस्बे के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरे से पुलिस विभाग ने फोटोग्राफी करवाते हुए गहनता से पूरी स्थिति को देखा है। बताया गया है कि ड्रोन कैमरे की सहायता से उन लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, जो लोक डाउन के दिशा निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं तथा बेवजह वाहन लेकर घूम रहे हैं अथवा गली मोहल्लों में समूह के रूप में बैठे रहते हैं।
राजगढ़ के एसडीएम इंद्राज सिंह ने भी 5 अप्रैल को बाजारों का दौरा किया। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर पहुंचकर खाद्य सामग्री आदि के भाव की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक दुकान पर खाद्य सामग्री की रेट सूची लगाए जावे। यदि किसी ने रेट सूची नहीं लगाई है तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्यवाही करेगा।
5 अप्रैल को थानाधिकारी द्वारा बाजार में की गई समझाइश और ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी के पश्चात स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिला। बाजारों, मुख्य सड़कों पर इक्का-दुक्का व्यक्ति या वाहन ही दिखे, जो आवश्यक कार्यवश ही घरों से बाहर आए।
सांखू तिराहे, अंबेडकर सर्किल, सिद्धमुख चौराहे, मुख्य बाजार, पिलानी मोड़ आदि स्थानों पर पुलिस कर्मी और गहन जांच में जुटे नजर आए। हालांकि अफसोस कि स्थिति यह भी देखने को मिली चौपहिया वाहन चालक पूछताछ को भी अपना अपमान मानते दिखे, मगर फिर भी पुलिस की माकूल व्यवस्था के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
अन्य शहरों से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ की स्थिति हर प्रकार से दुरुस्त है। चाहे वह कोरोना संक्रमण का मामला हो अथवा पुलिस गश्त तथा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था का मामला हो, वास्तव में अभी तक पूरी व्यवस्था अच्छी और संतोषप्रद चल रही है।
Comments
Post a Comment