अवैध चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्यवाही ......
राजगढ़ सादुलपुर कस्बे में 11 अप्रैल को भी अवैध चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी रही व प्रतिबंधित चाइनीज मध्य को जब्त कर उसे नष्ट करवाया गया। साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वाले तीन जनों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस द्वारा पूर्व में भी चाइनीज मांझा नहीं बेचने के निर्देश दिए गए थे, उसके बावजूद राजगढ़ कस्बे में स्थान कई स्थानों पर चाइनीज धागा बेचे जाने की बात सामने आई। इस पर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने कड़ा कदम उठाते हुए कल व आज कार्यवाही की और आज की कार्रवाई के दौरान तीन जनों को गिरफ्तार भी किया गया है थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि पक्षियों के लिए ही नहीं लोगों आदमियों के लिए भी खतरनाक चाइनीज मांझे की बिक्री की रोक के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और जो भी व्यक्ति यह चाइनीज मांझा बेचता मिला या किसी के पास स्टॉक मिल गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे के कारण पक्षी तो घायल होकर मर तक जाते हैं। साथ ही बच्चे और दुपहिया वाहन चालक भी बार-बार इसके शिकार होकर चोटिल ही नहीं गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। चाइनीज मांझे पर सरकार द्वारा भी रोक लगाई हुई है, इसके बावजूद लोग इसे बेचने में उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उसी को देखते हुए राजगढ़ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं।
Comments
Post a Comment