Posts

स्कार्पियों लूटकर भागे 6 बदमाशो मे से 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद

Image
स्कार्पियों लूटकर भागे 6 बदमाशो मे से 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। हमीरवास थाने हरपालु ताल के शिव शक्ति ईंट भट्टा पर कनपटी पर पिस्तौल लगाकर हथियारों के बल पर स्कार्पियों गाड़ी लूटकर भागे 06 बदमाशों में से 4 बदमाशों 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन सहित गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू दिगंत आनन्द  नें प्रेस कान्फ्रेस आयोजित कर बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र जयवीर जाति जाट निवासी बींजावास थाना हमीरवास नें प्रकरण में आरोप लगाया था कि उसकी स्कार्पियों गाड़ी आरजे 18 यूबी 5318 को कुल 06 व्यक्ति हथियार कनपटी पर रखकर लूट कर ले गये, जो बहल की तरफ गये हैं। जिस पर मन थानाधिकारी विकास कुमार जांगिड़ मय जाब्ता के रवाना होकर बहल की ओर गये। लूटी गई स्कार्पियों व आरोपियों की तलाश व मुखबीर से सूचना प्राप्त करते हुए गाँव शुरपूरा में पहुँचे तो थाने से पूर्व से रवाना शुदा राजकुमार एचसी मय जाब्ता के उपस्थित मिला। जहां पर सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग का अवलोकन किया गया तो लूटी...

नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक

Image
नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक  सादुलपुर - नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन 10 मई 2022 मंगलवार सुबह 10.15 बजे आयोजित कार्यक्रम में रणवीर सिंह झाझडिया देवीपुरा की अध्यक्षता एवं राकेश पूनियां सुलखनिया के विशिष्ट आतिथ्य में सगंरिया के महंत माधवदास उदासीन के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें राजगढ़ तहसील के समस्त गाँवों के जाट समाज के सदस्य गणों ने भागीदारी निभाई। धमेन्द्र महला नें बताया कि उदघाटन समारोह में जाट कीर्ति संस्थान इकाई तारानगर, जाट कीर्ति संस्थान इकाई चूरू के सदस्यों सहित जाट समाज के लोगों नें बढ-चढकर सहयोग में हिस्सा लिया। वहीं महंत माधवास उदासीन नें नवनिर्मित जाट भवन का उदघाटन करते हुए शिक्षा पर बल देते हुए अपने-अपने बालक-बालिकाओं को शिक्षा दिलवाने के साथ-साथ समाज के वंचित लोगों को शिक्षा के प्रति जागृत करने की अपील की। वहीं कार्यक्रम में प्रोफेसर डीसी सहारण नें समाज में व्याप्त बुराईयों पर विस्तृत चर्चा की। इसी दौरान रणवीर झाझडिय़ा नें 10 एसी, राजेश चाहर ढाणी भाकरां नें 4 एसी, गुलपुरा सरपंच जयसिंह पूनियां नें 2 एसी व दो गीजर, संदीप कस्वा ...

जांगिड़ नें वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स-2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर बढाया देश व प्रदेश का गौरव

Image
जांगिड़ नें वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स-2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर बढाया देश व प्रदेश का गौरव   राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव थिरपाली बडी के एथलेटिक्स अर्जुन सिंह जांगिड़ को बहुत-बहुत बधाइयां व उज्जवलतम भविष्य के लिए असीम मंगलकामनाएं...  जिन्होंने 7 मई को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है। पैरा ओलंपिक में तीन बार हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया के बाद अर्जुन सिंह ने कीर्तिमान की यह छलांग लगाई है। राजगढ़ के अधिवक्ता विक्रम पाल जांगिड़ से इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार चूरू जिला उद्योग विभाग में सेवारत अर्जुन सिंह ने जसोलो (इटली) में चल रही पैरा ओलम्पिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है। थिरपाली बड़ी निवासी श्रीमती राजबाला राजूराम जांगिड़ के पुत्र अर्जुन सिंह पूर्व में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर समय-समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। उनकी प्रतिभा के आधार पर ही उन...

नहर व फसल बीमा क्लेम को लेकर चल रही पद यात्रा में किसानों को एकजुट किया

Image
नहर व फसल बीमा क्लेम को लेकर चल रही पद यात्रा में किसानों को एकजुट किया  सादुलपुर - 1 मई से शुरू हुई पद यात्रा सातवें दिन धानोठी बड़ी, धानोठी छोटी, रेजड़ी, गालड़ ,तांबाखेड़ी, दुमकी, ढिगारला हांसियावास, चुबकिया ताल, धांगड़ा, धोलिया व चुबकियागढ़ पहुँची। कामरेड सुनील पूनिया नें बताया कि फसल बीमा क्लेम व नहर की मांग को लेकर चल रही पद यात्रा में किसानों नोजवानो को अपने हक के लिए इक्कठा किया जा रहा है। तथा किसान नोजवान हजारों की संख्या में 22 जून 2022 को राजगढ़ पहुँचेगें। पूनियां नें बताया कि अभी तक सिद्धमुख नहर, चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर दोनों के किसानों नें अलग-अलग लड़ाई लड़ी है, लेकिन अबकी बार तीनों नहरों के लिए राजगढ़ व सिद्धमुख का किसान एकजुट होकर आदोलन की लड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकारों की उदासीनता के कारण अब तक राजगढ़ के किसानों को अपने हक से वंचित रखा गया है। राजगढ़ क्षेत्र की 100 बीघा जमीन का किसान हरियाणा से दो बीघा जमीन वाले किसान से तूड़ी लेकर आता है। यदि नहर का जिस समय सर्वे हुआ्र उसी समय नहर आ जाती तो इलाके का किसान कर्ज के बोझ तले नहीं दबता। फसल बीमा में भी स...

प्रधानाध्यापक चिरानिया द्वारा आपणी पाठशाला को 21 हजार रूपये भेंट

Image
प्रधानाध्यापक चिरानिया द्वारा आपणी पाठशाला को 21 हजार रूपये भेंट सादुलपुर/चूरू, - आपणी पाठशाला चूरू में पितराम सिंह काला उप निदेशक शिक्षा विभाग रेंज चूरू एवं डॉ. निरंजन चिरानिया (जिला नोडल अधिकारी गौशाला) के मुख्य आतिथ्य में हुए सादे कार्यक्रम में श्रवण चिरानिया व प्रधानाध्यापक व अजाक चूरू के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक अंबेडकर निवासी सरदारशहर तथा चिरानिया के पुत्र एडवोकेट अनिल चिरानिया  व पुत्रवधू पूजा के पुत्र व पुत्री  दिव्यांश व दिव्यांशी के प्रथम सालगिरह (जन्मदिवस) पर आपणी स्कूल चूरू के संचालक धर्मवीर सिंह जाखड़ को 21 हजार रुपये तथा स्कूल के बच्चों को मिठाई एवं पेंसिल रबर के लिए 1000 रुपये भेंट किये गये। इस अवसर पर मोहनलाल अर्जुन व्याख्याता भैरूसर व गणपत बिरट नें प्रेरणादायक भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपनिदेशक पितराम सिंह काला नें आपणी स्कूल संचालक धर्मवीर सिंह जाखड़ एवं समस्त स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशसां की। इस अवसर पर मुकेश मंडाड़, ओमप्रकाश व एडवोकेट अनिल चिरानिया आदि उपस्थित रहे। फोटो-10 आपणी पाठशाला चूरू में बच्चों की शिक्षा हेतु 21 हजार की नगदी स...

हमारे समाज में ईमानदारी एवं जमीर जिंदा है

Image
आज भी हमारे समाज में ईमानदारी एवं जमीर जिंदा है - काजला  सादुलपुर, राजगढ तहसील के गाँव नूहन्द निवासी ई-मित्र संचालक संचालक सुरेन्द्र सिंह शेखावत नें अज्ञात महिला के गिरे पर्स में रखे सोने का सवा तोला का हार व नगदी के बारे में सोशल मीडिया पर अपलोड कर असली मालिक की पहचान कर उसे लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। प्रकरण अनुसार बुधवार को ई-मित्र संचालक सुरेंद्र सिंह शेखावत जब अपने घर पर लौट रहे थे, तो उन्हें रास्ते में गिरा एक पर्स मिला, जिसमें सोने का हार व कुछ नगदी थी। मगर शेखावत नें ईमानदारी का परिचय देते हुए सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप पर पर्स का फोटो अपलोड कर वायरल किया तथा उन्होंने कुछ लोगों को बताया कि इस- इस तरीके से उन्हें यह पर्स मिला है, मैं चाहता हूँ कि यह जिसका भी है उसे मिले।  जिस पर बीते रोज पता चला कि उक्त पर्स गूर्गा कंवर, जिसके पति विजय सिंह पेंटर का काम करते हंै उसका होना पाया तथा सुरेन्द्र सिंह नें हार व नगदी की असली मालिक गूर्गा कंवर की पहचान कर उन्हें लौटा दिया। गूर्गा कंवर नें सुरेन्द्र सिंह शेखावत को बताया कि दो रोज पूर्व से उनके घर...

घर से गायब हुए 12 वर्षीय बालक दीपांशु का शव कुंड में मिला। शहर में शोक की ल

Image
घर से गायब हुए 12 वर्षीय बालक दीपांशु का शव कुंड में मिला। शहर में शोक की लहर सादुलपुर के अंबेडकर सर्किल के निकट अपने घर से रविवार की दोपहर को गायब हुए 12 वर्षीय बालक दीपांशु का शव मिला है। बालक का शव निकटवर्ती गांव न्यांगली से लाखलाण की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित सुरजन सिंह भाटी के खेत की कुंड में मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टया यह मामला सामान्य मान रही है यानि किसी प्रकार की वारदात अथवा घटना होने से पुलिस इंकार कर रही है। राजगढ़ तहसील के गांव राघा छोटी का संदीप पूनियां अंबेडकर सर्किल के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बनवाए गए अपने मकान में रहता है। इनके 12 वर्षीय पुत्र संदीप का बच्चों से आपस में झगड़ा हो गया बताते हैं। उसके बाद वह घर से निकल गया और आज उस बालक का मृत शरीर कुंड में पड़ा मिला है। संदीप के दो पुत्रों में छोटा पुत्र संदीप घर से निकलने के बाद पड़ोस में तरबूज खाया बताते हैं। उसके पश्चात वह पैदल ही न्यांगली गांव की ओर चल पड़ा। रास्ते में झुंगली गांव की ओर जाने वाले रास्ते के पास के एक होटल पर रुक कर उसने पानी पीया। उसके बाद फिर वहां से निकल गया। जिस कुं...