स्कार्पियों लूटकर भागे 6 बदमाशो मे से 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद

स्कार्पियों लूटकर भागे 6 बदमाशो मे से 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। हमीरवास थाने हरपालु ताल के शिव शक्ति ईंट भट्टा पर कनपटी पर पिस्तौल लगाकर हथियारों के बल पर स्कार्पियों गाड़ी लूटकर भागे 06 बदमाशों में से 4 बदमाशों 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन सहित गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू दिगंत आनन्द नें प्रेस कान्फ्रेस आयोजित कर बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र जयवीर जाति जाट निवासी बींजावास थाना हमीरवास नें प्रकरण में आरोप लगाया था कि उसकी स्कार्पियों गाड़ी आरजे 18 यूबी 5318 को कुल 06 व्यक्ति हथियार कनपटी पर रखकर लूट कर ले गये, जो बहल की तरफ गये हैं। जिस पर मन थानाधिकारी विकास कुमार जांगिड़ मय जाब्ता के रवाना होकर बहल की ओर गये। लूटी गई स्कार्पियों व आरोपियों की तलाश व मुखबीर से सूचना प्राप्त करते हुए गाँव शुरपूरा में पहुँचे तो थाने से पूर्व से रवाना शुदा राजकुमार एचसी मय जाब्ता के उपस्थित मिला। जहां पर सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग का अवलोकन किया गया तो लूटी...