नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक

नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक 
सादुलपुर - नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन 10 मई 2022 मंगलवार सुबह 10.15 बजे आयोजित कार्यक्रम में रणवीर सिंह झाझडिया देवीपुरा की अध्यक्षता एवं राकेश पूनियां सुलखनिया के विशिष्ट आतिथ्य में सगंरिया के महंत माधवदास उदासीन के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें राजगढ़ तहसील के समस्त गाँवों के जाट समाज के सदस्य गणों ने भागीदारी निभाई। धमेन्द्र महला नें बताया कि उदघाटन समारोह में जाट कीर्ति संस्थान इकाई तारानगर, जाट कीर्ति संस्थान इकाई चूरू के सदस्यों सहित जाट समाज के लोगों नें बढ-चढकर सहयोग में हिस्सा लिया। वहीं महंत माधवास उदासीन नें नवनिर्मित जाट भवन का उदघाटन करते हुए शिक्षा पर बल देते हुए अपने-अपने बालक-बालिकाओं को शिक्षा दिलवाने के साथ-साथ समाज के वंचित लोगों को शिक्षा के प्रति जागृत करने की अपील की। वहीं कार्यक्रम में प्रोफेसर डीसी सहारण नें समाज में व्याप्त बुराईयों पर विस्तृत चर्चा की। इसी दौरान रणवीर झाझडिय़ा नें 10 एसी, राजेश चाहर ढाणी भाकरां नें 4 एसी, गुलपुरा सरपंच जयसिंह पूनियां नें 2 एसी व दो गीजर, संदीप कस्वा चनाना छोटा नें 1 एसी, रणसिंह कस्वा चनाना छोटा नें वाटर कूलर मय प्याऊ निर्माण करवाने, जयवीर सिंह पूनियां गुलपुरा नें 1 एसी, चरणसिंह गढवाल ढिगारला नें 1 एसी, धर्मेन्द्र महला नें 1 एसी, अमरसिंह सांगवान नें 1 एसी एवं मनीराम पचार नें 1 एसी नवनिर्मित जाट भवन में लगवाने की घोषणा की। मंच का संचालन रणवीर सिंह धींधवाल नें किया। समारोह में जाट समाज के अनेक लोगों नें शिरकत की। 
फोटो-07-08 नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन करते सगंरिया के महंत माधवदास उदासीन

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन