घर से गायब हुए 12 वर्षीय बालक दीपांशु का शव कुंड में मिला। शहर में शोक की ल

घर से गायब हुए 12 वर्षीय बालक दीपांशु का शव कुंड में मिला। शहर में शोक की लहर
सादुलपुर के अंबेडकर सर्किल के निकट अपने घर से रविवार की दोपहर को गायब हुए 12 वर्षीय बालक दीपांशु का शव मिला है। बालक का शव निकटवर्ती गांव न्यांगली से लाखलाण की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित सुरजन सिंह भाटी के खेत की कुंड में मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टया यह मामला सामान्य मान रही है यानि किसी प्रकार की वारदात अथवा घटना होने से पुलिस इंकार कर रही है। राजगढ़ तहसील के गांव राघा छोटी का संदीप पूनियां अंबेडकर सर्किल के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बनवाए गए अपने मकान में रहता है। इनके 12 वर्षीय पुत्र संदीप का बच्चों से आपस में झगड़ा हो गया बताते हैं। उसके बाद वह घर से निकल गया और आज उस बालक का मृत शरीर कुंड में पड़ा मिला है। संदीप के दो पुत्रों में छोटा पुत्र संदीप घर से निकलने के बाद पड़ोस में तरबूज खाया बताते हैं। उसके पश्चात वह पैदल ही न्यांगली गांव की ओर चल पड़ा। रास्ते में झुंगली गांव की ओर जाने वाले रास्ते के पास के एक होटल पर रुक कर उसने पानी पीया। उसके बाद फिर वहां से निकल गया। जिस कुंड में बालक का शव मिला है, ज्ञातव्य है कि सुरजनसिंह भाटी निवासी न्यांगली के खेत में बने कुण्ड में करीबन 5-6 फीट पानी बताया जा रहा है, मगर कुण्ड में कीचड़ होने के कारण बालक कुण्ड में गिरने के बाद अपने आप को संभाल नहीं पाया। हांलाकि घटना की मिली सूचना पर थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा चरवाहो की मिली सूचना पर बालक को कुण्ड से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कुण्ड में बालक को बाहर निकालने के दौरान बालक के मुंह में खून आया हुआ था। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना राजगढ में मामला दर्ज नहीं हुआ। गौरतलब है कि संदीप पूनियां निवासी राघा छोटी राजगढ कस्बे के अम्बेडकर सर्किल के पास पट्रोल पम्प के पीछे नें अपने मकान में निवास करता है तथा उसके दो पुत्रों दीपांशु व हिमांशु थे, जिनमें दीपांशु बड़ा पुत्र था।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन