प्रधानाध्यापक चिरानिया द्वारा आपणी पाठशाला को 21 हजार रूपये भेंट
प्रधानाध्यापक चिरानिया द्वारा आपणी पाठशाला को 21 हजार रूपये भेंट
सादुलपुर/चूरू, - आपणी पाठशाला चूरू में पितराम सिंह काला उप निदेशक शिक्षा विभाग रेंज चूरू एवं डॉ. निरंजन चिरानिया (जिला नोडल अधिकारी गौशाला) के मुख्य आतिथ्य में हुए सादे कार्यक्रम में श्रवण चिरानिया व प्रधानाध्यापक व अजाक चूरू के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक अंबेडकर निवासी सरदारशहर तथा चिरानिया के पुत्र एडवोकेट अनिल चिरानिया व पुत्रवधू पूजा के पुत्र व पुत्री दिव्यांश व दिव्यांशी के प्रथम सालगिरह (जन्मदिवस) पर आपणी स्कूल चूरू के संचालक धर्मवीर सिंह जाखड़ को 21 हजार रुपये तथा स्कूल के बच्चों को मिठाई एवं पेंसिल रबर के लिए 1000 रुपये भेंट किये गये। इस अवसर पर मोहनलाल अर्जुन व्याख्याता भैरूसर व गणपत बिरट नें प्रेरणादायक भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपनिदेशक पितराम सिंह काला नें आपणी स्कूल संचालक धर्मवीर सिंह जाखड़ एवं समस्त स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशसां की। इस अवसर पर मुकेश मंडाड़, ओमप्रकाश व एडवोकेट अनिल चिरानिया आदि उपस्थित रहे।
फोटो-10 आपणी पाठशाला चूरू में बच्चों की शिक्षा हेतु 21 हजार की नगदी सौंपते श्रवण चिरानिया व प्रधानाध्यापक व अजाक चूरू के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक अंबेडकर
Comments
Post a Comment