सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा तोहफा

राजगढ़ सादुलपुर के चुनिंदा परिवारों के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस तथा अध्ययन सामग्री इस बार भी उपलब्ध करवाए जानी है। इसके लिए में मेरे पास दो सेवाभावी सज्जनों द्वारा 5-5 ड्रेस के दिए जाने की भावना भी व्यक्त की हुई है। उसी संबंध में आप सभी को जानकारी दे रहा हूं कि अपने सेवा मिशन के अंतर्गत सरकारी शालाओं के छात्र छात्राओं को ही स्कूल ड्रेस व अध्ययन सामग्री (नोटबुक रजिस्टर आदि) दिए जाने की व्यवस्था की जाती है। हालांकि निजी शालाओं में पढ़ने वाले कुछ एक चुनिंदा विद्यार्थियों को भी सहयोग किया जाता है, मगर उनकी संख्या 5 या इससे भी कम होती है औऱ वह बेटियां ही होती है। वह भी इसलिए सहयोग किया जाता है कि ऐसी छात्राओं का विशेष मजबूरी/परिस्थितियों में निजी स्कूल में एडमिशन करवाया जाता है। उनको फीस आदि का भी कुछ सहयोग किया जाता है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा ड्रेस कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की हुई है। हालांकि वह घोषणा अभी तक क्रियान्वित नहीं हो पाई है तथा सरकार ने जो घोषणा कर रखी है उस हिसाब से 600-00...