ईनामी सहित हथियार व कारतूसों के साथ तीन गिरफ्तार
लव मैरिज के एक वर्ष बाद साथियों के साथ साले से मिलने गये युवक की हत्या के बाद शव पहाड़सर की रोही में मिला
सादुलपुर,। सिंघानी हरियाणा निवासी युवक द्वारा सिवानी की लडक़ी से लव मैरिज करने के प्रकरण में युवक की हत्या कर लाश पहाड़सर गाँव की रोही में फैंकनें के प्रकरण में राजगढ थाना पुलिस नें डीएसटी टीम के सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त सहित दो अन्य अभियुक्तों को अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द दिगंत नें प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंंज बीकानेर के निर्देशानुसार संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ अशोक बुटोलिया, वृताधिकारी राजगढ बृजमोहन असवाल के सुपरविजन में मन थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा मय स्टाफ एवं डीएसटी टीम के प्रभारी जोगेन्द्र सिंह सउनि मय टीम नें राजगढ थाने में दर्ज मामले में मनीष उर्फ दादा उर्फ मुनेश पुत्र हेमकरण जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी सिंघानी पीएस लोहारू जिला भिवानी (हरियाणा) की हत्या के प्रकरण में वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान विकास उर्फ विक्की पुत्र मोहरसिंह मेघवाल उम्र 24 साल निवासी सिवानी (हरियाणा) व सोमवीर पुत्र कुरड़ाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी कांधरण को थान मठुई के पास से मय हथियार व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही राजगढ थाने में दर्ज हत्या के प्रकरण में कालू उर्फ कालिया उर्फ बलजीन्द्र पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 21 साल निवासी वार्ड 04 सिवानी को सिवानी हरियाणा से पहाड़सर के पास मनीष हत्या काण्ड में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास उर्फ विक्की मनीष हत्याकाण्ड एवं तारानगर में दर्ज प्रकरण में मेडिकल स्टोर मालिक से 50 लाख रूपये फिरौती माँगने के मुख्य एवं पांच हजार रूपये के ईनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं विकास उर्फ विक्की के खिलाफ मारपीट, हत्या, आम्र्स एक्ट व मारपीट सहित सिवानी, तारानगर व राजगढ थाने में कुल 09 प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार अभियुक्त कालू उर्फ कालिया उर्फ बलजीन्द्र के विरूद्ध सिवानी व राजगढ में मारपीट, हत्या सहित कुल 3 प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार अभियुक्त सोमवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट सहित बहल, राजगढ आदि थानों में कुल 06 प्रकरण दर्ज हैं। अभियुक्त की धरपकड़ कार्यवाही में कृष्ण कुमार सीआई थानाधिकारी राजगढ, मुकेश कुमार कानि, संदीप कुमार कानि, प्रमोद कुमार कानि व कुलदीप कानि सहित डीएसटी टीम के जोगेन्द्र सिंह सउनि डीएसटी टीम प्रभारी व साईबर सेल के धर्मवीर कानि, सत्यवान कानि व रमाकान्त कानि नें कार्यवाही की। जिला पुलिस अधीक्षक दिंगत आनन्द नें बताया कि प्रकरण में सुनिल कुमार कानि पुलिस थाना राजगढ व रोशनलाल कानि डीएसटी टीम जिला चूरू की विशेष भूमिका रही।
गौरतलब है कि प्रकरण में मृतक के चाचा जयभगवान पुत्र तुलसीराम जाति ब्राहम्ण निवासी सिंघानी पीएस लोहारू जिला भिवानी हरियाणा ने राजगढ थाने में इस आरोप का मामला दर्ज करवाया था कि उसके भाई हेमकरण का लडक़ा मनीष उर्फ मुनेश जो कि 2-3 महिनों से दिल्ली में ट्रान्सपोर्ट का काम करता था, वह नई साल पर गाँव में आया हुआ था। तथा मनीष उर्फ मुनेश ने 10-11 महिने पहले पुजा पुत्री मोहरसिंह निवासी आर्य कॉलोनी के साथ लव मैरिज किया था। तथा 08 जनवरी 2022 को लगभग 10-11 बजे मनीष महेश आसलवास (सुरजगढ राज.) व एक अन्य लडक़े के साथ महेश की कार में सवार होकर अपने साले विकास से मिलने के लिए सिवानी जाने के लिए घर से कहकर गया था। रात में महेश का फोन उसके भाई हेमकरण के फोन पर फोन आया कि उनको झुम्पा के पास में किसी होटल पर बैठाकर चला गया कि आप यहां रूको मैं विकास निवासी सिवानी से मिलने जा रहा हूं, बाद में उसका फोन नहीं मिला। मगर बाद में उन्हें सुचना मिली कि उसके भतीजे मनीष उर्फ मुनेश की लाश पहाड़सर गांव के अण्डर ब्रीज के बांयी तरफ लहुलुहान स्थिति में पड़ी हुई है। आरोप था कि पूर्व में भी विकास पुत्र मोहरसिंह जाति मेघवाल निवासी गाँव सिवानी वार्ड 01 आर्य कॉलोनी ने उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी दी थी तथा उन्हें शक था कि विकास तथा उसके साथियों नें मिलकर उसके भतीजे को जान से मारा है।
Comments
Post a Comment