भारतीय सेना की भर्ती अग्निपथ को लेकर 20 जून को होने वाले आंदोलन के संबंध में उक्त बैठक
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस थाने में 19 जून की शाम को सीएलजी तथा शान्ति समिति की बैठक हुई। भारतीय सेना की भर्ती अग्निपथ को लेकर 20 जून को होने वाले आंदोलन के संबंध में उक्त बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटोलिया की अध्यक्षता में हुई। पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल, थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा सहित समितियों के सदस्य और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि बैठक उपस्थित थे।
इस अवसर पर थानाधिकारी ने कहा कि जो आंदोलन चल रहा है वह नेतृत्व विहीन नजर आ रहा है। इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर युवक नासमझ है जो जोश में गलत हरकत कर बैठते हैं। इसलिए आवश्यकता है कि सभी लोग मिलकर उनको नियंत्रित करने का प्रयास करें ताकि स्थिति सामान्य रह सके। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भी 20 जून को विशेष ध्यान रखें, हालांकि आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है फिर भी यदि भीड़ आए तथा बाजार बंद का आह्वान करें तो व्यापारी संयमित होकर स्थिति को संभाल लें व एकबार दुकानें बंद कर दें। इस पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष पवन मोहता ने कहा कि प्रत्येक आंदोलन में राजगढ़ के व्यापारी सहयोग करते हैं। यहां कभी भी स्थिति को अनियंत्रित नहीं होने दिया है। r
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बुटोलिया ने कहा कि 20 जून को तारानगर में किसान आंदोलन के कारण पड़ाव की घोषणा की गई है, इसलिए तारानगर की ओर जाने वाले वाहन तथा लोग ध्यान रखें। वहां रास्ते जाम होने की आशंका रहेगी।
बैठक में शिक्षक नेता मनोज पूनियां सहित ताज मोहम्मद शेख, अदरिश गहलोत तथा मनीषा शांडिल्य, पार्षद हैदर अली ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में उपस्थित सदस्यों आदि ने कल के आंदोलन को नियंत्रित करने में पुलिस की भूमिका की सराहना की। थानाधिकारी बलोदा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सूझबूझ से स्थिति को संभाले रखा तथा आवश्यक कार्यवाही भी करने से नहीं झिझके।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत पोस्ट या टिप्पणी का पता चलते ही सभी लोग तत्काल पुलिस को अवगत करवा देंगे। पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल ने कहा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कल ऐसे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वैसे ही ऐसी पोस्ट लगाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह अपील भी की कि सभी लोग सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या टिप्पणी से बचें।
Comments
Post a Comment