नवनिर्मित बस स्टेण्ड राजगढ से रोड़वेज, प्राईवेट व लोक परिवहन बसों को संचालन शुरू
नवनिर्मित बस स्टेण्ड राजगढ से रोड़वेज, प्राईवेट व लोक परिवहन बसों को संचालन शुरू
उपखण्ड अधिकारी राजगढ, नगरपालिका राजगढ व प्राईवेट बस ऑपरेटर युनियन की वार्ता के बाद बनी सहमति
आसपास के दुकानदारों नें सभी बसों के एक जगह से संचालन की बनी सहमति पर जताई खुशी
सादुलपुर,। चूरू जिले के नवनिर्मित बस स्टैंड राजगढ से प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर चल रहा विवाद उपखंड अधिकारी राजगढ, नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्राइवेट बस ऑपरेटरों की आपसी वार्ता के बाद बनी सहमति से प्राइवेट बसों का संचालन नवनिर्मित रोड़वेज बस स्टैंड से शुरु हो गया। शुक्रवार सुबह प्राइवेट बस ऑपरेटर सोसायटी अध्यक्ष निहाल सिंह झाझडिय़ा, सचिव कृष्ण कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष नरेश श्योराण, उपाध्यक्ष सुखबीर सहारण, सुमित कस्वा, अनुराग पूनिया, राकेश पूनिया, मुकेश पूनिया, संदीप स्वामी, सुनील गढ़वाल, सुरेंद्र बेनीवाल, कृष्ण कुमार सांगवान, रामस्वरूप जांगिड़, उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, नगर पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत, नियाज गहलोत के मध्य हुई वार्ता के बाद तय किया गया कि नगर पालिका राजगढ़ द्वारा नवनिर्मित बस स्टैंड से रोडवेज बसों के साथ ही राजस्थान लोक परिवहन की बसें एवं अन्य सभी प्राइवेट बसें नियमित रूप से शुक्रवार 13 मई 2022 से संचालित की जाएगी।
इसके लिए नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड पर पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत नें कहा कि प्राइवेट बस यूनियन नवनिर्मित बस स्टैंड के संचालन में सहयोग करें। इसके बाद सभी बसें बस स्टैंड पर चिन्हित कर लगाई गई। जिनका संचालन विधिवत प्रारंभ होने पर सभी नें एक साथ मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी तथा एक दुसरे का मुंह मीठाकर खुशी का इजहार किया गया। इसके बाद नगर पालिका राजगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत एवं प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन राजगढ (चूरू) के अध्यक्ष निहाल सिंह झाझाडिय़ा नें संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी मिलकर बस स्टैंड पर पर्याप्त समुचित सुविधाओं को विकसित करेंगे, साथ ही आपसी सामंजस्य के साथ नियमित रूप से बसों का संचालन करेंगे। बैठक में पार्षद प्रतिनिधि सुलेमान चौहान, सेवानिवृत एएसपी नियाज मोहम्मद, पार्षद प्रतिनिधि भानीराम पूनियां, राकेश पूनियां, अनुराग पूनियां, नरेश श्योराण लाखलाण, पार्षद गोरधन नाई, हरद्वारीलाल मीणा, रशीद, हैदर अली, सुलेमान चौहान, पार्षद जहीर अहमद सहित प्राईवेट बस ऑपरेटर सोसायटी राजगढ (चूरू) के पदाधिकारीगण, पालिका कार्मिक व कार्यकर्तागण उपस्थित थे। बस स्टेण्ड राजगढ के व्यापारी व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष धमेन्द्र महला, आमीन बिसायती, सलाउदीन भाटी, पवन नाई, सुशील नाई, अनिल कोठारी, विक्रम सहारण, राजेश योगी, निसार खां, होशियार सिंह प्रजापत, लक्की आदि नें सभी बसों का संचालन नवनिर्मित बस स्टेण्ड राजगढ से होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पूर्व में उनका व्यापार काफी प्रभावित था, मगर अब व्यापार में लाभ मिलने के साथ-साथ यात्रियों को पूर्व में होने वाली परेशानी भी दुर होगी।
Comments
Post a Comment