सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा तोहफा
राजगढ़ सादुलपुर के चुनिंदा परिवारों के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस तथा अध्ययन सामग्री इस बार भी उपलब्ध करवाए जानी है।
इसके लिए में मेरे पास दो सेवाभावी सज्जनों द्वारा 5-5 ड्रेस के दिए जाने की भावना भी व्यक्त की हुई है।
उसी संबंध में आप सभी को जानकारी दे रहा हूं कि अपने सेवा मिशन के अंतर्गत सरकारी शालाओं के छात्र छात्राओं को ही स्कूल ड्रेस व अध्ययन सामग्री (नोटबुक रजिस्टर आदि) दिए जाने की व्यवस्था की जाती है। हालांकि निजी शालाओं में पढ़ने वाले कुछ एक चुनिंदा विद्यार्थियों को भी सहयोग किया जाता है, मगर उनकी संख्या 5 या इससे भी कम होती है औऱ वह बेटियां ही होती है। वह भी इसलिए सहयोग किया जाता है कि ऐसी छात्राओं का विशेष मजबूरी/परिस्थितियों में निजी स्कूल में एडमिशन करवाया जाता है। उनको फीस आदि का भी कुछ सहयोग किया जाता है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा ड्रेस कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की हुई है। हालांकि वह घोषणा अभी तक क्रियान्वित नहीं हो पाई है तथा सरकार ने जो घोषणा कर रखी है उस हिसाब से 600-00 रुपए में दो ड्रेस दी जानी है। 600-00 रुपए में यदि दो ड्रेस दी जाती है तो वह कपड़ा पॉलिस्टर या टेक्सो टाइप का होगा। ऐसा कपड़ा छात्र छात्राओं के लिए तकलीफ दायक होगा क्योंकि ऐसा कपड़ा ना पसीना सोखता सकता है और ना ही उसमें हवा लग पाती है। फिर भी सरकार की अपनी व्यवस्था है, इसलिए अभी इंतजार कर रहे हैं कि सरकारी व्यवस्था किस प्रकार से की जाती है। यह भी सुनने में आ रहा है कि सरकार/शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी या उसके अभिभावक के खाते में 600-600 रुपए डलवाए जाएंगे। इसलिए एकबार कुछ इन्तजार किया जा रहा है व उसके बाद चुनिंदा छात्र छात्राओं को ड्रेस तथा जूते भी दिलवाए जाएंगे।
वैसे सरकार आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ही नि:शुल्क ड्रेस उपलब्ध करवाएगी, इसलिए इससे ऊपर की कक्षाओं के कुछ छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से ड्रेस दिलवाई जानी है, मगर जब तक सरकार के स्पष्ट आदेश नहीं आ जाते हैं तब तक ड्रेस नहीं दिलवाई जा सकती। अधिकृत आदेश/सर्कुलर का इंतजार किया जा रहा है।
यहां के ड्रेस विक्रेताओं/निर्माताओं से पता किया गया है, बाजार में अच्छे स्तर की यानि कॉटन मिक्स कपड़े की ड्रेस तकरीबन 600-00 में बाजार में उपलब्ध है। हालांकि टैक्सों/पॉलीस्टर के कपड़े की ड्रेस सस्ती मिल सकती है, मगर वैसी ड्रेस दिलवाने के स्थान पर कम मात्रा में ही सही, अच्छी ड्रेस ही दिलवाई जाएगी, जिससे विद्यार्थी गर्मी, ठंडक में आराम महसूस कर सकें। ऐसे ही स्कूल ड्रेस के अनुसार जूते भी दिलवाए जाएंगे, मीडियम स्तर के बूट की कीमत करीब 200-225 पड़ेगी।
सेवा सहयोग भावना रखने वाले सज्जनों को अवगत रहे कि जब भी ड्रेस आदि की व्यवस्था करवाई जाएगी, तब आपको अवगत करवा दिया जाएगा और आपकी भावना के अनुसार सहयोग उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment