Posts

ईनामी सहित हथियार व कारतूसों के साथ तीन गिरफ्तार

Image
लव मैरिज के एक वर्ष बाद साथियों के साथ साले से मिलने गये युवक की हत्या के बाद शव पहाड़सर की रोही में मिला सादुलपुर,। सिंघानी हरियाणा निवासी युवक द्वारा सिवानी की लडक़ी से लव मैरिज करने के प्रकरण में युवक की हत्या कर लाश पहाड़सर गाँव की रोही में फैंकनें के प्रकरण में राजगढ थाना पुलिस नें डीएसटी टीम के सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त सहित दो अन्य अभियुक्तों को अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द दिगंत नें प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंंज बीकानेर के निर्देशानुसार संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ अशोक बुटोलिया, वृताधिकारी राजगढ बृजमोहन असवाल के सुपरविजन में मन थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा मय स्टाफ एवं डीएसटी टीम के प्रभारी जोगेन्द्र सिंह सउनि मय टीम नें राजगढ थाने में दर्ज मामले में मनीष उर्फ दादा उर्फ मुनेश पुत्र हेमकरण जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी सिंघानी पीएस लोहारू जिला भिवानी (हरियाणा) की हत्या के प्रकरण में वांछि...

वांटेड को गिरफ्तार किया

Image
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस ने हत्या प्रकरण में लिप्त 5 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त सहित कुल तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद हुए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने 27 मई की शाम को राजगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया  कि बीकानेर रेंज में संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। उसी अभियान के अंतर्गत राजगढ़ के थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा एवं डीएसटी टीम के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मय टीम के कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ विक्की मेघवाल पर इनाम घोषित किया हुआ है। पहाड़सर के पास हुए मनीष हत्याकांड के अलावा तारानगर में मेडिकल स्टोर के मालिक से 50 लाख रुपए फिरौती मांगने का मुख्य अभियुक्त है। इसके साथी सोमवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके साथ ही वांछित मुलजिम कालू उर्फ कालिया उर्फ बलजिंदर को हरियाणा के सिवानी कस्बे से गिरफ्तार कर ले आया गया है। विकास उर्फ विक्की के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न था...

चूरू जिला प्रभारी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित

Image
चूरू जिला प्रभारी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित  सादुलपुर, आम आदमी पार्टी के चूरू जिला प्रभारी रामस्वरूप स्वामी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मांगेराम पूनिया वरिष्ठ आम आदमी पार्टी, सतीश पूनिया, युवा नेता तेजपाल पूनिया एडवोकेट, बार संघ उपाध्यक्ष एडवोकेट रामसिंह बेरवाल, निसार खान, असलम चौहान, जाकिर हुसैन, वासुदेव लुहारी वाला, राधेश्याम प्रजापत, होशियार सिंह, सोनू जांगिड़ आदि शामिल रहे। वहीं आगामी दिनों में सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में चार भागों में बांट कर मीटिंग का आयोजन का निर्णय लिया गया, जिसमें चाँदगोठी, सिद्धमुख, साँखु व सादुलपुर शहर मण्डल के कार्यकर्ताओं की मीटिंग 30 मई 2022 से पूर्व आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं मांगेराम पूनियां से पार्टी के प्रदेश संगठन का अविलम्ब गठन करने का निर्णय लिया गया ताकि पार्टी की रिति नीति को बुथ लेवल से प्रदेश स्तर पर प्रसारित किया जा सके। 

नवनिर्मित बस स्टेण्ड राजगढ से रोड़वेज, प्राईवेट व लोक परिवहन बसों को संचालन शुरू

Image
नवनिर्मित बस स्टेण्ड राजगढ से रोड़वेज, प्राईवेट व लोक परिवहन बसों को संचालन शुरू  उपखण्ड अधिकारी राजगढ, नगरपालिका राजगढ व प्राईवेट बस ऑपरेटर युनियन की वार्ता के बाद बनी सहमति  आसपास के दुकानदारों नें सभी बसों के एक जगह से संचालन की बनी सहमति पर जताई खुशी  सादुलपुर,। चूरू जिले के नवनिर्मित बस स्टैंड राजगढ से प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर चल रहा विवाद उपखंड अधिकारी राजगढ, नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्राइवेट बस ऑपरेटरों की आपसी वार्ता के बाद बनी सहमति से प्राइवेट बसों का संचालन नवनिर्मित रोड़वेज बस स्टैंड से शुरु हो गया। शुक्रवार सुबह प्राइवेट बस ऑपरेटर सोसायटी अध्यक्ष निहाल सिंह झाझडिय़ा, सचिव कृष्ण कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष नरेश श्योराण, उपाध्यक्ष सुखबीर सहारण, सुमित कस्वा, अनुराग पूनिया, राकेश पूनिया, मुकेश पूनिया, संदीप स्वामी, सुनील गढ़वाल, सुरेंद्र बेनीवाल, कृष्ण कुमार सांगवान, रामस्वरूप जांगिड़, उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, नगर पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत, नियाज गहलोत के मध्य हुई वार्ता के बाद तय किया गया कि नगर पालिका राजगढ़ द्वारा नवनिर्मित बस स्टैंड से रोडवेज...

स्कार्पियों लूटकर भागे 6 बदमाशो मे से 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद

Image
स्कार्पियों लूटकर भागे 6 बदमाशो मे से 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। हमीरवास थाने हरपालु ताल के शिव शक्ति ईंट भट्टा पर कनपटी पर पिस्तौल लगाकर हथियारों के बल पर स्कार्पियों गाड़ी लूटकर भागे 06 बदमाशों में से 4 बदमाशों 5 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 जीन्दा कारतूस व 7 खाली मैगजीन सहित गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू दिगंत आनन्द  नें प्रेस कान्फ्रेस आयोजित कर बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र जयवीर जाति जाट निवासी बींजावास थाना हमीरवास नें प्रकरण में आरोप लगाया था कि उसकी स्कार्पियों गाड़ी आरजे 18 यूबी 5318 को कुल 06 व्यक्ति हथियार कनपटी पर रखकर लूट कर ले गये, जो बहल की तरफ गये हैं। जिस पर मन थानाधिकारी विकास कुमार जांगिड़ मय जाब्ता के रवाना होकर बहल की ओर गये। लूटी गई स्कार्पियों व आरोपियों की तलाश व मुखबीर से सूचना प्राप्त करते हुए गाँव शुरपूरा में पहुँचे तो थाने से पूर्व से रवाना शुदा राजकुमार एचसी मय जाब्ता के उपस्थित मिला। जहां पर सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग का अवलोकन किया गया तो लूटी...

नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक

Image
नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन समारोह पूर्वक  सादुलपुर - नवनिर्मित जाट भवन का उद्घाटन 10 मई 2022 मंगलवार सुबह 10.15 बजे आयोजित कार्यक्रम में रणवीर सिंह झाझडिया देवीपुरा की अध्यक्षता एवं राकेश पूनियां सुलखनिया के विशिष्ट आतिथ्य में सगंरिया के महंत माधवदास उदासीन के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें राजगढ़ तहसील के समस्त गाँवों के जाट समाज के सदस्य गणों ने भागीदारी निभाई। धमेन्द्र महला नें बताया कि उदघाटन समारोह में जाट कीर्ति संस्थान इकाई तारानगर, जाट कीर्ति संस्थान इकाई चूरू के सदस्यों सहित जाट समाज के लोगों नें बढ-चढकर सहयोग में हिस्सा लिया। वहीं महंत माधवास उदासीन नें नवनिर्मित जाट भवन का उदघाटन करते हुए शिक्षा पर बल देते हुए अपने-अपने बालक-बालिकाओं को शिक्षा दिलवाने के साथ-साथ समाज के वंचित लोगों को शिक्षा के प्रति जागृत करने की अपील की। वहीं कार्यक्रम में प्रोफेसर डीसी सहारण नें समाज में व्याप्त बुराईयों पर विस्तृत चर्चा की। इसी दौरान रणवीर झाझडिय़ा नें 10 एसी, राजेश चाहर ढाणी भाकरां नें 4 एसी, गुलपुरा सरपंच जयसिंह पूनियां नें 2 एसी व दो गीजर, संदीप कस्वा ...

जांगिड़ नें वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स-2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर बढाया देश व प्रदेश का गौरव

Image
जांगिड़ नें वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स-2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर बढाया देश व प्रदेश का गौरव   राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव थिरपाली बडी के एथलेटिक्स अर्जुन सिंह जांगिड़ को बहुत-बहुत बधाइयां व उज्जवलतम भविष्य के लिए असीम मंगलकामनाएं...  जिन्होंने 7 मई को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है। पैरा ओलंपिक में तीन बार हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया के बाद अर्जुन सिंह ने कीर्तिमान की यह छलांग लगाई है। राजगढ़ के अधिवक्ता विक्रम पाल जांगिड़ से इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार चूरू जिला उद्योग विभाग में सेवारत अर्जुन सिंह ने जसोलो (इटली) में चल रही पैरा ओलम्पिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है। थिरपाली बड़ी निवासी श्रीमती राजबाला राजूराम जांगिड़ के पुत्र अर्जुन सिंह पूर्व में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर समय-समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। उनकी प्रतिभा के आधार पर ही उन...