ईनामी सहित हथियार व कारतूसों के साथ तीन गिरफ्तार

लव मैरिज के एक वर्ष बाद साथियों के साथ साले से मिलने गये युवक की हत्या के बाद शव पहाड़सर की रोही में मिला सादुलपुर,। सिंघानी हरियाणा निवासी युवक द्वारा सिवानी की लडक़ी से लव मैरिज करने के प्रकरण में युवक की हत्या कर लाश पहाड़सर गाँव की रोही में फैंकनें के प्रकरण में राजगढ थाना पुलिस नें डीएसटी टीम के सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त सहित दो अन्य अभियुक्तों को अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द दिगंत नें प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंंज बीकानेर के निर्देशानुसार संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ अशोक बुटोलिया, वृताधिकारी राजगढ बृजमोहन असवाल के सुपरविजन में मन थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा मय स्टाफ एवं डीएसटी टीम के प्रभारी जोगेन्द्र सिंह सउनि मय टीम नें राजगढ थाने में दर्ज मामले में मनीष उर्फ दादा उर्फ मुनेश पुत्र हेमकरण जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी सिंघानी पीएस लोहारू जिला भिवानी (हरियाणा) की हत्या के प्रकरण में वांछि...